20 Hindi Quotes 3D pic 2023

 

वेलकम दोस्तो‌ आज के इस पोस्ट मेंहम आपके लिए‌ कुछ‌ कीमती शब्द लाए  है जिसे पढकर आपको सुकुन मिलेगा ॥ और हॉ शब्द के साथ_साथ इमेज भी है जिसे आप व्हाट्सऐप फेसबुक आदि… परअपने दोस्तो के साथ शेयर कर सकते है 

 
पूछा है जब कोई मुझसे की
दुनिया में मोहब्बत बची है
कहाँ, मुस्कुरा देता हूँ मैं
और याद आ जाती है माँ
HD motivational Hindi image

2⃣

अपने माता-पिता के मन से
निकला हुआ आशीर्वाद,
जन्म-जन्मान्तर तक हमारी
रक्षा करता रहता है !!

Motivational wallpaper
 
 

3⃣

माँ-बाप की दवाई की पर्ची
अक्सर खो जाती है,पर लोग
वसीयत के कागजात बहुत
संभालकर रखते है !!

4⃣

HD Wishes wallpaper
 
 

पूरी दुनिया जीतकर भी यदि
माता-पिता का दिल नहीं जीता,
तो वह जित भी हार के समान है !!

5⃣

HD Quotes image
 
 

खुश किस्मत होते है वो लोग
जिन्हें माँ के आँचल की छाव
मिलती है,शीतल उसके स्पर्श में
हर परिस्थिति से झुजने की दुआ
मिलती है !!

6⃣

 Hindi HD wallpaper
 
 
 

माँ और बीवी दोनों को हंमेशा
बेपनाह प्यार और इज्जत दो,
एक तुम्हे इस दुनिया में लाइ है,
और दूसरी सारी दुनिया को
छोड़कर तुम्हारे पास आई है !!

7⃣

HD image quotes
 
 

उस घर के किसी काम में
कभी बरकत नहीं होती,
जिस घर में माँ बाप की
इज्जत नहीं होती !!

8⃣

Morning motivational HD image
 
 
 

माँ की आँखों की नमी,
अपने दामन में सोख लेना,
माँ के एक कतरा आंसू में,
दरिया का वजूद होता है !!

9⃣

Hindi HD wallpaper quotes
 
 

भगवान से कुछ मांगना हो
तो हंमेशा अपनी माँ के सपने
पुरे होने की दुआ मांगना,
तुम खुद ब खुद आसमान की
ऊँचाइया छु लोगे !!

1⃣0⃣

Motivational image
 
 
मुझे कोई और जन्नत का
पता नहीं,क्यूंकि हम माँ के
कदमो को ही जन्नत कहते है !!
1⃣1⃣

Hindi morning motivational
 
 
 
 

बड़ी इबादत से पुछा था मैंने
खुदा से जन्नत का पता,तो
अपनी गोद से उतारकर खुदा
ने माँ की बाहों में सुला दिया !!

1⃣2⃣

Hindi wishes photo
 
 

लोग न जाने क्यूँ मोहोब्बत
तलाशा करते है,मैंने तो माँ के
दामन में ही प्रेम का दरिया पाया है !!

1⃣3⃣

kimati shabd 9
 
 

किसीने माँ के कंधे पर सर रख के पूछा
माँ कब तक अपने कंधे पर सोने देगी ?
माँ ने कहा की जब तक लोग मुझे
अपने काँधे पर न उठा ले 

1⃣4⃣

kimati shabd 8
 
 

जब हम बोलना नहीं जानते थे,
तो हमारे बोले बिना माँ हमारी
बातों को समझ जाती थी,
और आज हम हर बात पर कहते है
छोडो भी माँ आप नहीं समझोगी !!

kimati shabd 7
 
 
1⃣5⃣

राम लिखा,
रहमान लिखा,
गीता और कुरान लिखा,
जब बात हुयी पूरी दुनिया को
एक लफ्झ में लिखने की,
तब मैंने माँ का नाम लिखा !!

1⃣6⃣

kimati shabd 6
 
 

उनका कंधा प्रभु ने न जाने
कितना मजबूत बनाया है,
मेरी ख्वाहिशों को उठाते हुए
माँ बाप ने कभी उफ़ तक नहीं की !!

 
1⃣7⃣
 
संसार में आज भी सबसे अच्छे
मित्र, संरक्षक यदि है तो वे माता पिता है,
जिनके गुस्से के पीछे भी बिना किसी
लालच के बेइंतेहा मोहोब्बत छिपी हुई है !!

1⃣8⃣

kimati shabd 5
 
 

मेरी ऊँगली पकड़ के चलते थे,
अब मुझे रास्ता दिखाते है,
अब मुझे किस तरह से जीना है
मेरे बच्चे मुझे सिखाते है !!

 
1⃣9⃣
 
माँ और पिता इसे होते है,
जिनके होने का एहसास नहीं होता,
पर न होने का बहुत होता है !!
kimati shabd 4
 

2⃣0⃣

पता नहीं कैसे पत्थर की
मूर्ति के लिए जगह बना लेते है,
घर में वो लोग जिनके घर
माता पिता के लिए स्थान नहीं होता !!

kimati shabd 3

परेशान होता हूँ जब भी
सीने से लगा लेती है,
मरहम सी लगती है
माँ हर दर्द मिटा देती है !!

kimati shabd 2
 

2⃣2⃣

मैं  जो भी  हूँ,
या  होने की  आशा  करता  हूँ,
उसका श्रेय मेरी माँ को जाता  है !!

Kimati shabd 1

 

 

 

तो दोस्तो कैसा लगा ये‌‌‌ कोट्स वाली पोस्ट हमे जरुर बताए और इस पोस्ट को सोशल साइट्स पर जरुर शेयर करे ऐसे लेटेस्टपोस्ट‌ अपने इमेल आईडी पर पाने के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब जरुर करे


1⃣पूछा है जब कोई मुझसे की
दुनिया में मोहब्बत बची है
कहाँ, मुस्कुरा देता हूँ मैं
और याद आ जाती है माँ

HD motivational Hindi image

वेलकम दोस्तो‌ आज के इस पोस्ट मेंहम आपके लिए‌ कुछ‌ कीमती शब्द लाए  है जिसे पढकर आपको सुकुन मिलेगा ॥ और हॉ शब्द के साथ_साथ इमेज भी है जिसे आप व्हाट्सऐप फेसबुक आदि… परअपने दोस्तो के साथ शेयर कर सकते है 

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.