दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे हैं
Betnovate-N क्रीम के बारे में।
हम आपको बता दें कि यह क्रीम एक मेडिकेटेड क्रीम है इस क्रीम को GSK कंपनी द्वारा बनाया जाता है और इस क्रीम में खासकर दो प्रकार की दवा का इस्तेमाल किया जाता है उसमें से पहला है नेओमैसीन और दूसरा बेटामेथासोन है।
हम आपको बता दें कि इस क्रीम का इस्तेमाल लोग ज्यादातर दाद, रेशेस, स्किन इंफेक्शन और एक्जिमा आदि के लिए करते हैं ।
लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो दूसरों की बातों में आकर इसका उपयोग अपने चेहरे पर भी कर रहे हैं, लेकिन दोस्तों इस का परिणाम चेहरे के लिए बहुत ही खतरनाक साबित हो सकता है।
इस क्रीम में स्ट्रेओइड ड्रग का इस्तेमाल किया जाता है इसलिए दोस्तो मेरा यह सुझाव है कि मेडिकेटेड क्रीम को इस्तेमाल में लेने से पहले किसी भी डॉक्टर की सलाह जरूर ले लेनी चाहिए।
दोस्तों अगर आप भी इस क्रीम का अपने चेहरे पर इस्तेमाल कर रहे हो तो आज से ही बंद कर दीजिए क्योंकि यह क्रीम आपके चेहरे के लिए घातक हो सकती है।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
जैसे कि मैंने आपको बताया है कि इस क्रीम के अंदर स्ट्रेओइड ड्रग का इस्तेमाल किया गया है जो कि आपके चेहरे के लिए बहुत ही खतरनाक है।
क्योकि मेरे एक दोस्त ने बेटनोवेट N का प्रयोग किया तो उसके पुरे चेहरे पर फोरा हो गया था ।
और इस लिए मै इसे अपने ब्लॉग पर पोस्ट किया ।
आपको
अगर ये खबर झुठ लगे तो google पर search करके देख ले ।
दोस्तों आपको यह खबर अच्छी लगे तो लाइक और शेयर जरूर कीजिए और ऐसे ही पोस्ट पढते रहने के लिए विजिट करना ना भूले।
हमारा बेवसाइट
Http://hindivhelp.blogspot.com