Cpanel File Manager se Plugin Theme delete kaise kare

Cpanel File manager Se Plugin delete kaise kare

कई बार ऐसा होता है की आप अपने वर्डप्रेस साइट मे कुछ अनवांटेड प्लगइन इनस्टॉल कर लेते है जिससे की वर्डप्रेस साइट का डैशबोर्ड खुलना बंद हो जाता है और ऐसे मे सोच नहीं पाते की क्या करू कैसे करू, क्योंकि अगर वर्डप्रेस डैशबोर्ड मे इशू होता है तो वो साइट पर भी असर करता है जिसके कारण साइट भी लाइव नहीं रहता, जिससे की साइट पर आने वाले विजिटर आपको खोना पड़ता है

लेकिन क्या आपको मालूम है की ये सब क्यों हुआ कैसे हुआ किस वजह से हुआ आप कहेँगे की ” मैंने एक प्लगइन इनस्टॉल किया था उसके बाद से ही साइट नहीं खुल रहा ” लेकिन क्या आपको मालूम है की अब उस प्लगइन को delete kaise kiya jaye ताकि साइट लाइव हो सके, क्योंकि वर्डप्रेस तो खुल नहीं रहा ऐसे मे आप उस प्लगइन को डिलीट कैसे करेंगे

ये भी पढ़े…
1. कीवर्ड रिसर्च क्या है
2. Daily Use Hone wale Application List for Android
3. Pdf kaise or kaha Se Download kare
4. ब्लॉगर पोस्ट लिखने के लिए आईडिया कैसे generate करें
5. कॉपीराइट कंटेंट कैसे चेक करें

घबराइए, मत इसी का सलूशन इस पोस्ट मे बता रहे है जिससे WordPress Dashboard Khule – na khule आप प्लगइन डिलीट कर सकते है ये सब कैसे कर सकते है Cpanel की मदद से जी हां क्योंकि जितने भी ब्लॉग गूगल पर लाइव है उनमे से अधिकतर ब्लॉग होस्टिंग पर hosted है और सभी होस्टिंग वाले अपने कस्टमर को Cpanel provide करते है ऐसे मे यहाँ से आप प्लगइन डिलीट कर सकते है

File manager kya hai

ये जानना जरुरी है क्योंकि Cpanel मे बहुत से ऑप्शन होते है उन्ही मे से एक है File manager, file manager वह जगह है जहाँ हमारे साइट के सभी Theme plugins Folder files Store होते है मतलब की आपने अपने साइट मे….

  1. कोई Theme, Plugin जो की Corrupt हो और आप उसे अपने साइट मे इनस्टॉल कर लेते है जिससे साइट खुलना बंद हो जाता है ऐसे मे File manager से आप उस theme plugin को डिलीट करके साइट वापस लाइव कर सकते है
  2. Theme, Plugin, File manager से अपलोड भी कर सकते है
  3. Google Search Console से साइट को वेरीफाई करने के लिए File manager की जरुरत पडती है
  4. आप साइट का बैकअप भी ले सकते है

और भी बहुत से काम है जिसका जिक्र मै यहाँ नहीं कर रहा, चलिए main topic पर आते है

वैसे तो ये सभी काम आप वर्डप्रेस डैशबोर्ड से ही कर सकते है लेकिन कभी – कभार वर्डप्रेस open ना हो तो ऐसे मे आपको बहुत परेशानी का सामना करना पड़ सकता है लेकिन Cpanel File manager की जानकारी हो तो आप आसानी से कोई भी वर्डप्रेस इशू जो की Cpanel से Solve हो सके कर सकते है

File manager Se plugin delete kaise kare

  1. पहले आप अपने Cpanel मे लॉगिन करें उसके बाद Cpanel खुल जाएगा
  2. Cpanel मे File Manager Find करें और उसपर क्लिक करें ( अलग – अलग होस्टिंग प्रोवाइडर का Cpanel थोड़ा डिफरेंट हो सकता है लेकिन file manager एक जैसे ही होते है )
  3. file manager पर क्लिक करते ही file manager open हो जाएगा यहाँ आपको प्लगइन डिलीट करना है
  4. Public_html पर क्लिक करें
  5. इसके बाद Wp-Content पर क्लिक करें
  6. अब यहाँ Theme, और plugin folder open हो जायेंगे अगर आपको theme डिलीट करना है Theme.php को open करें, अगर plugin डिलीट करना है तो Plugin.php पर click kare उसके बाद सभी theme plugin आपके सामने होने आपको जो भी डिलीट करना है उसे डिलीट कर दे

इस तरह से आप किसी भी अनवांटेड theme Plugin जो की Corrupt हो उसे Cpanel file manager से डिलीट करके साइट लाइव रख सकते है

उम्मीद है आपको ये पोस्ट पसंद आया पोस्ट पसंद आए तो फीडबैक देना ना भूले आपको लगे की ये पोस्ट उपयोगी है तो सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करें

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.