10 types of Backlink क्या है कितने प्रकार के होते है

बैकलिंक क्या है ? बैकलिंक कितने प्रकार के होते है बैकलिंक ब्लॉग के लिए क्यों जरुरी है

Backlink क्या है और बैकलिंक ब्लॉग के किस काम आते है ये सवाल सबसे जरुरी है सीधे शब्दो मे कहे तो Backlink Search Engine optmization मे काम आता है अपने वेबसाइट पर Search Engine  से अच्छा ( better ) Result पाने के लिए बैकलिंक बहुत जरूरी है Backlink itna important hai ki her Ek proffessional blogger backlink पाने के लिए हर – एक way follow करता है आज का हमारा Topices ही है बैकलिंक और आज हम आपको बैकलिंक की पुरी जानकारी देने जा रहे है

Blogging में Success हो  के लिए Blog पर traffic मिलना सबसे importat है और वो भी Search Engine सें Search engine से अच्छा traffic पाने के लिए बैकलिंक की जरुरत होती है और इसलिए आपको Backlink के बारे में पुरी जानकारी होनी चाहिए जिससे एक successful बन सकें

Backlink क्या है ?

Backlink एक तरह के internal  link होते है जो किसी और साइट से आपकी साइट पर आते है जैसे आपने मेरे website पर अपने blog का link dala और मेरे website पर आनेवाले Visitor आपके लिंक पर Click करके आपके website पर गए इससे आपके हमारे website का लिंक मिलेगा इसे ही backlink कहते है सीधे शब्द में कहें तो किसी और website से आपके website पर visitor आते है आपके Site के Backlink होते है

Backlink कितने प्रकार के होते है

Backlink कई प्रकार का होते है और यहॉ पर मै आपको उसके कुछ important part के बारे मे बताने जा रहा हुँ जिससे Backlink के बारे में समझना आसान हो

1.Internal Links ; ये वो Link होते है जो हम पोस्ट मे अपनी ही दुसरी पोस्ट या पेज का लिंक add करते हैें

2. External Links ; ये वो लिंक होते है जो किसी और website का लिंक हम अपने website में add करते है

3. Link Juice ; ये वो लिंक है जिसे Google Check करता है इसके मदद से हमारे website की  Ranking बढ़ती है ये लिंक हमे तब मिलती है जबहम अपने website ka link किसी दुसरे website में add करते है

4. Anchor text ; जब कोई आपकी साईट के text को किसी और साईट से कॉपी कर Search कर आपके website पर आता है

5. Low – Quality Links ;  जब कोई Span trash ya अन्य किसी harvested साईट्स से आती है मतलब की किसी गलत website में हमारे website ka link add हो जाए और वहॉ से कोई विजिटर हमारे website पर आए उस Low- quality link कहा जाता है

6. High-Quality Links ; किसी High Quality साईट से Backlink मिलना जिसकी Domin ahthority DA and पेज authority अच्छी हो Ex. Wikipedia.com से Backlink मिलना High Quality backlink होता है

7. No-Follow link ;  Search engine से external link को hide करने के लिए Link में rel= ” Nofollow” tag का ईस्तेमाल करते है इससे Googlebots उस लिंक को follow नही करता । अगर आप चाहते है की आप किसी website को Backlink दो लेकिन Google उसे follow नही करें तो Nofollow attribute युज करते है

8. Do – Follow Link ; जब हमे किसी website को Dofollow लिंक देना है और हम चाहते है की Google भी उसे index करें to उसके लिए rel=”dofollow” tag युज करते है

9. Bad Backlink जब हम किसी ऐसे  website पर कमेंट करते है या फिर कोई और हमारे Link को किसी ऐसे website में रख देता है जिसका Content हमारे blog website से ना मिले ऐसे लिंक को bad backlink कहते है

तो फ्रेंड्स इतना तो जान गए की बैकलिंक क्या है अब जानते है कि Backlink Seo के लिए क्यो जरुरी है

