Without plugin Generatepress theme मे Adsense Code kaise डाले
एडसेंस ब्लॉगर का कमाई का मुख्य जरिया है एडसेंस के कोड को सही प्लेसमेंट करके ही इससे अच्छा कमाई किया जा सकता है adsense Code placement के लिए वैसे तो बहुत से प्लगइन अवेलेबल है लेकिन Site speed को ध्यान मे रखते हुए कम – से – कम प्लगइन इस्तेमाल करना ही बेहतर है एडसेंस ad placement के लिए एडसेंस खुद प्लगइन इस्तेमाल करने के लिए ही recommended करता है हालांकि ये जरुरी नहीं आप Without plugin भी एडसेंस का कोड अपने ब्लॉग मे लगा सकते है और ad दिखा सकते है
- Plugin क्यो इस्तेमाल नहीं करना चाहिए
- क्यो एडसेंस कोड को मैन्युअल लगाना चाहिए जबकि एडसेंस auto ad recommended करता है ?
- एडसेंस कोड मैन्युअल ऐड करने के लिए प्लगइन की भी जरुरत पड़ती है ?
- Plugin or without plugin कौन – सा मेथड सही है एडसेंस कोड साइट मे ऐड करने के लिए
- यदि Generatepress theme बिना एडिट किया एडसेंस कोड ऐड किया जा सकता है तो कैसे ?
- क्या Without plugin Adsense ad use करने के कोई नुकसान भी है ?
- Generatepress Free + Gp Premium मे Elements Module का इस्तेमाल करके कैसे एडसेंस कोड डाला जा सकता है ?
Plugin क्यो इस्तेमाल नहीं करना चाहिए
पहले के मुकाबले गूगल काफ़ी स्मार्ट हो चूका है और अभी का समय मे यूजर को सिर्फ Great Experience चाहिए उनके पास इतना समय नहीं की वो साइट open होने के इंतजार करें उन्हें चाहिए की वेबसाइट One click मे open हो यदि ऐसा नहीं होता तो वे उस साइट को छोड़ देते है जिससे उस साइट के खिलाफ नेगेटिव इम्पैक्ट पड़ता है और उसका रैंकिंग डाउन होने लगता है
यानी की आसान शब्दों मे कहे तो ज्यादा प्लगइन यूज़ करने से Hosting Server पर लोड पड़ता है और उससे साइट Slow load होता है इसलिए प्लगइन इस्तेमाल नहीं करना चाहिए
Read also ; Generatepress Homepage design कैसे करें
क्यो एडसेंस कोड को मैन्युअल लगाना चाहिए जबकि एडसेंस auto ad recommended करता है ?
जाहिर सी बात है इनकम बढ़ाने के लिए वैसे तो Google Bot human से ज्यादा इंटेलिजेंट है लेकिन फिर भी Human के इंटरेस्ट को नहीं जान पाते लेकिन ब्लॉगर जानते है चुकी वो इंसान है इसलिए वो User base के अनुसार एडसेंस कोड प्लेसमेंट करते है जिससे एडसेंस से इनकम बढ़ जाता है क्योंकि सही प्लेसमेंट कमाई बढ़ाने का एक बेहतरीन जरिया है
एडसेंस कोड मैन्युअल ऐड करने के लिए प्लगइन की भी जरुरत पड़ती है ?
वैसे जरुरत तो नहीं पड़ता, लेकिन प्लगइन इस्तेमाल करने से काम आसान हो जाता है कह सकते है की कोड प्लेसमेंट आसान हो जाता है और शायद इसलिए अधिकतर लोग प्लगइन इस्तेमाल करते है
मै Generatepress Free + Gp premium use करता हूँ क्या इसमें बिना प्लगइन मैन्युअल कोड प्लेसमेंट कर सकता हूँ ?
