5 best and important Plugins for WordPress

क्या आपका ब्लॉग वर्डप्रेस पर है क्या आप अभी भी कंफ्यूजन मे है की वर्डप्रेस के लिए जरुरी और Best WordPress plugin कौन से – है जिन्हे सभी वर्डप्रेस पर बने ब्लॉग मे होना जरुरी है

ऐसे बहुत से नए ब्लॉगर है जिनका ब्लॉग वर्डप्रेस पर है और वो इसी कंफ्यूजन मे है की कौन – कौन से प्लगइन इस्तेमाल करना जरुरी है इसका एक कारण भी है क्योंकि ज्यादा प्लगइन साइट मे स्पीड लोडिंग की समस्या बढ़ाता है ऐसे मे ब्लॉगर चाहते है की कम – से – कम प्लगइन साइट मे इस्तेमाल किया जाए जिससे उनका काम भी हो जाए और साइट की स्पीड लोडिंग पर कोई फ़र्क़ ना पड़े और वो प्लगइन भी best हो |

ऐसे मे जरुरी है की कुछ काम – की प्लगइन को ही रखा जाए लेकिन कैसे क्योंकि ये तो मालूम ही नहीं है की कौन – कौन से प्लगइन रखना जरुरी है

चलिए मै बताता हूँ की आपको कौन – कौन से प्लगइन वर्डप्रेस ब्लॉग मे रखना चाहिए और कौन – कौन से Best wordpress plugin है जिसे सभी WordPress Blog मे होना चाहिए

Top and best Plugin for All WordPress Blogger

1. Most popular and Best Seo Plugin For WordPress

एसईओ प्लगइन कई सारे है उनमे से ब्लॉगर अपने अनुसार चुनते है और उसे अपने ब्लॉग की रैंकिंग के लिए इस्तेमाल करते है लेकिन 3 Seo Plugin ज्यादा पॉपुलर है अगर बात किया जाए तो सबसे ज्यादा पॉपुलर की तो Yoast Seo Plugin है वही Rankmath Seo प्लगइन भी फिलहाल बहुत से ब्लॉगर इस्तेमाल कर रहे है ये Yoast seo से कही से भी कम नहीं है इसके फीचर्स भी जबरदस्त है

Yoast Seo plugin ( Free + premium)

Yoast Seo फ्री इस्तेमाल करना और ना करना दोनों बराबर है क्योंकि इसके फ्री वर्शन मे कुछ ही फीचर्स अवेलेबल है इसके सभी फीचर्स इस्तेमाल करने के लिए आपको इसका paid version इस्तेमाल करना होगा

Rankmath Seo Plugin ( Free )

वही बात करें Rankmath seo प्लगइन की तो ये बहुत ही better है क्योंकि एक तो ये फ्री है और दूसरा की इसमें सभी तरह के फीचर्स उपलब्ध है साथ ही Money Saving भी होती है खास कर भारतीय हिन्दी ब्लॉगर किसी भी प्लगइन, थीम आदि खरीदना नहीं चाहते ऐसे मे उनके लिए Rankmath Better seo Plugin है इसमें आप Sitemap Create कर सकते है Redirection Setup कर सकते है और भी बहुत से फीचर्स है

all in one ( free + premium )

ये प्लगइन भी काफ़ी पुराना और best seo plugin है और Seo Plugin के मामले मे नम्बर 3 पर आता है क्योंकि ब्लॉगर्स Yoast Or Rankmath को ज्यादा इस्तेमाल करते है फिर भी All in One Seo plugin की रेटिंग 4.7 है

अब बात करते है की इन तीनो प्लगइन मे से कौन सा इस्तेमाल करना चाहिए मेरा जवाब है की आप अपने अनुसार इनमे से कोई भी एक प्लगइन यूज़ कर सकते है लेकिन हां कोई भी एक Seo Plugin होना जरुरी है

मेरा Suggestion है की आप यदि फ्री प्लगइन इस्तेमाल करना चाहते है पैसे की बचत करना चाहते है साथ ही better Rank भी चाहते है तो Rankmath Seo Plugin इस्तेमाल करे यदि आप paid Seo Plugin इस्तेमाल करना चाहते है तो Yoast Seo इस्तेमाल करे

