यदि आपके वर्डप्रेस साइट पर Mixed Content का Issue आ रहा है तो इसे इग्नोर नहीं करें नहीं तो ये आपके साइट पर बहुत ज्यादा असर.डाल सकता है जिससे साइट मे Negative Effect पड़ेगा इसलिए जरुरी है साइट मे आने वाले Mixed Content को Fix किया जाए लेकिन उससे पहले ये जानना जरुरी है की Mixed Content issue क्या है और क्यों आता है है यदि आपको ये मालूम हो जायेगा तो आप आसानी से इसे फिक्स कर सकते है बिना किसी की मदद के .
Mixed Content Issue क्या है ?
ये ब्राउज़र पर निर्भर करता है जहाँ आपको पता चलता है की मिक्सड कंटेंट का issue है हालांकि ये आपको तब स्पष्ट रूप से पता लग जाता है ज़ब Ssl होते हुए भी साइट मे Green pad Lock Show ना हो और उसकी जगह एक्सक्लिमेशन मार्क ( ! )दिखता है उसके बाद अधिकतर यूजर को पता चलता है की उसके साइट मे Http Https मिक्स्ड कंटेंट का issue है
वर्डप्रेस साइट मे Mixed Content Issue क्यों आता है ?
मूल रूप से ये issue Insecure Content की वजह से आता है जो आपके साइट के पेजेज widget आदि मे हो सकता है हालांकि ज्यादातर ये issue साइट माइग्रेशन के बाद आता है ज़ब यूजर Https वाले को Http वाले पर माइग्रेट करते है उस समय मिक्सड कंटेंट का Issue आता है
इसके अलावा भी कई कारण है जिसके कारण Mixed Content का Issue आता है
- जब डेवलपर थीम और प्लगइन कोडिंग के लिए एक HTTP लिंक का यूज़ करता है
- आप किसी पेज पोस्ट मे बिना https लिंक यूज़ करते है
- इसके अलावा कोई other स्क्रिप्ट यूज़ करते है जिसमे http यूज़ किया गया हो
Read Also ; Countdown timer Blogger WordPress Website Me kaise add kare
Seo Factor
Seo के कारण ही रैंक करता है उसपर आर्गेनिक ट्रैफिक आता है गूगल के अनुसार Https साइट का SERP rank factor है यदि आपके साइट मे Http है तो आपके साइट रैंक होने मे बहुत परेशानी हो सकती है इसलिए जरुरी है की Http ,https मिक्स्ड कंटेंट Issue को फिक्स करना
Reliability
जब आपके साइट मे कंटेंट Insecure Show होता है तो इससे आपके विजिटर पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है जिससे आपका साइट untrusted लगता है और उसपर विजिट करने से बचते है इस लिए जरुरी है की साइट मे आने वाले http ,https Insecure मिक्स्ड कंटेंट issue को फिक्स किया जाए ताकी आपका साइट बढ़िया हो एंड सर्च इंजन मे Easily रैंक हो
Mixed Content कितने प्रकार के होते है
मिक्सड कंटेंट Issue 2 टाइप के होते है
Mixed Content Issue कहाँ -कहाँ हो सकता है
यदि आपको ये पता चल जाए की मिक्सड कंटेंट issue कहाँ से आ रहा है तो आप उसे easily Solve कर सकते है इसलिए ये जानना जरुरी है की मिक्सड कंटेंट issue कहाँ आता है
ये issue ज्यादातर कंटेंट area मे आता है उसके बाद Widget Area मे आता है हालांकि ये फिक्स नहीं है साइट के किसी भी पेज Widget आदि मे आ सकता है इसलिए ये कन्फर्म नहीं है लेकिन इसका पता आप आसानी से लगा सकते है इसके लिए पोस्ट को अंत तक पढ़े
Mixed Content दो प्रकार के होते है
- active mixed Content : इसमें होता क्या है की आपके साइट मे SSL एक्टिव है और webpage open करने पर green pad lock show होता है लेकिन साइट open होने के बाद एक्सक्लिमेशन मार्क ( ! ) show होने लगता है यदि ऐसा issue है तो जल्दी से इसे फिक्स कर ले क्योंकि ये हैकर के लिए सुनहरा मौका हो सकता है आपका वेब हैक करने के लिए
