Privacy policy page kaise Banaye – पूरी जानकारी हिंदी मे

Privacy policy Page Blog website ke liye kaise banaye

Privacy policy page kya hai?

Privacy policy page kisi bhi blog website का इम्पोर्टेन्ट pages है जिसमे विजिटर को ये बताया जाता है की इस ब्लॉग पर कौन Se प्रोग्राम का ऐड दिखाया जाता है क्या ये Site Cookie Use करती है क्या ये Site Visitor की deatil Bhi track करती है अगर हा तो फिर किस प्रकार की deatils Track करती है क्या ये Site Visitor की जानकारी भी Save करती है Etc.. ये सभी जानकारी एक privacy policy page मे होते है

Privacy policy page kyo banana जरुरी hai? 

अगर आप अपने website Se इनकम करना चाहते है तो इसके Liye आपको अपने ब्लॉग पर Advertise ( विज्ञापन ) लगाने होते है और अभी पुरे World मे Famous है Adsense Program जिसके नियम / व शर्ते  काफ़ी सख्त है इसलिए अपने ब्लॉग मे Adsense Verify करवाने Se पहले Privacy policy page जरूर बना कर ब्लॉग मे add कर ले

privacy policy page ब्लॉग मे नहीं होगा और आपने adsense ke liye apply कर दिया है तो निः संदेह आपका adsense approved नहीं होगा आपकी जानकारी के लिए बता दूं की Adsense ही क्यों आप कोई भी advertise प्रोगाम का का Approvel तब तक नहीं ले सकते ज़ब तक आपके ब्लॉग मे इम्पोर्टेन्ट pages नहीं होंगे

इसलिए फ्रेंड्स आप अगर New Blogger है तो आप पहले ब्लॉग्गिंग की basic जानकारी ले ले फिर blogging करने की शुरुआत करें आधे – अधूरे जानकारी के कारण ना जाने कितनी – बार आपने Adsense apply किया होता है और हर बार Adsense Disapproved हो जाता है

ये भी पढ़े ; About us page kaise banaye

Contact us page kaise banaye

Comment policy page kaise banaye

Privacy policy page kis भाषा ( Language )  me banaye


ये सवाल काफ़ी Logo के mind मे होता है की उनका ब्लॉग हिंदी लैंग्वेज मे है तो वे किस भाषा मे Privacy policy page बनाए क्योंकि ज्यादातर ब्लॉग का लैंग्वेज हिंदी होता है but उनकी pages English Language मे होती है जिसके कारण Visitor Confuse हो जाते है

But मै कहना चाहूंगा की आपका ब्लॉग अगर हिंदी भाषा मे है तो सभी इम्पोर्टेन्ट pages हिंदी भाषा मे बनाए तो अच्छा रहेगा But इसमें भी काफ़ी सारे यूजर को एक बात परेशान करती है की Privacy policy page hindi मे कैसे बनाए?

Friends अगर ये सवाल आपके दिमाग़ मे है तो इसके लिए मै कहना चाहूंगा की Hindi मे page बनाने के लिए आपको पेज खुद ही लिखना होगा हिंदी भाषा मे पेज बनाने मे अगर कोई प्रॉब्लम होता है तो आप हमारे Privacy policy page की मदद ले सकते है

I mean हिंदी ब्लॉग के लिए हिंदी better है
English लैंग्वेज के लिए English ऐसा नहीं है की हमारा ब्लॉग हिंदी भाषा मे है तो अपने ब्लॉग पर हिंदी भाषा मे बनाए गए पेज ही add करें आप english भाषा मे बनाए गए पेज भी add कर सकते है इससे आपको किसी भी तरह की परेशानी नहीं होंगी ये आपके ऊपर डिपेंड है की आप किसी भाषा मे बनाए गए पेज को अपने ब्लॉग मे add करते है

मैंने स्पष्टलिए ऊपर बताया है की हिंदी भाषा मे पेज बनाने के लिए आपको privacy policy page खुद लिखना होगा कोई प्रॉब्लम हो तो हमारे privacy policy page की मदद ले सकते है But अगर English भाषा मे page बनाना चाहते है तो इसके लिए कई सारे online website है

जो Free and paid privacy policy page Generate करती है यानी की English Language मे पेज बनाने के लिए आप online privacy policy Generater website की मदद ले सकते है और अपने ब्लॉग के लिए privacy policy पेज बना सकते है

Privacy policy page कैसे बनाए online privacy policy page Generater website की मदद Se

1. privacypoliyonline इसमें आपको 3 Step Follow करने है जो कुछ इस तरह है

1. YOUR SITE INFORMATION
2. COOKIES
3. ADVERTISERS ON YOUR SITE

1. Your Site information मे क्या fill करना है
* Your Site Tittle – मे अपने ब्लॉग का Tittle डाले
* Your Site Url – मे अपन ब्लॉग का Url डाले
* Contact Link – अपना Email id डाले
* Email Encryption – मे No Encryption Slect करें

2. Cookies

* Yes my Site Uses Cookies Slect करें

3. ADVERTISERS ON YOUR SITE

इसमें आप जिस कंपनी का विज्ञापन अपने ब्लॉग पर लगाया है या फिर feature मे लगाने है उसे सलेक्ट करें अगर इसमें आपको समझ नहीं आ रहा है की क्या सलेक्ट करें तो आप Google Adsense, Chitika, Amazon.Com सलेक्ट कर सकते है

और फाइनली Generate Policy पर क्लिक करें

Privacy-policy-page-banaye-2

New window open होगा जिसके Text को कॉपी कर ले 

Privacy-policy-page-banaye-3


अब इसे ब्लॉग मे add करना है

Step.1 Blogger Dashboard me जाए Page पर क्लिक करें New page पर क्लिक करें
Page >> New page

Step.2 Post editor window open होगा
Tittle me privacy policy लिखें और नीचे box मे कॉपी किया गया text को pest करें

Step. 3 Option पर क्लिक करे >>> Don’t Allow सलेक्ट करे Done पर क्लिक करें और page publish कर दे

Privacy-policy-page-banaye-5

Contragtulations ; आपने अपने ब्लॉग के लिए सफलता पूर्वक Privacy policy page बना कर ब्लॉग मे add कर लिए है उम्मीद करता हूं की आपकी मदद करने मे हम सफल रहे अगर आपको post पसंद आए तो इसे Social Sites पर जरूर शेयर करें

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.