2. Best Cache Plugin for WordPress

Best-cache-plugin-for-wordpress

यदि आप अपने WordPress Blog की fast loading चाहते है तो आपको अपने ब्लॉग के लिए best Cache Plugin Choose करना बेहद जरुरी है और एक Cache plugin WordPress Blog मे होना जरुरी है लगभग सभी वर्डप्रेस ब्लॉग मे वैसे तो बहुत से वर्डप्रेस Cache plugin है लेकिन इनमे से कौन – सा Choose करे ये कंफ्यूजन है तो समझिये आपका कंफ्यूजन ख़त्म हो चूका है क्योंकि यहाँ मैंने सबसे best Cache Plugin के बारे मे बताया है

  • wprocket ( premium )

Wprocket ये प्लगइन Cache plugin सबसे best प्लगइन है इसमें आपको लगभग सभी फीचर्स मिल जाते है जिसका सेटअप करने के बाद Site Speed काफ़ी हद तक बढ़ जाती है

Page Caching
Browser Caching
Gzip Compression
Minification
Lazy load
Database optimization

और भी कई सारे फीचर्स मिल जाते है यदि आप कोई भी cache plugin use नहीं करें तो इन सब फीचर्स को के लिए आपको इन सबका प्लगइन इस्तेमाल करना होगा जैसे की Gzip Compression के लिए एक प्लगइन Lazy load के लिए एक प्लगइन आदि.. लेकिन यदि आप Wprocket use करते है तो ये All in one Cache plugin का काम करता है

  • Wp Super Cache Plugin

Wp Super Cache ये सबसे ज्यादा वर्डप्रेस पर डाउनलोड होने वाला प्लगइन है ये विजिटर को 99% Static file Provide करता है ये प्लगइन बिल्कुल फ्री है

ये एक Pre- Configured Plugin है जो सिर्फ 7 tab मे ही caching करता है ये प्लगइन Easy to use होने वाला प्लगइन है इसके नए ब्लॉगर भी आसानी से सेटअप कर सकते है यदि आप Better Performance चाहते है to Wp Super Cache का Advanced फीचर्स यूज़ कर सकते है वैसे डिफाल्ट फीचर भी अच्छा काम करता है

इसके features –

Page compression
Scheduler to clear cached pages
Support for content delivery networks
Garbage collection
REST API endpoints to access the settings

आदि जैसे फीचर्स अवेलेबल है

  • Wp Fastest Cache ( Free – premium )

ये Simple लेकिन high Rated Plugin है इसके यूजर की संख्या 1 million से भी ज्यादा है हालांकि यदि आप इसका free version इस्तेमाल करना चाहते है तो बहुत ही कम फीचर्स मिलता है

इसके फीचर्स —

mod_rewrite – fastest method
Cdn and SSL Supported
आदि जैसे इम्पोर्टेन्ट फीचर्स अवेलेबल hai

  • w3total Cache plugin ( Free + premium )

w3total cache प्लगइन भी बढ़िया है और ये सबसे ज्यादा पॉपुलर भी लेकिन इसकी जो सेटिंग है उसमे Newbie को थोड़ा प्रॉब्लम हो सकता है साथ ही इसके फ्री वर्शन मे बहुत ही लिमिट फीचर्स अवेलेबल है जिससे आप इसका पूरी तरह इस्तेमाल नहीं कर सकते

इसका कुछ नुकसान भी है जैसे की इसके कुछ फीचर्स properly Work नहीं करता है

हालांकि यदि आप अपने साइट पर amp use करते है तो W3 total Cache Plugin best है क्योंकि ये Amp Support करता है W3 total Cache Plugin advanced Cache provide करता है इस प्लगइन को Most popular साइट और seo Plugin प्रोवाइडर Yoast use करता है

  • Autoptimize ( free + premium )

ये प्लगइन भी high Rating प्लगइन है और इसके यूजर की संख्या भी 1 million से ज्यादा है ये प्लगइन फ्री और paid दोनों वर्शन मे उपलब्ध है और इसमें आपको वो सभी फीचर्स फ्री मे मिल जाते है जो की other cache paid प्लगइन मे मिलते है

इसके फीचर्स –

Cdn Supported
Minification
Lazy loading + more

वैसे तो Cache plugin की लिस्ट बनाऊ तो बहुत लम्बी होंगी लेकिन यहाँ जरुरी प्लगइन की लिस्ट बता रहा हूँ इसलिए इतना ही Cache plugin काफ़ी है और आप इनमे से कोई भी एक Use कर सकते है जो आपको best लगे

