1. आकाश के तारो मे खोया है सारा जहॉ
लगता है प्यारा एक एक तारा
उन तारो मे सबसे प्यारा है एक सितारा
जो इस वक्त पढ रहा है मैसेज हमारा
शुभ–रात्रि ।
2. हो चुकी रात अब सो भी जाइए ,
जो हैं दिल के करीब उनके ख्यालों
में खो जाइए
कर रहा होगा कोई इंतज़ार आपका
ख़्वाबों में ही सही उनसे मिल तो आइए
शुभ रात्रि ।।
3. क्यू किसी की यादो मे रोया जाए
क्यु किसी के ख्यालो मे खोया जाए,
मेरा तो यही कहना है यारो
रात बहुत हो गयी है
क्यु ना चुप-चाप सोया जाए
शुभ रात्रि ।।
4. हम कभी अपनो से खफा हो नही सकते
दोस्ती के रिस्ते वेबफा हो नही सकते
आप भले ही हमे भुला के सो जाओ
हम आपको याद किए बिना सो नही सकते
शुभ रात्रि ।।
5. आज दीदार , कल यार
परसो प्यार ,फिर इकरार
फिर तकरार,फिर दरार
सारी मेहनत बेकार
और लास्ट एक और देवदास इन द बियर-बार
Good Night mere Yaar
6. जब रात को नींद ना आए
दिल की धड़कन भी बढ़ जाए
तब दुसरो की नींद खराब करो
शायद उनकी दुआ से आपको नींद
आ जाए
शुभ-रात्रि
7. टिंग-टौंग open the door
कौन ?
मै SMS हुँ
क्या चाहिए…
एक बात कहनी है
बोलो…
Good night Sweet heart
8. कोई दौलत पर नाज़ करता है,
कोई शोहरत पर नाज़ करता है,
जिसको मिलते हैं हमारे मेसेज,वो
किस्मत पर नाज़ करता है।
शुभ रात्रि।।
9. मिलने आएंगे हम आपसे ख़्वाबों में
ज़रा रोशनी के दिए बुझा दीजिए
अब और नहीं होता इंतज़ार आपसे मुलाक़ात का ज़रा अपनी आँखों के परदे तो गिरा दीजीए
शुभ रात्रि।।
10. कभी सोचते हैं गुलाब भेज दें,
कभी चाहिते है पूरा बाग भेज दें,
जा रहे हो अगर आप सोने
तो दिल करता है
आपकी पलकों में प्यारा सा ख्वाब भेज दें।
Good Night
Related post
11. अगर मै हद से गुज़र जाऊ तो मुझे माफ़ करना
तेरे दिल में उतर जाऊ तो मुझे माफ़ करना।
रात में तुझे देख के तेरे दीदार के खातिर
पल भर जो ठहर जाऊ तो मुझे माफ़ करना।।
शुभ रात्रि ।।
12. अपना हमसफर बना ले मुझे,
तेरा ही साया हूँ अपना ले मुझे,
ये रात का सफर और भी हंसी हो जायेगा,
तू आ जा मेरे सपनो में या बुला ले मुझे.
Good Night Sweet Dreams
13. ये रात चांदनी बनकर आपके आँगन आए
ये तारे सरे लोरी गा कर आपको सुलाए
हो आपके इतने प्यारे सपने यार की
नींद में भी आप मुस्कुराएं।।
शुभ रात्रि ।।
14. रात हो चुकी है, ठंडी हवा चल रही है,
याद में आपको किसी की मुस्का खिल रही है,
उनके सपनों की दुनिया में आप खो जाओ
आँखे बंद करो और आराम से सो जाओ।
Good Night Have a Sweet Dream
शुभ रात्रि ।।
15. कितनी जल्दी से मुलाक़ात गुजर जाती है
प्यास बुझती नहीं बरसात गुजर जाती है
अपनी यादों से कहो की यूँ ना सताया करे
नींद आती नहीं और रात गुजर जाती है।
शुभ रात्रि ।।
16. एक जैसे दोस्त सारे नहीं होते,
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते,
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ
कौन कहता है ‘तारे जमीं पर’नहीं होते।
शुभ रात्रि ।।
17. ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है
कोई मीठे सपनो में खोने जा रहा है
धीमी कर दे अपनी रोशनी ऐ चाँद
मेरा कोई अपना सोने जा रहा है
शुभ रात्रि ।।
18. एक दिन हम सब एक दूसरे को सिर्फ
यह सोचकर खो देंगे
कि जब वह हमे याद नहीं करते
तो मैं क्यों करूँ?
शुभ रात्रि ।।
19. मंजिलों से बेगाना आज भी सफर मेरा,
रात बे सहर मेरी, दर्द बे असर मेरा.
शुभ रात्रि ।।
20. जिन्दगी की हर सुबह कुछ शर्तें लेकर आती है
और जिन्दगी की हर शाम कुछ तजुर्बे देकर
जाती है।
शुभ रात्रि ।।
21. चाँदनी लेकर ये रात आपके आँगन में आये,
आसमान के सारे तारे लोरी गा कर आपको
सुलायें
आपके इतने प्यारे और मीठे हों सपने आपके,
कि आप सोते हुए भी सदा मुस्कुराएं..!!!
शुभ रात्रि ।।
आशा करता हुँ की ये Good night Quotes आपको पसन्द आया होगा
Please share this QUOTES OF Social media