Web push notification Service Complete Guide in Hindi

what is web push Notification How to add Blogspot /website

जब हम किसी पॉपुलर ब्लॉग मे विजिट करते हैतो अक्सर हम उस ब्लॉग मे देखते है की  notifaction alert आता है आप जानते है ये अलर्ट  Website ब्लॉग मे क्यों आता है और कैसे आता है  इस तरह के मैसेज कैसे और क्यों आते है इस तरह आने वाले notification को keya कहते है 

इस तरह के notification को web push Notification कहते है आपको बता दे की इस notification अलर्ट मे जो allow ऑप्शन आता है उसे allow करने पर आप उस ब्लॉग के Subscribers बन जाते है यानि की उस ब्लॉग  पे होने वाले नई पोस्ट की जानकारी डायरेक्ट  आपके ईमेल पे जाएगी
अगर आप सीरियसली ब्लॉगिंग करना चाहते है और उसमे Successful होना चाहते है तो अपने ब्लॉग मे Push Notifaction Service को ऐड करके काफ़ी हद तक  सफलता पा सकते है इससे ब्लॉग के  विज़िटर को आपके website पे होने  वाले नयी पोस्ट की जानकारी मिलती रहे !

Push notification alert Service keya hai (What is push Notification alert Serivce )

Push Notifaction ko सर्वर नोटिफिकेशन भी कहा जाता है ये मैसेज की तरह है जो किसी भी website मे ऐड करने पर उस वेबसाइट पे जाने वाले visitor उस push notifaction service ko allow करते है तो उनको उस blog/वेबसाइट पे होने वाले new अपडेट की जानकारी उनके स्मार्टफोन पे मिलती है आपकी जानकारी के लिए बता दे की push notifaction को lunch  june 2009 मे पहली बार apple ने किया आज के Modern time मे Push notifaction Crome, Safari, firefox इन browsers ko सपोर्ट karta है

Push Notification website me add karne keya fayde hai

  1. ➤Blog/website को सब्सक्राइब करने मे आसान

push notification Service की सबसे अच्छी बात यह है की उसको subscribe करने के लिए सिर्फ  एक क्लिक करना होता है Email id जैसा यहाँ नहीं होता पहले email डालो फिर email open करके लिंक verify kro

  1. Privacy
विजिटर को push notifaction से ये फायदा है की इसमें उन्हें अपनी personal deatils नहीं देनी पडती है जैसे की, Name…., Email.. Etc..बहुत से लोग अपनी deatils Share करने से कतराते है लेकिन push notifaction से उनको कोई problem नहीं होती Visitor ko Subscriber me badle सभी वेबसाइट के लिए विजिटर कितने जरुरी है ये हमें आपको बताने की जरुरत नहीं है आप एक ब्लॉगर है तो आपको ये पता ही होगा और ऐसे मे हर एक new हो या old सभी ब्लॉगर चाहते है की
एक बार जो विजिटर blog पर आये वो बार -बार आये !
और ऐसे मे push notification service आपकी मदद kar सकता है क्युकी कोई visitor आपके blog को push notifaction को allow किया है तो उसके पास आपके blog पे होने वाले new अपडेट की जानकारी उसे मिलेंगे और उस पोस्ट पे क्लिक करके विजिटर आपके ब्लॉग पे विजिट करेंगे
आज के टाइम मे सभी चीजों मे compatation है और ब्लॉग के बारे मे कहे तो इंटरनेट पे ब्लॉग की कमी नहीं है ऐसे मे विजिटर उसी वेबसाइट ब्लॉग पे विजिट करते है जो उन्हें याद रहती है और push नोटिफिकेशन से अच्छा विकल्प कोई हो ही नहीं सकता इससे विजिटर को आपके ब्लॉग की new update मिलेगा और विजिटर आपके ब्लॉग को याद रखेंगे
  • High Click through Rate
जब भी हम push notifaction Service द्वारा notifaction Send करते है तो उसका परसेंट भी ज्यादा होता है अगर ईमेल की बात की जाये तो उतने लोग email ko open नहीं करते जबकि web push notification Service द्वारा send किया गया notification को लोग जल्द open करते है और आपके website पे पहुंच जाते है और इससे आपके ब्लॉग की ट्रैफिक भी increase होती है अगर हम इन सभी पहलुओं पे ध्यान दे तो web push notification Service blogger me add करने me koi problem nhi hai और इसका कोई नुकसान भी नहीं है तो हम क्यों ना push notification service अपने blog/ website me add kare
➣ Web push notification Service Blogger me kaise work karta hai
Ex… केलिए आप अपने ब्लॉग me web push notification Service ऐड किया है अब आपके ब्लॉग पे जो भी विजिटर visit करेंगे तो उन्हें सबसे पहले आपके ब्लॉग का push notification service alert Show होगा और उस पर क्लिक करेंगे  तो वो आपके ब्लॉग के Subscriber हो गए अब आप अपने ब्लॉग पे जो भी नई update करेंगे उन्हें उसका notification मिल जायेगा इस अब ये तो मालूम हो गया की push notification work कैसे करता है 
 

