Wellcome friends is post Maine kuch best quotes likha hai ummed hai ki aapko pasand aayega
Quotes Hindi me best of 2022
chankeya quotes morning
जीवात्मा अपने कर्म के मार्ग से जाता है.
और
जो भी भले बुरे परिणाम कर्मो के आते है
उन्हें भोगता है.
अपने ही कर्मो से वह संसार में बंधता है
और
अपने ही कर्मो से बन्धनों से छूटता है.
क्रोध साक्षात् यम है.
तृष्णा नरक की और ले जाने वाली वैतरणी है.
ज्ञान कामधेनु है.
संतोष ही तो नंदनवन है.
ज्ञान कामधेनु है.
संतोष ही तो नंदनवन है.
नियति एक भिखारी को राजा और राजा को
भिखारी बनाती है.
वह एक अमीर आदमी को
गरीब और गरीब को अमीर.
वह ब्राह्मण जो दुसरो के काम में
अड़ंगे डालता है,
जो दम्भी है, स्वार्थी है, धोखेबाज है,
दुसरो से घृणा करता है
और
बोलते समय मुह में मिठासऔर ह्रदय में क्रूरता
रखता है, वह एक बिल्ली के समान है.
जो दम्भी है, स्वार्थी है, धोखेबाज है,
दुसरो से घृणा करता है
और
बोलते समय मुह में मिठासऔर ह्रदय में क्रूरता
रखता है, वह एक बिल्ली के समान है.
यदि आदमी को परख नहीं है
तो वह अनमोल रत्नों को तो पैर की धुल में
पडा हुआ रखता है
और घास को सर पर धारण करता है.
ऐसा करने से रत्नों का मूल्य कम नहीं होता और
घास के तिनको की महत्ता नहीं बढती.
जब विवेक बुद्धि वाला आदमी आता है तो
हर चीज को उसकी जगह दिखाता है.
तो वह अनमोल रत्नों को तो पैर की धुल में
पडा हुआ रखता है
और घास को सर पर धारण करता है.
ऐसा करने से रत्नों का मूल्य कम नहीं होता और
घास के तिनको की महत्ता नहीं बढती.
जब विवेक बुद्धि वाला आदमी आता है तो
हर चीज को उसकी जगह दिखाता है.
जो माता व पिता अपने बच्चों को
शिक्षा नहीं देते है
वो तो बच्चों के शत्रु के सामान हैं.
क्योंकि वे विद्याहीन बालक विद्वानों की सभा में
वैसे ही तिरस्कृत किये जाते हैं
जैसे हंसो की सभा मे बगुले.
वो तो बच्चों के शत्रु के सामान हैं.
क्योंकि वे विद्याहीन बालक विद्वानों की सभा में
वैसे ही तिरस्कृत किये जाते हैं
जैसे हंसो की सभा मे बगुले.
दान गरीबी को ख़त्म करता है.
अच्छा आचरण दुःख को मिटाता है.
विवेक अज्ञान को नष्ट करता है.
जानकारी भय को समाप्त करती है.
अच्छा आचरण दुःख को मिटाता है.
विवेक अज्ञान को नष्ट करता है.
जानकारी भय को समाप्त करती है.
Please share and comment
Thanks.