Best Document Scanner App की जानकारी

नमस्कार, दोस्तों इस पोस्ट मे हम कुछ best Document Scanner App In Hindi के बारे मे बता रहे है, जो फ्री वर्शन मे भी उपलब्ध है और paid version मे भी, इन सब के बारे मे जानने से पहले, ये जानना जरुरी है की ये जो Document Scanner ऐप है वो क्यों जरुरी है, और किस – किस काम मे इसकी जरुरत पडती है, कौन – कौन लोग इसका इस्तेमाल कर सकते है? etc…

Document Scanner Apps क्यों जरूरी है?

आज के समय मे लोग हर एक काम ऑनलाइन करते है चाहे वो Image Sharing, Document Sharing, Online Form Filling etc.. तो ऐसे कामो के लिए लोग फोटो खींच कर फिर ऑनलाइन ऐप, या वेबसाइट के जरिये उसे पीडीऍफ़ फॉर्मेट बनाते है फिर भेजते है या फिर अपलोड करते है, और इतना ही नहीं इस प्रक्रिया मे फोटो का जो क्वालिटी होता है वो कम हो जाता है, तो इन सभी परेशानी और समय की बर्बादी से बचने के लिए आपको चाहिए एक बढ़िया Document Scanner App

क्योंकि डॉक्यूमेंट स्कैनर ऐप आपको एक ही जगह सब काम करके देता है तो ऐसे मे लोगो के मन मे ये भी सवाल उठता है की कौन – सा ऐप बेहतर हैं और क्यों बेहतर है किसमे क्या खासियत है, क्या वो मुफ्त है या फिर उसके लिए पैसे चुकाने होंगे आदि, यदि ये सभी सवाल आपके मन मे भी है, फिर तो ये पोस्ट आपके लिए ही है क्योंकि हमने कुछ बेहतरीन ऐप की जानकारी इस पोस्ट मे दिया है जिनमे से आपको जो बेहतर लगे वो आप इस्तेमाल कर सकते है

कौन से काम मे इसे इस्तेमाल कर सकते है?

जैसा की उपर बताया गया है की डॉक्यूमेंट शेयरिंग, ऑनलाइन फॉर्म फिलिंग etc.. मे document scanner app का इस्तेमाल किया जा सकता है

कौन -कौन से लोग इसका इस्तेमाल कर सकते है ?

वो सभी लोग जो स्मार्टफोन यूजर है वो Document Sharing App का इस्तेमाल कर सकते है वैसे तो आजकल जो नए – नए स्मार्टफोन आ रहे है उनमे से कुछ मे तो डॉक्यूमेंट शेयरिंग ऐप inbuilt भी रहता हैं लेकिन जिनमे नहीं है वो ये पोस्ट पढ़कर कर सकते है

फायदे और नुकसान की जानकारी हिंदी मे

वही बात करें डॉक्यूमेंट शेयरिंग टूल के फायदे और नुकसान के बारे मे तो इसके कुछ ज्यादा नुकसान तो नहीं लेकिन हां फायदे कुछ है

  1. समय की बचत : यहाँ पर सिर्फ one Click मे फोटो क्लिक करके डायरेक्ट पीडीऍफ़ मे कन्वर्ट कर सकते है
  2. Quality : Quality के मामले मे बहुत ही बेहतरीन होती है, क्योंकि जो फोटो मोबाइल से खींचा होता है उसमे और डॉक्यूमेंट शेयरिंग से बनाए गए पीडीऍफ़ दोनों मे काफ़ी अंतर देखने को मिलता है

Best Document Scanner App In Hindi ( बेहतरीन डॉक्यूमेंट स्कैनर एप्लीकेशन की जानकारी हिंदी मे )

वैसे से प्लेस्टोर पर एक – से – बढ़कर एक Document Scanner ऐप है, लेकिन मै यहाँ कुछ सबसे बेहतरीन और फ्री ऐप के बारे मे बता रहा हूं, यकीन मानिये यहाँ पर आने के बाद आपकी खोज पूरी हो जाएगी.