Blogger me web push notification Service kaise add kare in hindi

हमने यहाँ कुछ वेबसाइट के नाम और लिंक बताया है जो web push notification Service free मे provide करते है
WordPress ; के लिए आप plugin use कर सकते है नीचे 5 plugin के नाम और लिंक है जिस पर क्लिक करके plugin install कर सकते है
1. All push notifaction
  Download Plugin
2. onesignal
3. Push Notifications for WordPress (Lite
Download Plugin
4. PushEngage Browser Push Notifications Plugin.
Download Plugin
5. SendPulse Free Web Push
Download Plugin
6. Roost Web Push
Download Plugin

आप इन सभी website से push notification Service free मे अपने ब्लॉग मे ऐड kar सकते है वैसे मैंने यहाँ pushalert से push notification kaise ऐड करें ये Step by Step बताया है लेकिन मैने यहाँ जो भी push notification Service provider website के नाम bataya है ये सभी टॉप वेबसाइट है जो push notification Service blogger को free मे provide करते  है

आप नीचे दिए गए Step को सही से Follow करें

Step. 1 सबसे पहले यहाँ Click करें और push alert की website पे जाये और वहां Singup form fill करें उसके बाद singup पर click करें

* Name

* mobile number

* Email

* Passward

* Captcha

Push - alert - notifiction -Sing up -form

Step. 2 यहाँ पे भी आपको कुछ deatils fill करना है
* Website – मे अपने ब्लॉग का url डाले
* Country – india सलेक्ट करें
* Language – English सलेक्ट करें
* Time Zone – जीएमटी +5;30 mumbai kolkata सलेक्ट करें
और उसके बाद Save And Continue पे Click करें

Step. 3 यहाँ Active your Free trial पे Click करें
Choose -free- plan
Step.4 Configuration सेट करें आपके website मे https Enable है to https सलेक्ट करें और नहीं तो http सलेक्ट करें  उसके बाद update पर Click करें
Slect http -vs- https -logo
Step. 5 यहाँ अपने हिसाब से Notification Color etc.. edit करके save पे Click करें
Customize -push-notification-design -logo
Step. 6. यहाँ आपको 2 ऑप्शन मिलेंगे
* Standard push Notification
* Rich push Notification
आप जो चाहे वो सलेक्ट कर सकते है
Slecet - Standard -push-notification-service
Step. 7 अब ऊपर integration पे Click करके website सलेक्ट करें
Step. 8 अब यहाँ आपको कई तरह के कोड मिलेंगे इसमें आपको first कोड copy करें जैसा की आप नीचे स्क्रीनशॉट मे नीचे देख सकते है
Pest - your -html -code
अब न्यू विंडो ओपन करें उसमे अपने blogger dashbaord open करें Dashbaord open
 हो जाने के बाद Theme पे click करें उसके बाद edit html पर click करें
अब theme की full Coding open open हो जायेगा usme Ctrl+ f press करके <head> Search करें उसके बाद Code जो Copy किया tha उसे <head> के ऊपर pest करके Template Save कर दे और अपने ब्लॉग ko refresh करके देख सकते है आपके ब्लॉग मे push Notification alert Service add हो चूका है Pushalert notification से related कोई भी problem हो तो हमसे Comment के जरिये पूछ सकते है

मुझे आशा है की ये पोस्ट आपको जरूर पसन्द आएगा और हाँ अगर ये पोस्ट पसन्द आये तो  इसे Social Sites पर अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करें

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.