डोमिन रजिस्ट्रेशन करने से पहले ये 10 बाते जो जरूर मालूम होना चाहिए These 10 words that must be known before registering a domin
ब्लॉगिंग मे सबसे महत्वपूर्ण होता है डोमिन कई लोग जल्दबाजी के चक्कर मे गलत डोमिन le लेते है जिसका खामियाजा उन्हें बाद मे भुगतना पड़ता है वो बाद मे डोमिन बदलते है जिससे उनकी पूरी मेहनत पर पानी फिर जाता है इसलिए जरुरी है की सही डोमिन ख़रीदा जाए
आज के इस पोस्ट मे मै यही बता रहा हूँ की एक परफेक्ट डोमिन कैसे सेलेक्ट करें
डोमिन रजिस्ट्रेशन करने से पहले यह 10 बाते जो जरूर मालूम होना जरुरी है ज़ब हम कोई बिज़नेस स्टार्ट करते है तो उसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों करते है जिससे हमारा बिज़नेस बढे इसके लिए हमें गुड डोमिन सलेक्ट कर करना पड़ता है आज कर हमारा ये आर्टिकल डोमिन रजिस्टर करने से पहले ये 10 बाते जो जरूर मालूम होनी चाहिए मे हम इसी के बारे मे बात कर रहे है क्योंकि आज के टाइम मे बिना ऑनलाइन के हमारा बिज़नेस grow नहीं कर पता है इसलिए हमें गुड डोमिन सलेक्ट करना चाहिए
डोमिन ऐसा होना चाहिए जिसे choose करने के बात हमें पछतावा नहीं होना चाहिए मै ये बात इसलिए बता रहा हूं की मै खुद ये गलती कर चूका हूं डोमिन रजिस्टर करते समय बिना कुछ जाने समझें hindivhelp.Co.In रजिस्टर कर लिया but जल्द ही इसे बदल दिया जायेगा मै पछता रहा but लोगो को ना पछताना पड़े इसलिए Domin रजिस्टर करने से पहले ये कुछ बाते जो जरूर मालूम कर ले फिर domin रजिस्टर करें
आपने ब्रांडेड domin की खोज के लिए गूगल पर काफ़ी सर्च किया भी होगा but फिर भी आपके मनपसंद domin नहीं मिला होगा आप यहाँ बताए गए टिप्स को Carefully Read करें फिर आपको ज्यादा सर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी और आप दुसरो को domin name suggest करने लगेंगे
एक ब्रांडेड domin सलेक्ट कैसे करें?
1. Check Domin Availability : अगर आपने कोई ब्रांडेड domin Choose किया है तो वो डोमिन पहले से किसी ने रजिस्टर किया है या नहीं ये चेक कर लेना सबसे जरुरी है क्योंकि हो सकता है आपने जो डोमिन सलेक्ट किया है वो पहले से ही किसी ने रजिस्टर कर रखा है आपने जो डोमिन सलेक्ट किया है वो available है या नहीं चेक करने के लिए Ionos.com website की मदद ले सकते है
2. Slect Top Leval Domin : टॉप टॉप लेबल डोमिन जैसे की .com .net .org etc.. टॉप लेबल डोमिन है इनमे से से सबसे सबसे ज्यादा पॉपुलर .com डोमिन है otherwise country lebal डोमिन की की बात करें तो इंडिया के लिए .in .co.in .info और भी बहुत से डोमिन है लेकिन ये डोमिन आपके बिज़नेस के लिए उचित डोमिन नहीं है अगर आप अपने बिज़नेस को local area तक ही सिमित रखना चाहते है तो Country Lebal डोमिन रजिस्टर कर सकते है but अगर आप अपने बिज़नेस को पुरे वर्ल्ड मे करना चाहते है तो .com डोमिन ही choose करें
3. Easy to type and Rembember : इंटरनेट पर आप हर रोज कुछ वेबसाइट को विजिट करते होंगे शायद उन वेबसाइट का नाम आपको जरूर याद होगा मतलब की ऐसे डोमिन Choose करें जो शार्ट हो और आसानी से याद रख सके जैसे की बिज़नेस डोमिन की बात करें तो facebook,Twitter, क्योंकि बिज़नेस को सफल बनाना है तो डोमिन name ब्रांडेड होना चाहिए साथ ही वो Easy or short होना चाहिए जो आपके ग्राहक़ को आसानी से याद आ जाए डोमिन Name Generate करने के लिए आप इन वेबसाइट की हेल्प ले सकते है ये सिर्फ आपको 3 words प्रोवाइड करते है इन वर्ड्स को use करके आप एक ब्रांडेड डोमिन Choose कर Generate कर सकते है
1. NameMesh
2. Dominwheel
3. Panabee
1. NameMesh
2. Dominwheel
3. Panabee
