10 Amazing Tips Organic Traffic kaise Badhaye

Hello friends आज के इस पोस्ट में हमबताने जा रहे है की अपने website blog
के Organic Traffic को कैसे बढाए ?

आज हम इस पोस्ट में Organic traffic कैसे increase करें इसके बारे में बात करेंगें की कैसे हम अपने ब्लॉग
के लिए Organic Visitor प्राप्त कर सकते है Blog website के लिए traffic बहुत important है जिस Blog पर Traffic नही है उसकी कोई Value नही है traffic की वजह से हम एक professional Blogger बन सकते है Traffic हमारे ब्लॉग पर है तभी adsense का ad लगाकर Income कर सकते है इसलिए किसी भी Blog website के लिए traffic बहुत ही जरुर है blog पर बहुत से तरीका से visitor आते है जैसे.. Social Media , direct , paid But सबसे ज्यादा important Organic traffic का होता है

Organic Traffic Keya Hai

वो Content जो हम Blog पर Publish करते है और वो हमारे लिए आज भी Traffic ला रहा है कल भी और कल के बाद भी लाने वाले उस पोस्ट की वजह से हमें जो Traffic मिलता है Organic Traffic है मतलब सीधे शब्द में कहें तो हमारी post की वजह से Search Engine से मिलने वाले traffic को Organic traffic कहते है अगर आप Adsense से Income करना चाहते है तो organic traffic काफी फायदेमंद हो सकता है क्योकि जहॉ तक मेरा मानना है की Search Engine से आनेवाला Traffic ही ads पर ज्यादा Click करता है अब आप समझ गए है की हमें ranking के लिए income के लिए organic traffic divert करने की ज्यादा जरुरत होती है

10 Best तरीेका Organic Traffic Increase करने के लिए

Seo optmized post - Logo

1 . Seo optmized post ; Organic Traffic प्राप्त करने के लिए सबसे बेस्ट तरीका है की हम Seo Optmized Post लिखें Seo पोस्ट वो है जिसमेे
वो Keyword हो जो Search किए जाते है जिसकी query Search Engine में Type की जाती है ये भी बहुत ही जरुरी है की आप अपनी पोस्ट Unique और original हो अगर आप अपनी पोस्ट को Search Engine मेे Top पर देखना चाहते है तो ये बहुत जरुरी है की हम Quality पर जरुर ध्यान दे Content ही वह Basic point है जो blog पर Organic traffic लाने में हमारी Help करता है अगर हमारा Content अच्छा है तो फिर traffic के लिएज्यादा मेहनत करने की जरुरत नही पड़ती है जब कोई visitor keyword Search करता है और अगर वो Keyword आपकी पोस्ट में है तो Definitely visitor आपके ब्लॉग पर  आएगा

Long tail keyword - Logo

2. LONG TAIL KEYWORD ; हमने Quality post लिखने के लिए कहा है और Quality post लिखने के लिए Long tail Keyword जरुर Search करें और अपने पोस्ट में उसका Use जरुर करें organic Traffic लाने के लिए Long tail Keyword बहुत important होते है और साथ ही Search Ranking बढ़ाने में भी बहुत Help करते है

Create link building - Logo

3. Create Link Building ; Search Engine optimazition लिंक Buliding के बिना अधुरा है क्योकि हमारी Ranking totally उन लिंक पर Depend करती है जो हमारे ब्लॉग पर आते है , internal Links , Outband Links , और भी Backlink है ये सभी backlink Organic traffic प्राप्त करने के लअगर आप किसी other ब्लॉग पर
Comment करते है या लिखते है तो ये आपके liye Quality Backlink है

Blogger ko apne blog pr guest post karne ke liye invite kare - Logo

4. Invite for Guest Blogging ; जैसा की मैने आपको बताया की Guest post करने से आपको Quality Backlink मिलते है वैसे ही आप other blogger को अपने ब्लॉग पर post लिखने के लि invite करें इस तरीके से आपको New Readrs भी मिलेंगे और other Blogger के साथ आपका Networ भी Build होगा Guest Post Accpet करने स पहले Quality और original Post का जरुर ध्यान रखें क्योकि अगर आपने Low Quality की पोस्ट publish की है तो Google की तरफ से organic traffic प्राप्त करने में प्रॉब्लम Create हो जाएगी और वो इसलए की आपने Low quality Content publish की है जिस कारण से Google आपकी Ranking को कम कर देता है