Seo के लिए बैकलिंक क्यों जरुरी है

Blog website के लिए बैकलिंक बहुत जरुरी है बैकलिंक से Site की Ranking or value increase होती है साथ ही आपके वेबसाइट पर जितने बैकलिंक होंगें आपको उतना ही ज्यादा ट्रैफिक मिलेगा और जब ज्यादा ट्रैफिक मिलेगी तो ज्यादा income भी होगीं

Backlink Blog website ke liye क्यों जरुरी है इसके लिए नीचें के point को पढ़े आपको सब समझ आ जाएगा

Search Engine fast index your site

Search Engine जब आपकी साइट को index करता है तो सबसे पहले ये देखता है की आपके ब्लॉग के कितने बैकलिंक्स है और कहॉ कहॉ से ट्रैफिक आता है और आपकी वेबसाइट कितनी other website से जुड़ी हुयी है या फिर आप जिस पोस्ट को लिखे है इस पोस्ट मे किस चीज की जानकारी दी है और ऐसे में बैकलिंक मदद करता है और search engine को आसानीे पता चल जाता है की आपकी पोस्ट किस बारे मे है जैसे की आप फेसबुक के बारे में पोस्ट करेंगें उस पोस्ट में फेसबुक का लिंक ऐड करोगें आपके पोस्ट public कपने के बाद Search rebot जैसे ही आपकी पोस्ट को इंडेक्स करने के लिए रिव्यु करेगा तो उसे उस पोस्ट में फेसबुक का बैकलिंक मिलेगा

इससे Search Rebot जल्दी समझ जाएगा की आपकी पोस्ट फेसबुक के बारे में है ठीक वैसे ही अगर फेसबुक की  जगह कोई आपकी साईट का लिंक अपनी पोस्ट मे ऐड  करेगा तो आपको उस वेबसाइट का बैकलिंक मिलेगा।

Improve search ranking

जब Search engine आपकी website को fast।ndex करेगा तो सीधी सी बात है आपकी Website की Search engine में अच्छी Ranking होगीं और जब कुसी और Website से Backlink मिलता है तो Search engine उन साईट के result के साथ आपकी साईट को भी Search में दिखायेगा इसे organic Search Ranking कहा जाता है

Referral traffic

बैकलिंक्स का सबसे बड़ा फायदा है कि इससे आपकी साइट का दुसरी साईट से relation बनेगा और आपको उनसे Direct traffic मिलेगा यानी आपको दुसरी साईट से बैकलिंक मिलेगी और आपके साईट से दुसरे को Backlink मिलेगीं इसे referral  traffic कहा जाता है Search engine मे top Ranking पाने के लिए referral traffic बहुत important है और Search Engine referr traffic को सबसे ज्यादा पसन्द करता है

Increase Alexa  Rank

बैकलिंक से Alexa  rank बढ़ती है और आपके साईट की value भी बढ़ती है अगर आपकी साईट Alexa में टॉप पर होगी तो आपकी साईट पर 60% विजिटर आपकी साईट की ranking देखकर विजिट करेगें यानी की आपके ब्लॉग के जितने ज्यादा बैकलिंक होंगें आपका ब्लॉग उतनी ही ज्यादा popular होगा

Blogging मेे सफलता प्राप्त करने के लिए आपके ब्लॉग पर traffic होना जरुरी है और traffic लाने के लिए बैकलिंक सबसे ज्यादा  important है

तो दोस्तो BackLink से related किसी भी प्रकार के सवाल आपके हो निः संकोच हमसे पुछ सकते है आगे भी हम backlink से जुड़ी जानकारी Share करने वाले है इसलिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते है धन्यवाद !

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

6 thoughts on “10 types of Backlink क्या है कितने प्रकार के होते है”

  1. सबसे पहले आपका बहुत बहुत धन्यवाद, जो आपने फ्री में यह जानकारी हम सबके साथ शेयर की। इससे मेरे कई दोस्तों को सीखने को मिला होगा। मेने जब आपकी इस पोस्ट को पढ़ा तो मेरे कई डॉउट क्लियर हो गए। मैं इसके लिए आपका तह दिल से शुक्रिया करता हूँ। धन्यवाद !

    Reply
    • बहुत बहुत धन्यवाद आप हमारे साथ जुड़े रहे ऐसी जानकारी हमेशा हम साझा करते है !

      Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.