Covid-19 Vaccination Certificate Download kaise kare ( using cowin whatsapp and many method )

कोरोना वायरस से निपटने का फिलहाल वैक्सीनेशन ही सबसे उपयोगी है यदि आपने अभी तक वैक्सीन नहीं लगाया है तो जल्दी से लगवा ले क्योंकि आने वाले समय मे Vaccination Certificate की जरुरत भी उतनी ही पड़ेगी जितना आधार कार्ड की

आपकी जानकारी के लिए बता दे की शुरुआत मे पुरे भारत मे लगभग सभी राज्य मे Free Vaccination स्टार्ट किया गया है तो आपको जल्द – से – जल्द वैक्सीन लगवा लेना चाहिए

जिन लोगो को वैक्सीन लग चूका है उन्हे सर्टिफिकेट प्रोवाइड करा जाता है ताकि वैक्सीन ले चुके है इसका सबूत उनके पास हो ये सर्टिफिकेट ऑफलाइन न देकर ऑनलाइन प्रोवाइड किया जाता है जहाँ से लोग सर्टिफिकेट डाउनलोड प्रिंट आदि करवा सकते है

अभी भी ऐसे बहुत से लोग है जिन्होंने वैक्सीन तो ले लिया है लेकिन उन्हें मालूम ही नहीं की सर्टिफिकेट उन्हें कैसे मिलेगा यदि आप भी उनलोगो मे से है तो घबराने की बात नहीं आप बस चंद सेकंड मे Covid vaccination Certificate Download कर सकते है

Vaccination Certificate download करने के कई तरीके है उनमें से मै आपको सबसे सरल तरीका बता रहा हूँ और वो है Whatsapp,

जी हां सोशल मेस्सजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सप्प के जरिए भी Vaccination Certificate download किया जा सकता है हालांकि शुरुआत मे ऐसा नहीं था लेकिन अब हो चूका है लोगो को Co-win website पर जाने की जरुरत नहीं अब व्हाट्सप्प से ही वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है कई मामलो मे तो आपको किसी प्रकार के टेस्ट कराने की जरुरत भी नहीं पड़ती टेस्ट की जगह पर Vaccination Certificate ही काफ़ी है तो इसलिए भी ये जरुरी है की वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर लेना चाहिए अब ऐसा थोड़े ही करेंगे की जहाँ वैक्सीन सर्टिफिकेट की जरुरत पड़ेगी वहां डाउनलोड करेंगे फिर दिखाएंगे ऐसे मे तो कोई अर्जेंट काम हुआ तो लग जायेंगे इसलिए वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर के रखना अनिवार्य है

भारत सरकार ने कुछ समय पहले MyGov Corona HelpDesk की शुरुआत किया था मतलब की आप यहाँ से वैक्सीन से जुड़े लगभग सारे सवालों के जवाब प्राप्त कर सकते है और अब तो वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट भी डाउनलोड कर सकते है चलिए देखते है की कैसे व्हाट्सप्प से Vaccination certificate download कर सकते है और इसकी क्या प्रक्रिया है

Covid -19 vaccination certificate download using Whatsapp

  1. सबसे पहले तो आपको एक नम्बर अपने फ़ोन की कांटेक्ट लिस्ट मे सेव करना है क्योंकि व्हाट्सप्प से डाउनलोड करना है तो Mygov Corona Helpdesk का नम्बर ( 9013151515 ) तो चाहिए
  2. नंबर सेव कर लेने के बाद व्हाट्सप्प open करें जिस नाम से नम्बर सेव किया हैं उसे सर्च करें मिल जाने के बाद Open करें
  3. चैट बॉक्स मे Download Certificate टाइप करके Send करें आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा ( जो नंबर वैक्सीन लेने के समय दिया था सेंटर उसी पर )
  4. चैट बॉक्स मे OTP इंटर करें और भेजे
  5. एक नंबर से जितने भी लोगो ने वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है उन सभी का लिस्ट आ जाएगा उनमें से जिसका भी Vaccination Certificate download करना है उसके साइड मे नम्बर टाइप करके भेजे ( जैसे की पहला का तो 1, दूसरा व्यक्ति का तो 2 )
  6. इतना करते ही आपका Vaccination Certificate PDF फ़ाइल मे आ जाएगा जिसपर क्लिक करके डाउनलोड कर ले
vaccination-certificate-download-using-whatsapp

