Online internet paisa kamane ke bare me 5 galat बाते

Internet Se paise kamane ke bare me 5 Galat bate

इंटरनेट से पैसा कमाने के बारे 5 गलत बाते जो हर कोई use करता है ऐसा क्यों करते है आज का टॉपिक इसी से related है इंटरनेट से आज के टाइम मे काफ़ी लोग रोज $1000+ से ज्यादा पैसा कमा रहे है लेकिन क्या  इन्होने 1-2 days मे ही Online पैसा कमाने मे सफलता प्राप्त कर लिया जी नहीं इंटरनेट से पैसा कमाने के लिए सबसे बड़ी बात खुद पर सयम ( धर्य ) होना जरुरी है

बहुत से ऐसे लोग है जो सोचते है की इंटरनेट पे आज ही वर्क शुरू किया और आज ही उन्हें पैसा भी मिलना शुरू हो जाए भाई ऐसा तो आप कही job करने जाते है तो वहाँ भी नहीं होता है वहाँ भी आप 30- days तक वर्क करते है तब आपको पैसे मिलते है तो फिर Online Job मे कैसे सोच लिया की एक ही दिन मे आप सफलता प्राप्त कर सकते है मै ये नहीं कह रहा की online पैसा नहीं कमाया जा सकता Online पैसा कमाया जा सकता है और इसके बहुत से तरीके भी है


MythemeShop Affiliate marketing join kaise kare

But जो लोग एक ही दिन मे सफलता की सीढ़ी चढ़ना चाहते है और उन्हें इसमें सफलता नहीं मिलती है वो ही ऐसे खबर फैलाते है की इंटरनेट से पैसा नहीं कमाया जा सकता ये सब बकवास है मै कहना चाहूंगा की सच मे आपको Online वर्क मे सफलता पाना है तो ऐसे लोगो से दूर रहे
इंटरनेट Se पैसा कमाने के बारे मे कौन सी वो 5 बाते है जो आपको online पैसे कमाने के Se रोकता है

इंटरनेट Se पैसा कमाने के बारे 5 गलत बाते

1. Short time big income

जी हां मैंने पहले ही ऊपर बताया है की लोग जल्दी –  से – जल्दी कम समय मे ज्यादा पैसा कमाना चाहते है मै ये नहीं कह रहा की आप online पैसे कमाने के लिए 1 year – या फिर इससे ज्यादा समय दे Online InCome करने के लिए कम – से – कम 6 month तो लगेंगे क्योंकि आज के समय मे हर जगह कम्पटीटर है ऐसे मे आपको उनसे कुछ अच्छा करना है इसके लिए कुछ टाइम तो लगेगा सफलता प्राप्त करने मे एक बार ज़ब सफलता हाथ लग गई तो फिर आप अपना कर्रिएर Online बिज़नेस जॉब मे बना सकते है अगर आप ऑनलाइन वर्क मे अपना समय देना नहीं चाहते और जल्दी पैसा कमाना चाहते है तो ऑनलइन पैसा कमाने के बारे मे आप सोचना ही छोड़ दे तो आपके लिए better रहेगा

Student padhai ke Sath job kare Online

2. Education Problem

बहुत से लोग कहते है की ऑनलाइन वर्क के लिए ये degree to wo degree होना जरुरी है ये बात बिलकुल गलत है अगर ये बात आपसे कोई कहता है तो आप उनसे बच्च के रहिए लेकिन हां ऑनलाइन वर्क करने के लिए आपको हिन्दी और english language आना चाहिए + कंप्यूटर का नॉलेज होना जरुरी है सीधे शब्दो मे कहे तो ऑनलाइन वर्क मे degree नहीं knowledge काबिलियत होना जरुरी है

3. Online work Me Expert hona jaruri hai

इंटरनेट आज के टाइम मे इंसान के लिए कितना इम्पोर्टेन्ट है ये आपको बताने की जरुरत नहीं है Online आप जो work शुरू करने जा रहे है जरुरी की आप उसमे Expert हो आप शुरुआत मे Work की basic नॉलेज की जानकारी रखते है आपके लिए यही काफ़ी है आगे की जानकारी के लिए इंटरनेट तो है ही इसलिए अगर आप online Work करना चाहते है तो बिलकुल कर सकते है उसमे आपको expert होने की जरूरत नहीं है और वैसे भी – ज़ब आप work करने लग जायेंगे तो धीरे – धीरे आप काफ़ी कुछ सीखने भी लग जायेंगे

4. online job time


freelancing join karke ghar baithe job kare

Online work मे कैसा time की बात आती है online work मे अगर आप पार्ट टाइम वर्क करना चाहते है आप Student है तो आप वर्क ke लिए 1 -2 घंटे तो अपना निकाल ही सकते है वो टाइम सुबह हो शाम या फिर नाईट online job करने के लिए आपको Fix टाइम की बिलकुल भी जरुरत नहीं है हां अगर आप freelancer fiver पे वर्क करते है तो आपको टाइम fix करना होगा क्योंकि वहाँ आप क्लाइंट के लिए वर्क करते है अगर online वर्क की बात करें तो पार्ट टाइम वर्क के लिए आपको टाइम fix करने की जरुरत नहीं है आप ज़ब फ्री हो तब कर सकते है

5. Fast income,  fast popular

जैसा की मै पहले ही ऊपर बता चूका हूं की बहुत से लोग आज ही वर्क शुरू किया और आज ही उन्हें सफलता मिल जाए ऐसा सोचते है ऑनलाइन वर्क मे जल्दबाज़ी करके आप सफलता प्राप्त नहीं कर सकते ऑनलाइन वर्क मे आपको 6 – month या फिर ये कहु की 1- 2 year भी लग सकती है मै ये नहीं कह रहा हूं की आप ऑनलाइन वर्क मे सफल नहीं हो सकते मेहनत करेंगे तो सफल जरूर होंगे वर्क चाहे वो ऑनलाइन हो या offline शुरुआत मे थोड़ा संघर्ष तो करना ही पड़ता है

Mobile Se paisa kaise kamaye

Last & final ; friends अगर आपको ऑनलाइन वर्क मे सफलता पाना है तो आपमें धर्य होना बहुत जरुरी है और साथ ही hard work भी करना होगा तभी आप सफलता प्राप्त कर सकते है अगर आप सच मे इंटरनेट से पैसा कमाना चाहते है Fast word को अपनी mind की डिक्शनरी से delete कर दे क्योंकि fastly word का जिसने इस्तेमाल किया है शायद ही वो सफलता हुआ हो खास कर ऑनलाइन work मे

उम्मीद करता हूं आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया ऑनलाइन इनकम से related किसी भी प्रकार के सवाल & जवाब हो तो नीचे कमेंट बॉक्स मे जरूर लिखें and पोस्ट पसंद आये तो Social media मे जरूर Share करें

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.