आशा करता हुँ की ये Good morning Quotes आपको पसन्द आए…।
Good Morning Quotes Hindi me
Latest Good morning Shayari 2018
1. बहारो का समा होता है आपके आनेे से
फुल खिलते है आपकी आहट से
ज्यादा मत सोइए जनाब हर
सुबह होती है आपके मुस्कुराने से
सुप्रभात
आपका दिन मंगलमय हो
2. दिल जीत लेते है वो नजर हम भी रखते है
भीड़ मे भी आए नजर वो
असर हम भी रखते है
यु तो वादा किया है किसी से
हर दम मुस्कुराने का
वरना इन ऑखो मे समुंदर
हम भी रखते है
Good morning
Have a nice day
3. कल का दिन किसने देखा है,
तो आज का दिन भी खोये क्यों ?
जिन घडि़यों में हँस सकते है,
उन घड़ियों में रोये क्यों ?
सुप्रभात
4. सुबह की शुद्ध हवाओं के साथ,
सुरज की किरन,
भीनी-भीनी खुश्बु के साथ,
मुबारक हो आपको एक
नये सुन्दर और कामयाब
दिन की शुरुआत.
Good Morning
5. सुबह-सुबह सुरज का साथ हो
परिंदो की आवाज हो
हाथ मे चाच और यादो मे
बस आप हो़—।
Good morning
HAVE A NICE DAY
6. सुबह की किरण बोली
उठ देख क्या नजारा है
मैने कहा रूक पहले SMS
तो कर लु उस प्यार को
जो सुबह से भी प्यारा है
सुप्रभात
7. रात गुजर गयी फिर महकती सुबह आयी
दिल धड़का फिर आपकी याद आयी
ऑखो ने महसुस किया उस हवा को
जो आपको छूकर हमारे पास आयी
Good Morning Dear
8. गुलशन मे भँवरो का बसेरा हो गया
पूरब मे सुरज का डेरा हो गया
मुस्कान के साथ ऑखे खोल प्यारे
एक बार फिर से प्यारा सा सवेरा
हो गया ।
Good morning
my lovely friends
9. सुबह – सुबह जिंदगी की शुरूआत होती है
किसी अपने से बात हो तो खास होती है
हस के प्यार से अपनो को गुड Morning बोलो
खुशी अपने – आप साथ होती है
Good morning
10. बादलो से सुरज निकल आया है
आसमान मे नया रंग छाया है
अब तक आप सो तो नही रहे
मेरा Sms आपको Good morning
कहने आया है
Good morning
11. सुरज निकल रहा पूरब से
दिन शुरू हुआ आपकी याद से
कहना चाहते है हम आपको दिल से
आपका दिन अच्छा जाए हमारे
Good Morning से..।
Good morning
12. वादा किया है तो निभाऐंगें
सुरज की किरण बनकर छत पे आएँगें
हम है तो जुदाई का गम कैसा
तेरी हर सुबह को फुलो से सजाएंगें
Good morming
Sweet Heart
13. आप न होते तो हम खो गए होते
अपनी जिंदगी से रूसवा हो गए होते
ये तो आपको good morning कहने
के लिए उठे है वरना
हम तो अभी भी सो रहे होते
सुप्रभात
Arz किया है..,
14. चाय के कप से उठते धुँए मे तेरी शक्ल नजर आती है
ऐसे खो जाता हुँ तेरे ख्यालो मे की अक्सर मेरी चाय ठण्डी हो जाती हॉ
सितारो के बिस्तर से सुरज को जगाया है
चाँद को रात का मेहमान बनाया है
कोई इन्तजार कर रहा है मेरे पैगाम का
ठण्डी हवाओ ने मुझे अभी बताया है
Good morning
सुप्रभात
15. लवो पे मुस्कान ऑखो मे खुशी
गम का कही काम ना हो
हर दिन लाए आपके लिए इतनी खुशी
जिसके ढलने की कोई शाम ना हो
सुप्रभात मित्र
16. ऐ सुबह तुम जब भी आना
सब के लिए बस खुशियाँ लाना
हर चेहरे पर हंसी सजाना
हर आंगन मे फुल खिलाना
सुप्रभात
ॐ नमः शिवाय
17.जो मुस्कुरा रहा है, उसे दर्द ने पाला होगा
जो चल रहा है, उसके पाँव में छाला होगा
बिना संघर्ष के इन्सान चमक नही सकता, यारों
जो जलेगा उसी दिये में तो, उजाला होगा..!!
Good morning
18.देर मैंने ही लगाई पहचानने
में ऐ“भगवान”
वरना तूने जो दिया उसका
तो कोई हिसाब ही नहीं,
जैसे – जैसे में सर को झूकाता
चला गया,वैसे – वैसे
तू मुझे उठाता चला गया…
Good Morning
ॐ
नमः शिवाए
19. सुबह की प्यारी सी रौनक तो देखो
हमारी ऑखो मे बसी ये तस्वीर तो देखो.l
हमने आपको प्यारा सा Good morning
मैसेज कर दिया
अब एक बार उठ कर मोबाइल तो देखो,
20. रात ने चादर समेट ली है
सुरज ने भी किरण बिखेर दी है
चलो उठ जाओ और थैंक्स करो
अपने उस भगवान को जिसने
हमे ये प्यारी सी सुबह दी है
Good morning
सुप्रभात
ॐ नमः शिवाय
जय जय जय श्री महाकाल
I kinda got into this web. I found it to be interesting and loaded with unique points of interest.