लेकिन मेरा suggestion है यदि आप Free Cache प्लगइन यूज़ करना चाहते है तो Wp Super cache इस्तेमाल करे यदि paid Cache plugin इस्तेमाल करना चाहते है तो WpRocket Plugin परफेक्ट है

3. Akismat anti – Spam Plugin for WordPress ( Free + Premium )

यदि आपको ब्लॉग पर बहुत ज्यादा Spam Comment आ रहे है और उसे रोकना चाहते है तो आप Akismat Plugin जरूर इस्तेमाल करे Akismat plugin यूजर की संख्या 5 million से भी ज्यादा है ये Free or paid दोनों है फ्री मे इसके limit फीचर्स का इस्तेमाल कर पाएंगे जबकि paid मे इसके सभी फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते है

ये ब्लॉग पर आने वाले कमेंट को आटोमेटिक चेक करता है की वह Spam है या नहीं, यदि spam हुआ तो आटोमेटिक कमेंट spam फोल्डर मे चला जाता है इसके अलावा पूरी कमेंट की history ज़ब चाहे देख सकते है Spam Comment से बचने के लिए ये प्लगइन best है

4. Updraft – Backup plugin for WordPress

वर्डप्रेस कब कैसे साइट issue आज जाता है कह नहीं सकते क्योंकि यहाँ प्लगइन के कारण भी issue आ जाते है ऐसे मे जरुरी है की साइट का बैकअप लेकर रखा जाए वैसे तो ये फीचर Hosting Provide करता है लेकिन सभी प्लान मे नहीं होता ऐसे मे आप प्लगइन के जरिये साइट का बैकअप ले सकते है

और updraft plugin इसके लिए best है

Updraft से आप Site Backup को Google Drive File manager आदि मे बैकअप Save कर सकते है

साइट का बैकअप कब और कितना समय बाद लेना है ये भी सेट कर सकते है जैसे की Daily Backup, weekly backup, Monthly Backup, आपको बस ये सेट करना होता है

5. All in one Wp Security best plugin for wordpress

वर्डप्रेस पर बने ब्लॉग के लिए सिक्योरिटी जरुरी है क्योंकि यहाँ पर यदि कही भी थोड़ी भी चूक हो गई तो आपका साइट hack हो सकता है और पूरी मेहनत बेकार चली जाएगी ऐसे मे Security Plugin बहुत जरुरी है

अगर बात किया जाए Security plugin की तो सबसे ज्यादा पॉपुलर है Securi हालांकि यें paid plugin है इसलिए मै इसे suggest नहीं करूँगा मै यहाँ आपको Free plugin के बारे मे बताऊंगा जो की बहुत ही बढ़िया है फ्री होते हुए भी इतना फीचर्स अवेलेबल तो है जिससे आपकी साइट को सुरक्षित रख सके

जी हां मै बात कर रहा हूँ Wp all in one Security के बारे मे ये मेरा सुझाव है आप कोई भी सिक्योरिटी प्लगइन इस्तेमाल कर सकते है लेकिन यदि फ्री वाला इस्तेमाल करना चाहते है तो wp all in One ही इस्तेमाल करे ये best security plugin है

Feature

User Login Secure
user Register
Database Security
Filesystem Security
Brute force
Spam Prevention
Firewall
Blacklist manager

आदि जैसे फीचर्स फ्री मे अवेलेबल है और ये एक साइट को सुरक्षित रखने मे सक्षम है

बस ये 5 best Plugin है जो सभी वर्डप्रेस यूजर के ब्लॉग मे होना जरुरी है बाकि के बहुत से प्लगइन है वो सब लेकिन उसे अपनी जरुरत के अनुसार इस्तेमाल कर सकते है जैसे की Onesiganl, page builder, Wp forms,आदि ये सब अपनी जरुरत के अनुसार इस्तेमाल कर सकते है

इस पोस्ट से रिलेटेड कोई प्रश्न, या शंका हो तो आप हमें टिप्पणी बॉक्स के के जरिए बता सकते है आपको लगे की ये पोस्ट वास्तव मे उपयोगी है तो इसे सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करें |

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.