लीजिये हो गया Vaccination Certificate download और वो भी व्हाट्सप्प से इसके अलावा यदि आप चाहे तो Covin portal से भी Vaccination Certificate download कर सकते है

Covid -19 vaccination certificate download using Covin Portal

  1. Co-win वेबसाइट पर जाए वैक्सीन लेते समय सेंटर पर जो मोबाइल नम्बर दिया था वो इंटर करें GEt OTP बटन प्रेस करें आपके मोबाइल मे एक OTP आएगा वो OTP डालकर Verified and Proceed पर बटन प्रेस करें
  2. Co-win User Dashboard खुल जाएगा वहाँ Name के नीचे Certificate का विकल्प दिख जाएगा उसपर क्लिक करें आपका Vaccination Certificate download होने लगेगा
vaccination-certificate-download-using-Cowin

Download Vaccination Certificate Using Aarogya Setu

Whatsapp Or Covin portal के अलावा वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए Aarogya Setu ऐप का भी इस्तेमाल किया जा सकता है चलिए देखते है इससे Covid-19 Vaccination Certificate डाउनलोड कैसे किया जा सकता है

  1. गूगल प्लेस्टोर से aarogya Setu app इनस्टॉल करें यदि पहले से है तो ओपन करें Vaccination Tab पर क्लिक करें वो मोबाइल नम्बर डाले जिससे वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन किया था डालने के बाद Proceed to verify पर क्लिक करे Registerd mobile number पर OTP आएगा उसे डालकर Proceed to Verify पर क्लिक करें
  2. Vaccination dashboard Open हो जाएगा वहां यूजर नाम के सामने सर्टिफिकेट का आइकॉन दिखेगा आइकॉन पर क्लिक करे सर्टिफिकेट डाउनलोड होने लगेगा
vaccination-certificate-download-using-aarogya-setu

इस तरह से Aarogya Setu का इस्तेमाल करके Covid -19 Vaccination Certificate Download किया जा सकता है

Covid- 19 Vaccination Certificate Download Using Umang App

जैसा की मैंने बताया वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के कई तरीके और प्लेटफार्म है और उनमे से तीन के बारे मे बता चूका है अभी एक और प्लेटफार्म के बारे मे बता रहा हूँ जहाँ से वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है और वो है Umang app चलिए जानते है उमंग ऐप से सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें के बारे मे..

  1. उमंग ऐप अपने स्मार्टफोन मे इनस्टॉल करें पहले से इसपर एकाउंट है तो लॉगिन करें नहीं है तो बना ले या फिर सोशल साइट्स का यूज़ करके लॉगिन करें
  2. Successfully Login हो जाने के बाद Umang dashboard खुल जाएगा यहाँ Search Box मे Co- WIN टाइप करके सर्च करें आपके सामने कुछ रिजल्ट Show होंगे उनमे से Download vaccination Certificate पर क्लिक करे
  3. क्लिक करते ही एक Popup खुलेगा यहाँ मोबाइल नंबर डाले और सबमिट करे अभी आपके नंबर पर एक OTP आएगा उसे डाले और Verify button पर क्लिक करे
  4. Vaccination Certificate Download करने का Option आ जाएगा mean download button आ जाएगा जिसपर क्लिक करके आप सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है
vaccination-certificate-download-using-umang-app

इस तरह से आप अपना या फिर किसी का भी Vaccination certificate download कर सकते है वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की प्रक्रिया बहुत ही आसा है

इस पोस्ट मे हमने जाना Vaccination Certficate download कहाँ से और कैसे करें के बारे मे इसके अलावा ये भी जाना की व्हाट्सप्प से वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें और Covin portal से वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें उम्मीद है वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने मे कोई परेशानी नहीं होंगी फिर यदि कोई सवाल हो तो आपके लिए हमारा कमेंट बॉक्स खुला हुआ हैं अपनी परेशानी लिख भेजिए हमें हम जल्द – से – जल्द उसका समाधान करने की कोशिश करेंगे

आपको लगे की ये पोस्ट वाकई मे उपयोगी है तो इसपर अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे साथ ही इसे सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करें एक पोस्ट लिखने मे हमें बहुत मेहनत करनी पड़ती है और आपकी प्रतिक्रिया ही हमें पोस्ट लिखने को प्रेरित करती है .

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.