हर महीने लाखो की कमाई वाले 7 फ्रैंचाइजी business आइडियाज
लगभग सभी लोग चाहते है की वो एक सफल कारोबारी बने उनका भी इस दुनिया मे नाम हो इज़्ज़त हो शोहरत हो लेकिन क्या ये सब सिर्फ चाहने से मिल सकता है नहीं ? इसके लिए आपके पास कोई भी खुद का एक कारोबार होना जरुरी है कारोबार ऐसा हो की आपके बजट के अनुसार Fit बैठे और आप उसे grow कर सके अगर आप ज्यादा निवेश करने की क्षमता रखते है तो मै यहाँ ऐसे ही 7 कारोबार के बारे मे बता रहा हूँ जो अधिक मुनाफा वाला है साथ ही आज के समय मे ये कारोबार तेज़ी से फ़ैल भी रहा है
अगर आप यहाँ बताये गए कारोबार को शुरू करते है यकीन मानिये इसमें जितना निवेश कीजियेगा उसका दुगुना आपको मुनाफा होगा सिर्फ आपको कारोबार के लिए सही जगह का चुनाव करना है
अधिक मुनाफा वाले 7 फ्रैंचाइजी कारोबार व पैसे निवेश
- ये भी पढ़े
बच्चों से जुड़े कारोबार मे अच्छा मौका
बच्चों से जुड़े कारोबार मे भी कमाई का सबसे अच्छा मौका है यहाँ पर कई तरह के बिज़नेस शुरू किये जा सकते है अगर आप चाहे तो toy लाइब्रेरी खोल कर इसकी शुरुआत कर सकते है इसके लिए ज्यादा जगह की भी जरुरत नहीं होती 200 से 250 वर्ग फ़ीट जगह मे भी यह कारोबार शुरू किया जा सकता है इस कारोबार मे निवेश की बात करें तो 2 – से लेकर 5 लाख तक मे कारोबार की शुरुआत कर सकते है
Business. 1 – Toy Shop
बच्चों से जुड़ा यह कारोबार बहुत ही अच्छा है आप toy shop खोलकर भी इनकम कर सकते है अगर इस करोबार के लिए जगह की बात की जाये तो 500 से 800 वर्ग फ़ीट जगह की जरुरत पडती है निवेश की बात किया जाये तो इस काम के लिए आपको कुछ ज्यादा ही निवेश करना पड़ता है 20 – 30 लाख तक
Place | Investment |
500-1000 वर्ग फ़ीट | 20 – 30 लाख तक |
Business. 2 – एक्टिविटी सेंटर
इस तरह के सेंटर को चलाने के लिए 500 से 800 वर्ग फ़ीट जगह की जरुरत पडती है इस कारोबार की शुरुआत आप 50 हज़ार रूपये से कर सकते है
Place | Investment |
500 – 800 वर्ग फीट | 50 हज़ार started |
Business. 3 – Sports Coaching Center
स्पोर्ट्स कोचिंग सेंटर खोलने के लिए आपको ज्यादा जगह की जरुरत पडती है 1500 वर्ग फ़ीट से ज्यादा जगह की जरूरत पडती है इसमें स्पोर्ट्स के कुछ सामान खरीदने होते है इसमें 5 से 10 हज़ार तक निवेश कर कारोबार शुरुआत कर सकते है
Place | Investment |
1500 वर्ग फ़ीट से ज्यादा | 5 – 10 हज़ार |
Business. 4 – Education Center
एजुकेशन सेंटर मे भी बिज़नेस की अपार संभावनाएं है यहाँ पर कई तरह से जुड़कर बिज़नेस किया जा सकते है इसमें आप day Care Center खोल कर अपने कारोबार की शुरुआत कर सकते है इस काम को आप जिस स्तर पर करना चाहते है उसी स्तर के अनुसार जगह भी होनी जरुरी है फिर भी 3000 हज़ार से 5000 वर्ग फ़ीट तक की जगह मे इसकी शुरुआत कर सकते है हालांकि इस काम की शुरूआती निवेश 20 लाख से लेकर 35 लाख तक आती है
Place | Investment |
3000 -5000 वर्ग फ़ीट | 20 – 35 लाख |
Business. 5 – pre School
pre School खोलने के लिए शुरूआती निवेश तक़रीबन 5 से 10 लाख तक आती है इस बिज़नेस के लिए 1000 से लेकर 2500 वर्ग फ़ीट जगह की जरुरत पड़ती है
Place | Investment |
1000 – 2500 वर्ग फ़ीट | 5 – 10 लाख |
Business. 6 – Skill Development
इस तरह का सेंटर खोलने के लिए ज्यादा निवेश की जरुरत नहीं पडती है यह कारोबार 50 हज़ार से लेकर 2 लाख मे शुरुआत किया जा सकता है जहाँ तक जगह की बात है तो इसके लिए 200 से 400 वर्ग फ़ीट जगह की जरुरत पडती है
Place | Investment |
200 – 400 वर्ग फ़ीट | 50 -हज़ार से 1 लाख तक |
Business. 7 – Private Coaching
इस तरह की कोचिंग चलाने के लिए 1000 से 1500 वर्ग फ़ीट जगह की जरुरत पडती है आप चाहे तो कमरा किराया पर लेकर भी इस प्रकार की कोचिंग सेंटर चला सकते है इसमें निवेश की बात की जाये तो 2 से 5 लाख तक की जरुरत पडती है
Place | Investment |
1000 – 1500 वर्ग फ़ीट | 2 से 5 लाख तक |
ये थे हर महीने लाखो की कमाई वाले 7 फ्रैंचाइजी बिज़नेस आइडियाज अगर आप सच मे बिज़नेस करना चाहते है और हर महीना लाखो की कमाई वाला तो ये बिज़नेस बढ़िया है मै जल्द ही और नये – नये बिज़नेस आइडियाज के बारे मे पोस्ट यहाँ शेयर करूँगा तब तक आप hindivhelp के साथ जुड़े रहिये
पोस्ट से रिलेटेड किसी प्रकार के सवाल जवाब हो तो नीचे कमेंट बॉक्स है पोस्ट पसंद आये तो सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करें