Pdf Download kaha Se kaise kare, eBook download kare in hindi

PDF Download kaise kare Ebook download kaise kare Book download kaise kare

हैलो दोस्तों इस पोस्ट मे हम बताने जा रहे है Pdf Download kaise or kaha kare के बारे मे अगर आप नहीं जानते की कैसे और कहाँ सें अपनी पसंद का PDF download kare तो फिर इस पोस्ट को शुरू सें लेकर अंत तक पढ़े इसमें हमने बताया है Pdf kaha Se or kaise Download kare

आप eBook के बारे मे जानते है तो ठीक है लेकिन अगर नहीं जानते है तो हम इस पोस्ट मे बता रहे है जिससे आप जान सके की Pdf होता क्या है और डाउनलोड कैसे और कहाँ से कर सकते है

बहुत से लोगो को कहानी, कविता नॉवेल पढ़ने का शौक होता है इसके लिए वो इंटरनेट पर उपलब्ध वेबसाइट विजिट करते है लेकिन उन्हें वहाँ सही जानकारी नहीं मिल पाता है क्योंकि वहाँ उपलब्ध जानकारी Ebook pdf मे नहीं होती,

आज के बढ़ते इंटरनेट की उपयोगीता के कारण लोग स्मार्टफोन लैपटॉप कंप्यूटर मे ही पढ़ना भी पसंद करते है इसके लिए उनके पास Book उपलब्ध होता है PDF eBook के रूप मे

अगर आप Novel Education Story Poem PDf मे पढ़ना चाहते है तो इसके लिए हमने 5 ऐसे चुनिंदा वेबसाइट की लिस्ट बनाया है जहाँ से मुफ्त मे eBook डाउनलोड कर सकते है और उसे कही भी पढ़ सकते है ऑफलाइन,

ये भी पढ़े..
सफल लेखक बनने से पहले ये 6 सवाल खुद से जरुर पूछे..
ऑनलाइन एग्जाम की तैयारी के लिए मोस्ट useful android Application
4. मोबाइल मे हिन्दी टाइपिंग कैसे करें

एक और बात यहाँ पर मैंने ऐसे 5 साइट्स के बारे मे बताया है जहाँ से आप pdf डाउनलोड कर सकते है अगर आप हिन्दी मे सभी pdf डाउनलोड करना चाहते है तो ये सभी साइट्स आपके लिए सोने पे सुहागा साबित हो सकता है क्योंकि ये सभी साइट्स पर उपलब्ध ebook, pdf Free me aap download kar sakte hai अगर आप सभी तरह के PDf एक ही जगह से डाउनलोड करना चाहते है तो फिर ये पोस्ट को पूरा पढ़े तभी आप जान पाएंगे की की कौन – सी साइट मे क्या खूबी है चलिए जानते है की कहाँ से और कैसे eBook Download kar sakte hai

Pdf Download kaha se kare Site list

1.epustakalay

आप इस वेबसाइट से सभी तरह के Hindi Book download कर सकते है जैसे की इतिहास के पुस्तक, धार्मिक पुस्तक, राजनितिक पुस्तक मराठी पुस्तक, संस्कृत पुस्तक, उपन्यास,आदि डाउनलोड कर सकते है इतना ही नहीं आप किसी भी केटेगरी के बुक को इस साइट से डाउनलोड कर सकते है खास बात ये है की अगर आप एक लेखक है और आप भी कोई पुस्तक लिख चुके है और उसे लोगो के बिच लाना चाहते है तो इस साइट के जरिए अपने पुस्तक को पब्लिश कर सकते है

अगर इस साइट पर उपलब्ध बुक की केटेगरी की बात किया जाए तो निम्न केटेगरी की पुस्तक उपलब्ध है साहित्य, बाल पुस्तक, धार्मिक पुस्तक, पौराणिक, गजल शायरी, कविता विज्ञान कहानी, लोककथा, ऐतिहासिक कथा अर्थशास्त्र, राजनीतिशास्त्र, स्वास्थ्य, आयर्वेदिक, मनोविज्ञान मतलब की सभी केटेगरी की पुस्तक यहाँ उपलब्ध है

कितने भाषा मे उपलब्ध है

तीन भाषा मे पुस्तक उपलब्ध है

  1. हिंदी
  2. उर्दू
  3. संस्कृत

मतलब की अगर आप एक बेस्ट ebook डाउनलोड करने वाली वेबसाइट की खोज मे है तो इस वेबसाइट पर आपकी खोज पूरी होती है

