New Mobile Usability Issues Detected on your Site ? In hindi

New Mobile Usability Issues Detected on your site ? Text too small to read, Clickable elements too Close together, Content wider than screen यदि ये issue आपके Google Search Console dashboard मे Show हो रहा है तो घबराइए मत, इसे बहुत से आसानी से फिक्स किया जा सकता है कैसे फिक्स किया जा सकता है पहले ये जान लेते है की Text too small to read Clickable elements too Close together और Content wider than screen Error है क्या क्योंकि ये कॉमन एरर है जो Google Search Console मे आता रहता है ?

Mobile Usability Text too small to read Error क्या है

ये Error Mobile Usability Section मे आता है एक एरर के कारण कई सारे एरर Show hote है और क्योंकि आज के समय मे लगभग ब्लॉग पर 70% ट्रैफिक मोबाइल से ही आता है तो ऐसे ब्लॉग मोबाइल फ्रेंडली होना जरुरी है

Text too Small to Read, Clickable elements too Close together, Content wider than screen

1.Text too Small to Read – basically ये Error पोस्ट मे Short – Short पैराग्राफ यूज़ करने से आता है या फिर बहुत ज्यादा टेक्स्ट का फॉण्ट साइज छोटा होता है तो आता है हालांकि ज्यादातर पैराग्राफ Small होने से ही Text too small to read का Error आता है हालांकि ये एरर आने के और भी कई reason हो सकते है

2. Clickable elements too Close together – क्योंकि ज्यादातर ब्लॉग पर मोबाइल से ही विजिटर विजिट करते है ऐसे मे ब्लॉग मे जो लिंक ( internal लिंक ) होते है वो मध्यम होना चाहिए ताकि यूजर Finger से Easily tap करके नए पोस्ट/पेज को खोल सके विजिट कर सके

3. Content wider than screen – कई बार ऐसा होता है की साइट मे कोडिंग की वजह से या फिर Large Size image Use करने से साइट width लेफ्ट/राइट साइड मे बढ़ जाता है जिससे पोस्ट पोस्ट पढ़ने के लिए स्क्रॉल करना पड़ता है इसी को Google Content Wider than Screen कहता है और इसी कारण से ये एरर आता है

इस एरर से बचने के लिए जरुरी है की यदि कोडिंग की नॉलेज ना हो तो theme edit ना करें यदि कोई कोड ऐड करना है तो प्लगइन की मदद से कोड ऐड कर सकते है इसके अलावा ब्लॉग मे correct Size image use करना चाहिए जिससे इमेज पोस्ट मे फिट बैठे ताकि यूजर को ज्यादा स्क्रॉल करने की जरुरत ना पड़े

Read also; Google My Business Me website,Company Location kaise add kare

Text too Small to Read, Clickable elements too Close together, Content wider than screen Error Fix kaise kare

New Mobile Usability Issues Detected on your Site ? इस एरर को फिक्स करने के लिए कुछ स्टेप्स को देख सकते है

Step.1 Search Console मे जाए वहाँ यदि एक से अधिक डोमिन है तो उस डोमिन को सेलेक्ट करें जिससे एरर है

Step. 2 अब आप गूगल सर्च कंसोल के डैशबोर्ड मे आ जायेंगे यहाँ Overview पर क्लिक करें आपके सामने पूरा परफॉरमेंस Coverage show होने लगेगा नीचे ही Emhencements दिखेगा उसके नीचे कई ऑप्शन होंगे उसमे से जिस सेक्शन मे एरर दिखाई दे उस पर क्लिक करें

new-mobile-usability-issues-detected-on-your-site

Step. 3 क्लिक करते ही Text too Small to Read, Clickable elements too Close together, Content wider than screen Show होने लगेंगे उनमे से पहले जिसका भी एरर फिक्स करना चाहते है उसपर क्लिक करें

Step. 4 क्लिक करते ही आपके सामने उन सभी पोस्ट के लिंक आ जायेंगे जिनमे एरर होगा फिर एक – एक करके एरर फिक्स करें

new-mobile-usability-issues-detected-on-your-site--in-hindi

New Mobile Usability Issues Detected on your Site ?

  1. Text too Small to Read – यदि इस सेक्शन मे एरर आए तो आप पोस्ट मे चेक करे की पोस्ट का जो पैराग्राफ है वो ज्यादा छोटा तो नहीं है यदि है तो उसे Minimize करें और मध्यम बनाए इसके अलावा यदि ब्लॉग का फॉण्ट साइज 16px से कम है तो कम – से – कम उसे 16px करें आप इससे ज्यादा भी रख सकते है

2. Clickable elements too Close together – पोस्ट मे ज़ब किसी दूसरे पोस्ट ( internal linking ) का लिंक डाले तो उसे बहुत छोटा ना डाले उसे थोड़ा बड़ा रखे जिससे लिंक रीडर्स के नजदीक हो जिससे उसे उस लिंक पर क्लिक करने के लिए ब्लॉग को Zoom ना करना पड़े

3. Content wider than screen – पोस्ट मे जो भी इमेज डाले सही पिक्सेल का डाले जिससे साइट को ज्यादा स्क्रॉल करने की जरुरत ना पड़े, मतलब की कई बार आपने देखा होगा की किसी साइट पर आपने विजिट किया तो उसके कुछ पोस्ट सही लाइन मे होते है और कुछ Right/ left साइड मे होते है जिसे स्क्रॉल करके पढ़ना पड़ता है इसलिए जरुरी है Correct size का इमेज यूज़ करना

इस तरह से New Mobile Usability Issues Detected on your Site? Text too Small to Read, Clickable elements too Close together, Content wider than screen Error को Easily fix कर सकते है

Google Search Console मे होने वाले किसी भी प्रकार के एरर हो तो आप हमें बताए हम उसे फिक्स कैसे करें के बारे मे बताने की कोशिश करेंगे पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल हो तो आप हमें बता सकते है यदि आपको लगे की वास्तव मे ये पोस्ट उपयोगी है तो इसे सोशल साइट्स पर जरुर शेयर करें

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.