- passive mixed content : इसमें इमेज ,ऑडियो ,वीडियो फाइल्स आते है जो Http के जरिए साइट मे अपलोड किया गया होता है
कैसे पता करें की http कहाँ लोड हो रहा है और Https कहाँ लोड हो रहा है
प्रॉब्लम सॉल्व करने से पहले जरुरी है प्रॉब्लम का पता होना issue कैसे find करें इसके लिए आप ऑनलाइन वेबसाइट टूल और वर्डप्रेस प्लगइन की मदद ले सकते है जिससे आपको मालूम हो जायेगा की कहाँ से एरर आ रहा है
मिक्स्ड कंटेंट issue चेक कैसे करें
method – 1
1.मिक्स्ड कंटेंट issue चेक करने के लिए आपको नीचे दिए गए साइट पर विजिट करना है
- Whynopadlock पर विजिट करें
- उसके बाद बॉक्स मे साइट Url डाले
- साइट स्कैनिंग शुरू हो जायेगा
यदि मिक्स्ड कंटेंट issue होगा तो ✖️ bad Icon show होगा यदि issue नहीं होगा तो ✔️ correct icon show होगा यदि कुछ Widget मे issue है तो आपको Last मे Issue दिख जायेगा
method – 2
यदि आप क्रोम ब्राउज़र यूजर है तो आप inspect करके भी मिक्स्ड कंटेंट issue का पता लगा सकता है इसके लिए आप Inspect element टूल पर क्लिक करें उसके बाद Right क्लिक करके एरर देख सकते है
इस तरह से आप मिक्स्ड कंटेंट issue Find कर सकते है इस साइट पर आप सिर्फ और – सिर्फ Issue find कर सकते है इसे फिक्स करने के लिए नीचे बताए गए पॉइंट को फॉलो करें
मिक्स्ड कंटेंट Issue फिक्स कैसे करें
वर्डप्रेस मे लॉगिन करें
Step.1 आप SsL insecure content Fixer Plugin इनस्टॉल करें एंड एक्टिव कर ले
Step. 2 प्लगइन installed सेक्शन मे SSL insecure Fixer के नीचे Setting पर क्लिक करें
Step. 3 यहाँ आपको प्लगइन सेटअप करना है ताकी मिक्स्ड कंटेंट issue फिक्स हो सके
plugin Setting
- Simple – ये डिफ़ॉल्ट सेटिंग है जिससे आप एक साथ सभी तरह के मिक्स्ड कंटेंट issue फिक्स कर सकते है ,Scripts ,image ,media ये सभी तरह के iframe मे मिक्स कंटेंट issue फिक्स कर देता है
- Content – ये सिर्फ कंटेंट और मीडिया और एम्बेड किए हुए Widgets मे आए issue को फिक्स करता है
- Widgets – इस ऑप्शन से Widget मे आए मिक्स्ड कंटेंट issue fix होता है
- Capture – इससे scripts ,stylesheet ,wordpress pages मे आए issue को Completely फिक्स करता है
- Capture All – ये लेवल सबसे पावरफूल है इसका सेटअप करने से सभी तरह के मिक्स्ड कंटेंट completely फिक्स हो जाता है लेकिन साइट पर नेगेटिव इफ़ेक्ट पड़ सकता है इसलिए इसका इस्तेमाल Carefully करें
यदि आप इस प्लगइन को पहली बार यूज़ कर रहे है तो आप Simple Setting ऑप्शन ही यूज़ करें because ये Easy है एंड सभी तरह के Issue एक साथ फिक्स करता है प्लगइन द्वारा ये ऑप्शन Recommended भी किया गया है इसलिए ये feature Safe और सुरक्षित भी है
उम्मीद है आप अपने साइट का मिक्स्ड कंटेंट Issue फिक्स कर चुके है यदि नहीं तो क्या परेशानी आ रही है ये हमें जरूर बताये ताकी हम सॉल्व करने मे आपकी मदद कर सके
पोस्ट पसंद आए तो फीडबैक देना ना भूले साथ आपको लगे की ये पोस्ट वास्तव मे उपयोगी है तो सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करें