2. HindiSahitay

जैसा की नाम से ही पता चल रहा है की इस साइट पर आपको अनेक प्रकार के साहित्य पढ़ने को मिलते है पीडीऍफ़ के रूप मे इतना ही नहीं यहाँ पर आप अपनी पसंद के अनुसार Ebook के लिए आग्रह भी कर सकते है

इस साइट पर मुख्य रूप से आपको Hindi biography, लेखक परिचय, निबंध, और भी पढ़ने को मिलते है खास बात ये है की अगर आप हिंदी विषय गहराई से जानना चाहते है तो फिर Hindisahity वेबसाइट एक परफेक्ट choice हो सकती है

यहाँ पर आपको सिर्फ और सिर्फ हिन्दी भाषा की पुस्तक ही ebook के रूप मे मिलेंगे सभी साइट की तरह यहाँ भी हमेसा ही नई – नई जानकारी रोजाना डाला जाता है मुझे नहीं लगता की ऐसी साइट हिन्दी प्रेमी को नजरअंदाज करना चाहिए क्योंकि जितना आप एक किताब मे पढ़ेंगे उतना ही आप pdf मे पढ़ेंगे तो फिर क्यों इसे नजरअंदाज करें

3. 44books

ये भी साइट साहित्यहिंदी जैसी ही है यहाँ पर भी लगभग सभी केटेगरी की पुस्तके उपलब्ध है धार्मिक, उपन्यास, जीवनी, ज्योतिष, N.C.E.R.T की किताबें इतिहास, भूगोल, तंत्र मंत्र और भी बहुत से केटेगरी की किताबें eBook मे उपलब्ध है इतना ही नहीं अगर आप चाहे तो इस साइट से लेखक के नाम से भी उनकी पुस्तक डाउनलोड कर सकते है

इस साइट पर आपको सभी तरह के पीडीएफ मिल जायेंगे और वो भी इंडिया की मातृभाषा हिन्दी मे मतलब की ये साइट भी आपके लिए अत्यंत उपयोगी है

4. Pdfbooks.ourhindi

अगर आप अमेजिंग – अमेजिंग कहानियाँ कविताएं, रामायण, के बारे मे पढ़ना और ऑडियो सुनना पसंद करते है तो फिर ये साइट आपकी पसंदीदा साइट बन सकती है

क्योंकि यहाँ पर आपको बहुत ही रोचक कहानी की ebook मिलती है अगर आप कोई पसंदीदा किताब की ebook खोज रहे है तो यहाँ आपको मिल जायेगा हालांकि आपको उसके लिए पुस्तक का मूल्य चुकाना होगा

इस साइट पर आपको योग, शिक्षा, प्यार आदि से जुड़ी पीडीएफ उपलब्ध है लगभग सभी केटेगरी की बुक की पीडीएफ उपलब्ध है इस साइट पर अगर आप कुछ नया जानना चाहते है तो इस साइट को जरुर विजिट करें

5. Hindi.Martubharti

अगर आप उपन्यास ज्यादा पढ़ते है या फिर पढ़ने का शौक है तो फिर ये वेबसाइट परफेक्ट हो सकती है इस साइट पर आपको 8 भाषा मे इस साइट पर उपलब्ध कंटेंट पढ़ने को मिल जायेंगे इस साइट को All in one कहे तो गलत नहीं होगा

यहाँ पर आपको फ़िल्म रिव्यु की किताब भी पीडीएफ मे उपलब्ध है इसके अलावा और भी बहुत कुछ है जिसे आप तभी जान पाएंगे जब आप उसपर विजिट कर पाएंगे

आखिरी एवं लास्ट बात : अगर आप हिन्दी प्रेमी है तो फिर इस साइट को एक बार विजिट करने के बाद इसे खुद – व – खुद बुकमार्क कर लेंगे

उम्मीद है आपको हमारा ये पोस्ट eBook Download kaha Se kare, Pdf download kaha se kare पोस्ट पसंद आया पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल शिकायत हो तो आप हमें कमेंट के जरिए या फिर कॉन्टेक्ट फॉर्म के जरिए बता सकते है

पोस्ट पसंद आए तो फीडबैक देना ना भूले आपको लगे की ये पोस्ट उपयोगी है तो इसे सोशल साइट्स पर जरुर शेयर करें

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

4 thoughts on “Pdf Download kaha Se kaise kare, eBook download kare in hindi”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.