होली फेस्टिवल शायरी 2023 भेजिए अपने प्रियजनों को

हैलो दोस्तो इस बार के पोस्ट मे हमने आपके लिए होली शायरी कोट्स मैसेज लेकर आए है जो बेहद अच्छा है और हमे विश्वास है की ये शायरी आपको बहुत पसंद आएगा

Holi Shayari 2023
Holi shayari pic 2023
Holi.shayari Text Hindi me
2018 ka top best Holi shayari
Apne dosto ko bhejiye

?

रंगो में गुलाल लड़की क्या लाल गुलाबी है
जो देखता है कहता है क्या माल गुलाबी है
पिछले बरस से तुने जो भिगोया था होली में
अब तक निशानी का वो रुमाल गुलाबी है

हैप्पी होली

ऐसा मनाना होली का त्योहार
पिचकारी से बरसे Sirf प्यार
मौसम है अपनो से गले मिलने का
तो गुलाल ले कर हो जाओ तैयार

हैप्पी होली

लाल गुलाबी रंग है झुम रहा संसार
सुरज की किरण खुशियो की बहार
चॉंद की चाँदनी अपनो का प्यार
शुभ हो आप सब को ये रंगो का
त्योहार

हैप्पी होली

फागुन की मस्ती सब ओर छायी है
कदम कदम पर खुशिया रहे
गन से कभी ना हो सामना
जिंदगी में हर पल खुशिया नसीब हो
मेरी तरफ से सभी को होली की
शुभकामना

हैप्पी होली

होली आयी रंगो की बौछार लायी
ढेर सारा मिठाई और मिठा मिठा
प्यार लाई
आपकी जिंदगी हो मिठे प्यार और
खुशियो से भरी
जिसमे समाय सातो रंग
यही शुभकामना है हमारी

हैप्पी होली

पिचकारी की धार
गुलाल की बौछार
यही है यारो
होली का त्योहार

हैप्पी होली

?

राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग ना जाने कोई जात ना बोली
मुबारक हो आपको ये रंग भरी होली

हैप्पी होली

रास रचाये गौकुल में कन्हैया
होली में बन जाये रंग रसिया
सजाये रंगों का साज हर एक द्वारे
आज भी गोपियाँ रंग लिए कान्हा की राह निहारे

शुभ होली

निकलो गलियों में बना कर टोली,
भिगा दो आज हर एक की झोली,
कोई मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा लो,
वरना निकल लो, लगा के रंग
कह के हैप्पी होली।

हैप्पी होली

जिंदगी है हमारी, रंगीली रहे
यह बंदगी है हमारी,
कभी न बिगडे ये प्यार की रंगोली,
ए मेरे यार ऐसी

हैप्पी होली

रंगों की हो भरमार ढेर सारी खुशियों से
भरा हो आपका संसार,यही दुआ है
भगवान से हमारी हर बार

हैप्पी होली

ये जो रंगों का त्यौहार है,
इस दिन ना हुए लाल पिले
तो ज़िन्दगी बेकार है,
रंग लगाना तो इतना पक्का लगाना,
जितना पक्का तू मेरा यार है

हैप्पी होली

Holi image 2018 shayari pic 4

??

महोब्बत के रंग तुम पर बरस देंगे आज,
अपने प्यार की बौछार से तुम्हें भीगा देंगे आज,
तुम पे बस निशान हमारे ही दिखेंगे,
कुछ इस तरह रंग तुम्हे लगा देंगे आज

हैप्पी होली

पड़ोसन” के साथ “होली” खेलते वक्त,ध्यान रखे
वरना,बगैर रंग डाले पत्नी आपका,“गाल” “लाल”
कर सकती है..!!“जनहित में जारी”

हैप्पी होली

इस बार होली ऎसी मनाऊंगा,
खुद को कर के काला-पिला..
तेरी गली पहुँच जाउंगा,
तू सोचती रेह जायेगी,
और तेरे भाई के सामने तुझे रंग
लगा के जाउंगा..

Happy Holi.

??

पिचकारी की आई बाजारों में बौछार
हर कोई मांगे अनोखी पिचकारी हर बार
बच्चो को होता त्यौहारों से प्यार
वही तो बनाते त्यौहारों को गुलज़ार

हैप्पी होली

रंगों के होते कई नाम कोई कहे लाल
कोई कहे पीला हम तो जाने बस खुशियों
की होली राग द्वेष मिटाओं और मनाओ होली

हैप्पी होली

हर त्यौहारों का होता अपना मिज़ाज
खुशियों का संदेशा देता हर एक साज
त्यौहारों का राजा हैं हमारा देश
मिलकर रहें, खुश रहे,
यही हैं होली का संदेश

हैप्पी होली

??

होली तो बस एक बहाना हैं
हमें साजन के करीब जो आना है
ऐसे रंग लगायेंगे सनम तुझ
ना भूल पाएंगी इस जनम मुझे

 हैप्पी होली

होली में जब तक हड़दंग ना हो
भाभी और देवर का संग ना हो
छोटी साली से छीना झपटी ना हो
थोड़ी सी उससे लिपटा – लिपटी न हो
तब तक होली क्या होली है वरना्
रंग ठिठोली है

हैप्पी होली

परियो के रंग दमकते हो
खुशियो के जाम छलकते हो
महबुब नशे में चहकते हो
तब देख बहारे होली की
जब फाल्गुन रंग झमकते हो

हैप्पी होली

दिल ने एक बार और हमारा कहना माना है
इस होली पे फिर उन्हे रंगने जाना है
हर साल खरीदें है रंग करी है तैयारिया
इस बार तो खेलना हमारे साथ देखना राह हमारी
शहर मे सबसे पुछ रहे है रंग ए मोहब्बत कहॉ मिलेगी
रात को खुदा ने बताया की अभी और इम्तिहानो से गुजरना पड़ेगा
नीला पीला हरा गुलाबी ये तो सब बहाना है
होली का होली का दिन हो या कुछ और
हमे तो तुमसे मिलने आना है
इस होली मे उन्हे रंगने जाना है

हैप्पी होली

ऐ खुदा आज तो रहम कर दें
मेरें दोस्त आज रह नही पाएंगे
लगवा दे किसी लड़की के हाथो
इन्हे रंग
ये कमीने पुरे साल नही नहाएंगे

हैप्पी होली

फाल्गुन का महीना वो मस्ती के गीत
रंगो का मेला वो नटखट सा खेल
दिल से निकलती है एक प्यारी सी बोली
मुबारक हो आप सभी को हैप्पी होली

हैप्पी होली

आप सब को होली की बहुत बहुत शुभ कामनाए
होली खेलिए लेकिन किसी को दुः ख देकर
नही , उन्हे गले लगाकर

हैप्पी होली 

आपको ये होली शायरी जरुर पसंद आया होगा पसंद आने पर हमे जरुर बताए और इसे सोशल मीडीया में जरुर शेयर करें 

 

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.