Welcome, friends aaj हम इस पोस्ट मे बता रहे है Blog /website मे pop up Cookie policy kyu और कैसे add करें
Friends अक्सर आप किसी ब्लॉग वेबसाइट पे विजिट करते हो तो उस वेबसाइट के ओपन होते ही आपको Cookie policy pop up मे show होगा और उसपे, go it,या फिर Cookie policy accpet show होगा जब आप Cookie policy accpet पर क्लिक करोगे तो वो automatic हट जाता है
GDPR ( general Data protection ) आ जाने से सभी वेबसाइट ब्लॉग पर Cookie policy लगाना जरुरी हो गया है अब आप सोच रहे होंगे की…
GDPR Keya है ( what is Gdpr ? )
GDPR का मतलब ( general data protection ) है ये european privacy low है जिसे European Commision के द्वारा All european Citizen और उनके personal data को protect करने के लिए 24 अप्रैल 2016 को बनाया गया था और ये 25 may 2018 को लागु हो चूका है
अब आपको ये तो मालूम हो गया की GDPR keya है
चलिए अब जानते है की ब्लॉग / website के लिए pop up Cookie policy Generate kaise kare / banaye
- आप यहाँ क्लिक करें इससे आप pop up Cookie policy generate website पर पहुंच जाएंगे
- वेबसाइट मे enter करने के baad आपको, download, का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें
अब आपको configure Set करना है उसके लिए आप अब step by Step follow करें
Step. 1 Position ; इसमें आपको 5 ऑप्शन मिलेंगे इसमें से आप कोई एक सलेक्ट करें मैं suggest करूँगा की आप banner bottom ही सलेक्ट करें तो better होगा
- banner bottom
- banner top
- Banner top ( pushdown )
- Floating Left
- Floating Right
Step. 2 Layout ; इसमें आपको 4 ऑप्शन मिलेंगे इसमें आप classic सलेक्ट करें
Step. 3 Palette ; इसमें आपको pop up का Color Choose करना है आपको जो Color अच्छा लगे वो सलेक्ट करें
Step. 4 Learn more link : यहाँ आपको 2 ऑप्शन मिलेंगे इसमें आपको सेकंड वाला सलेक्ट करना है ” link to your own Policy ” और बॉक्स मे अपने privacy policy का link पेस्ट कर दे !
Step. 5 Compliance Type ; इसमें भी 4 ऑप्शन मिलेंगे यहाँ आप first वाला सलेक्ट करें ” i mean is option ko deafult hi rahne de “
Step. 6 Custom Text ; यहाँ पर अगर आप कुछ मैसेज लिखना चाहते है तो लिखें यहाँ आप जो लिखेंगे वही pop up me show hoga
Step. 7 finnaly अब आपको नीचे Copy कोड का option मिलेगा वो कोड Copy कर ले
Step. 8 अब आप new window me blogger open करें blogger dashboard open ho जाने के baad Theme पर क्लिक करें
Step. 9 theme पर क्लिक करने के बाद Edit html पर क्लिक करें जब theme की coding open ho जाएगी to usme Ctrl +f press करके </head> Search करें
Step. 10 अब </head> के ऊपर Copy किया हुआ कोड पेस्ट कर के template save कर दे
Congratulations ; आपके blog / website me pop up Cookie policy add ho गया ! अब आप अपने blog को refresh करके देख सकते है
Friends ; अगर आपको cookie policy generate करने या ऐड करने me कोई प्रॉब्लम हो तो हमें जरूर बताये hum हमेशा आपकी मदद के लिए तैयार है अगर आपको ये पोस्ट पसंद आये तो इसे सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करें ताकि और friends इस पोस्ट को read कर सके !