  1. Microsoft Lens : माइक्रोसॉफ्ट द्वारा बनाया गया पीडीऍफ़ स्कैनर ऐप है इसकी रेटिंग प्लेस्टोर पर 4.7 है इस ऐप की खासियत यह है की आप फ़ाइल को डिफरेंट डिफरेंट फॉर्मेट मे क्रिएट कर सकते है जैसे की.. pdf, word, jpg,png etc… जहाँ तक इसके नुकसान की बात है तो मुझे बिल्कुल नहीं लगता है की इस ऐप के कुछ नुकसान भी है, सिक्योरिटी के मामले मे भी ये सही है, आप इसे बिना के टेंशन के इस्तेमाल कर सकते है |
  1. Adobe Scanner : Adobe Scan एक पूरी तरह से मुफ्त मोबाइल ऐप है जो आपके स्मार्टफोन को एक पीडीएफ स्कैनर बनाता है। यह आपके दस्तावेज़ को फोटोग्राफ करके उन्हें स्कैन करने और पीडीएफ फाइल में कन्वर्ट करने की सुविधा प्रदान करता है।

इसके साथ ही, यह एक्सेल, वर्ड और पावरपॉइंट फाइलों को भी स्कैन कर सकता है और इन्हें एडिट करने की अनुमति देता है। इसके अलावा, Adobe Scan में टेक्स्ट पहचानने की तकनीक होती है, जिससे आप अपने स्कैन डॉक्यूमेंट में टेक्स्ट संपादित कर सकते हैं।

  • 3. OKEN CamScanner : CamScanner एक लोकप्रिय डॉक्यूमेंट स्कैनर ऐप है जिसमें कई उपयोगी फीचर्स हैं।

स्कैन करें और Share / Save करें : किसी भी दस्तावेज़ को स्कैन करें और PDF या इमेज के रूप में सहेजें।

OCR (Optical Character Recognition): टेक्स्ट को स्कैन करें और उसे मैसेज को कॉपी करें।

Editing : स्कैन किए गए दस्तावेज़ को काटें, पेस्ट करें, या फिर रंग, उम्र, या अन्य पैरामीटरों में परिवर्तन करें।

Sharing : अपने स्कैन डॉक्यूमेंट्स को ईमेल, व्हाट्सएप, या अन्य एप्लिकेशन्स के माध्यम से साझा करें।

सुरक्षित सहेजें: अपने डॉक्यूमेंट्स को क्लाउड स्टोरेज सेवाओं में सुरक्षित रूप से सहेजें।

यह कुछ मुख्य फीचर्स हैं, लेकिन इसमें और भी कई उपयोगी टूल्स और विशेषताएं हो सकती हैं।

इसी तरह और भी कई और बेहतरीन पीडीऍफ़ स्कैनर ऐप है जिनका यूज़ आप हमेशा कर सकते है बिना किसी परेशानी के ये सभी 4.5 रेटिंग के ऊपर के एप्स है और फ्री भी है

  1. Pdf Scanner App : Pdf Scanner App भी एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है Jpg to Pdf, Auto Cropping, जैसे फीचर उपलब्ध है इस ऐप की खासियत है की इसमें आपको फ़िल्टर का फीचर भी दिया गया है जिससे आप पीडीऍफ़ के अंदर जो इमेज है उसमे फ़िल्टर का यूज़ करके उसे बेहतरीन बना सकते है |
  2. Document Scanner : ये भी एक बेहतरीन डॉक्यूमेंट स्कैनर ऐप है, ये ऐप मैंने खुद 3 महीने तक यूज़ किया हुआ है, तो इसका अनुभव काफ़ी अच्छा रहा है, इसके फीचर easy to use है, Image Auto Croping जैसे सुविधा भी उपलब्ध है, आप बिना किसी संकोच के ये ऐप इस्तेमाल कर सकते है |

ये थे कुछ बेहतरीन Document Scanner ऐप, जिनका इस्तेमाल आप डॉक्यूमेंट स्कैनिंग, फ़ाइल शेयरिंग मे इस्तेमाल कर सकते हैं, वैसे आपके नजर मे भी कोई ऐप या दूसरा टूल है जिसे यहाँ शामिल करना चाहिए, तो हमें जरूर बताए

साथ ही आपको लगे की ये पोस्ट वाकई मे उपयोगी है तो आप सोशल साइट्स पर शेयर जरूर करें |

धन्यवाद!

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.