बिलकुल कर सकते है ये पोस्ट Generatepress free + Gp premium मे मैन्युअल कोड प्लेसमेंट के बारे मे ही है
Plugin or without plugin कौन – सा मेथड सही है एडसेंस कोड साइट मे ऐड करने के लिए
ज्यादातर ब्लॉगर Ad inserter plugin इस्तेमाल करते है जो की adsense ad placement के लिए ही बनाया गया है क्योंकि ये आसान तरीका है वही मैन्युअल कोड प्लेसमेंट करने के लिए थीम एडिट करना पडता है हालांकि यदि आप Generatepress इस्तेमाल कर रहे है तो थीम एडिट करने की जरुरत नहीं
और यही generatepress theme की खासियत है इसलिए ये थीम सबसे ज्यादा वर्डप्रेस पर इस्तेमाल किया जाता है आप चाहे तो इसे Buy कर सकते है
यदि Generatepress theme बिना एडिट किया एडसेंस कोड ऐड किया जा सकता है तो कैसे ?
Without theme edit किए ही generatepress theme मे एडसेंस कोड ऐड किया जा सकता है इसके लिए आपके पास Gp premium plugin होना जरुरी है यदि है तो आप Elements Module के जरिए साइट मे एडसेंस कोड ऐड कर सकते है
क्या Without plugin Adsense ad use करने के कोई नुकसान भी है ?
हां भी और नहीं भी, यदि आप थीम एडिट करके कोड peste करते है तो यहाँ थोड़ा रिस्क है क्योंकि कोड डालने के चक्कर मे कोड डिलीट भी हो सकता है जिससे साइट खुलना बंद हो सकता है
वैसे नहीं क्योंकि बिना प्लगइन एडसेंस ऐड लगाने के बहुत से फायदे ही है नुकसान तो बिल्कुल भी नहीं
Generatepress Free + Gp Premium मे Elements Module का इस्तेमाल करके कैसे एडसेंस कोड डाला जा सकता है ?
चलिए हम आते है मुख्य पॉइंट पर जिसके बारे मे ये पोस्ट लिखा है यानी की Without plugin adsense code generatepress थीम मे कैसे डाले
1. Create adsense ad unit
सबसे पहले तो आपके पास एडसेंस ऐड यूनिट क्रिएट होना चाहिए यदि ऐड यूनिट क्रिएट है तो उसका कोड कॉपी कर ले, यदि नहीं है तो…
Adsense मे Login करें Ads पर क्लिक करे by ad unit सेलेक्ट करें Ad Type select करें ( Display ads )
Ad type select करने के बाद Ad Unit को एक नाम दे ( कुछ भी ) Display ad preview मे ad का Layout सेलेक्ट करें ( Square recommended )
और Finally नीचे Create पर क्लिक करे कोड मिल जाएगा उसे कॉपी कर ले Done पर क्लिक करें Adsense Windos को Close कर दे
2. Login to wordpress
वर्डप्रेस मे लॉगिन करने के बाद Menu मे Appearance > Elements पर क्लिक करे > Ad new elements पर क्लिक करे Pop up show होगा उसमे Element Type मे Hook सेलेक्ट करें
Box open होगा उसमे कोड पेस्ट करे
Setting
Hook ; जहाँ ऐड दिखाना है वो जगह सेलेक्ट करें जैसे की Post के शुरुआत मे तो Generate before content select करें
Display Rules
ऐड को Single page मे दिखाना है या homepage पर दिखाना है या फिर पुरे साइट मे दिखाना है वो सेलेक्ट करें यदि सिर्फ पोस्ट के शुरुआत मे दिखाना है तो All Singular / entire site कोई भी सेलेक्ट करें
Finally Publish कर दे
अपने ब्लॉग को विजिट करके देख सकते है जिस जगह पर ऐड लगाया वहां ऐड show हो रहा है
Adsense Ad Code Manual placement के लिए एक best method है तो यदि आप Generatepress user है तो ad inserter plugin को कहिये Bay – bay और अपनाइए Without plugin ad inserter method
उम्मीद है आपको हमारा ये पोस्ट Generatepress थीम Without plugin adsense Code placement kaise करें पसंद आया पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट के जरिए बता सकते है
आपको लगे की ये पोस्ट वास्तव मे उपयोगी है और बाकि लोगो के भी काम आ सकती है तो इसे सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करें