5 . Social Media Campaign ; Organic traffic पाने के लिए बहुत जरुरी है की  Search Engine के आलावा भी हमे other Source से Traffic मिले इसके लिए सबसे बेस्ट
है Social Media Campaing Social Media बहुत ही बेस्टWay है जिससे हम अपने ब्लॉग पर High Quality organic traffic प्राप्त कर सकते है Google plus, Facebook , Twitter, linkdin, Pintrest , tumbler etc…. ये सब बहुत ही ज्यादा popular Social paltform है जिससे हम Unlimited traffic पा सकते है और हॉ आप अपने post के उपर नीचे Social Share button जरुर Add करें add तभी करें जब आपके Template में Social Share button न हो जिससे visitor आरकी पोस्ट को Share कर सकें

Guest boogging - Logo

6. Guest Blogging ; अगर आप बिना ज्यादा effort के High ranking के साथ organic traffic प्राप्त करना चाहते है तो  guest blogging Start करें आपका ब्लॉग जिस topices से Related है उस topics से Related high ranking blog Search करें जो भी Blog Guest blogging Accpet करते है आप उनसे Contect करके Unique post Send कर सकते है आप चाहे तो हमारे ब्लॉग पर भी Guest post कर सकते है

Meta tag description - Logo

7. Meta tag and Description ; जैसा की मै बता चुका हुँ की organic Traffic प्राप्त करने के लिए Search Engine में High Ranking बहुत जरुरी है और इसके लिए 3 men parts है

* Meta description

* Meta tag

* Post ka Url Address

जिस Keyword पर आप focus करना चाहते है उसका Use first Paragraph में जरुर करें Url को छोटा रखें और सभी पोस्ट के Meta description Compulsory Add करें

image ko Seo friendly kaise banaye - Logo

8. Image with Seo ; मैने देखा है की New Blogger image को ज्यादा importance नही देते है Search Engine optimization करते हुए ये बड़ी Mistake होती है इसलिए मेरी advice है की post में Right Seo के साथ जरुर Use करें उसका फायदा ये है की post की Image Google image में Show होने लगता है जिससे आपको organic Traffic मिलता है और हॉ Image के alt tag में Keyword use करें

backlink blog ke liye kaise banaye - Logo

9. Backlinks ; ये बहुत ही important Point है Search Engine में Ranking के लिए Quality Backlink blog के लिए most important part है
Quality मैने इसलिए कहा क्योकि अगर आपने Low Ranking से Backlink बनाए तो ये हमारे ब्लॉग की Ranking को भी कम कर देते है इसलिए Backlink बनानेे से पहले Rank जरुर Check करें हमने Backlink कैसे बनाए इस पर बहुत सारे पोस्ट लिखे है आप Seo से Related post पढ़े Qualitu backlinks बनाने से आपकी ranking High होगी जिससे Search Engine से ज्यादा Organic traffic मिलने लगेगा |

PicsArt 1523372097808

10. ShortCut ; ये सभी new blogger की wish होती है मेरा ब्लॉग 1 Month में ही best Ranking पर पहुँच जाए और और वो इसके लिए किसी भी तरह के Shortcut पकड़ लेते है जैसे paid traffic या फिर traffic Exchange friends ये बात ध्यान रखें की Blogging में Success के लिए किसी तरह के Shortcut नही है आप ज्यादा दिन Google से बच नही सकते unwanted ways से आपको traffic तो बहुत मिल सकता है लेकिन थोडे़ समय के लिए इसलिए Right way से traffic प्राप्त करें जिससे आपको organic Visitor मिले इसका best तरीका है Unique post जिसे पढ़कर visitor आपके ब्लॉग पर बार – बार आए

Friends ये 10 best ways है जिसको follow करके हम अपने Blog को first page ranking पर ला सकते है तो कैसा लगा ये पोस्ट हमे कमेंट के जरिए जरुर बताए और हॉ जरा सा – Time निकालकर इस पोस्ट को Social Sites पर जरुर Share करें

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.