4. Keyword Use : ( Search Engine optmization ) के लिए डोमिन के कीवर्ड होना भी जरुरी है अगर आप अपने डोमिन मे कीवर्ड use करते है तो वो ब्रांडेड के साथ Search engine मे रैंकिंग भी जल्दी करेगा जिससे आपका बिज़नेस grow होगा but अगर आपने जो ब्रांड सलेक्ट किया है उसमे कीवर्ड use करने पर डोमिन लॉन्ग हो जाता है तो आप बिना कीवर्ड डोमिन भी सलेक्ट कर सकते है
5. Target Area : अगर आप अपने बिज़नेस को लोकल एरिया तक ही सीमित रखना चाहते है तो आपके लिए country लेवल डोमिन बेस्ट रहेगा ये बात मैंने ऊपर भी बताया है Country लेवल डोमिन से मतलब है जैसे की india का .in Usa के लिए .Uk डोमिन रजिस्टर कर सकते है अपने बिज़नेस को अपने Country तक ही सीमित रखना चाहते है तो ये डोमिन रजिस्टर कर सकते है
6. Short and Business topic Related Domin : कई बार लोग ये गलती कर बैठते है उनका बिज़नेस का टॉपिक कुछ और होता है और डोमिन कोई और टॉपिक पर रेजिस्टर्ड कर लेते है जो उनकी सबसे बड़ी गलती होती है डोमिन रेजिस्टर्ड करते समय आप इस बात का ध्यान अवश्य रखे की आप जो डोमिन अपने बिज़नेस के लिए रेजिस्टर्ड कर रहे है वो आपके बिज़नेस टॉपिक से रिलेटेड हो and Short हो जो आपको और आपके बिज़नेस को एक पहचान दिला सके
7. Avoid Match domin : ये बात भी उतनी ही इम्पोर्टेन्ट है कई लोग बिना सोचे समझें जो डोमिन पहले से avalible है वही डोमिन buy कर लेते है इससे उनको काफ़ी प्रॉब्लम भी face करना पड़ सकता है क्योंकि आपने जो डोमिन रजिस्टर्ड किया है वो डोमिन पहले जिसने रजिस्टर्ड कर चूका है वो आप पर क़ानूनी करवाई कर सकता है
जैसे की पहले से registerd domin – abc.Com
और आपने Registerd kiya abc.Net /.org
ऐसा न करें खुद का ब्रांड रेजिस्टर्ड करें जिससे आपको किसी प्रकार के प्रॉब्लम को face ना करना पड़े और खुद का एक अलग पहचान बना सके
8. Avoid hyphens and Numbers : अगर पॉसिबल हो तो डोमिन name मे Hyphens and Number नहीं डाले इससे डोमिन पॉपुलर नहीं होगा और ना ही ब्रांडेड होगा और तो और ऐसे डोमिन गूगल मे ज्यादा रैंक भी नहीं करता है
जैसे की abc2.com या फिर acc$.Com ऐसा डोमिन बिल्कुल भी रजिस्टर्ड नहीं करें मै ऐसे डोमिन रजिस्टर्ड करने को कभी नहीं suggest करूँगा ऐसे डोमिन रैंक नहीं करते इसका Example मै देख चूका हूं But फिर भी आपकी मर्ज़ी आप जैसा चाहे डोमिन रजिस्टर्ड कर सकते है
9. Protect your brand : अब ज़ब आपने अपने बिज़नेस के लिए डोमिन buy कर ही लिया है तो उसे protect भी कर ले ताकि आगे चलकर आपके ब्रांड से similar डोमिन रजिस्टर्ड करके आपके ब्रांड का डुप्लीकेट प्रोडक्ट बना कर आपका नाम ना ख़राब कर सके इसके लिए आप .com डोमिन के साथ country लेवल डोमिन भी buy कर ले और उन सभी डोमिन को main पे Redirect कर दे
10. expanding capability : मैंने आपको ऊपर बताया है की डोमिन मे कीवर्ड use कर भी सकते है और नहीं भी but हर एक चीज की सीमित सीमा होती है कई लोग एक डोमिन मे कई बार keyword use करते है जो की बिल्कुल भी सही नहीं है आप एक डोमिन मे 2 बार कीवर्ड use कर सकते है वो भी तब करें ज़ब डोमिन Name Short हो
सबसे इम्पोर्टेन्ट बात डोमिन मे कीवर्ड अगर use कर रहे है तो ऐसा कीवर्ड use करें जो most पॉपुलर हो डोमिन हमेशा ही most पॉपुलर जो टॉप लेवल हो रेजिस्टर्ड करें अगर आप local area को ही target करना चाहते है तो भी टॉप लेवल डोमिन ही रेजिस्टर्ड करें like .com
फ्रेंड्स ये 10 बाते डोमिन खरीदने से पहले अवश्य मालूम होना चाहिए ताकि बाद मे डोमिन buy करके पछताना ना पड़े डोमिन से रिलेटेड किसी भी प्रकार के सवाल या जवाब हो तो आप हमें कमेंट के जरिए बता सकते है अगर आपको आर्टिकल पसंद आए तो सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करें