Google adsense का अप्रूवल जल्दी कैसे ले 2023


adsense approval trick in hindi
adsense approval trick for blogger
adsense not approving my blog
adsense not approving my website why  ? [ Mera adsense approve kyo nhi ho raha maine 3 -4 bar apply kiya phir bhi approve nhi huya, aisa kyo ? ]

adsense-not-approving-my-website

नमस्कार, दोस्तों इस पोस्ट मे हम बताने जा रहे है एडसेंस के बारे मे मतलब की new ब्लॉगर का एडसेंस जल्दी एप्रूव्ड क्यों नहीं होता है मेरा एडसेंस एप्रूव्ड नहीं हो रहा है मै कैसे एडसेंस approved कराऊं मैंने 3- 4 बार अप्लाई किया लेकिन फिर भी एडसेंस एप्रूव्ड नहीं है ऐसे सवाल मुझे Regular देखने सुनने को मिलती है

मैंने इस बात का पता लगाने के लिए मैंने कई न्यू ब्लॉगर का ब्लॉग चेक किया तब जाकर मालूम हुआ की क्यों न्यू ब्लॉगर को बार – बार adsense disapprove होता है क्यों उनका एडसेंस एप्रूव्ड नहीं होता है आज हम इस विषय मे विस्तार से बात करेंगे जिससे न्यू ब्लॉगर एक बार मे एडसेंस एप्रूव्ड करा सकते है बहुत से न्यू ब्लॉगर तो अपने ब्लॉग पर एडसेंस दिखाने के लिए एडसेंस buy करते है

मै उन लोगो से कहना चाहता हूँ अगर आप खुद से अपने ब्लॉग पर एडसेंस का अप्रूवल नहीं पा सकते है तो इसकी क्या गारंटी है की आने वाले समय मे आप अपने Blogging कर्रिएर को बढ़ाएंगे आप कुछ ही टाइम मे Blogging छोड़ देंगे इसलिए अपने ब्लॉग वेबसाइट को एक नाम ब्रांड बनाना चाहते है तो खुद पर विश्वास रखें और अपने ब्लॉग पर मेहनत करें एडसेंस के लायक बनाए फिर देखिए एडसेंस कैसे आपके ब्लॉग को approvel देता है

New blogger adsense apply karne sepahle ye post jarurpadhe

Adsensekeliye apply kaise kare

Mera adsense approved hai lekin ad show nhi ho raha hai kyun ?

चलिए कुछ टिप्स आपके साथ साझा करते है जिससे 100% आप एडसेंस का approvel पा सकते है वो भी कम – से  – कम समय मे.. एक doubt मै Clear कर देना चाहता हूँ इसको लेकर भी न्यू ब्लॉगर को कुछ ज्यादा ही doubt होता है और वो है domin बहुत से न्यू ब्लॉगर जो अपना ब्लॉग blogger.com पर बनाते है जिसका Default domin  .blogspot.com है इस पर भी एडसेंस एप्रूव्ड होता है मैंने खुद अपने ब्लॉग पर .blogspot.com पर ही approvel लिया था तो बिना किसी टेंशन के आप blogspot.com पर भी एडसेंस का अप्रूवल ले सकते है

fast adsense approval trick

1. Domin : जैसा की मैंने कहा की blogspot.com पर भी एडसेंस एप्रूव्ड हो जाता है लेकिन अगर आप blogging के प्रति सीरियस है तो आप blogger पर ही blogging कीजिए लेकिन Domin लेकर domin आपको 300-400 मे मिल जाते है तो first आप एक domin लेकर ब्लॉग से कनेक्ट कर ले
अगर आपने अपने ब्लॉग मे custom domin पहले ही add कर चुके है तो आप नीचे बताए गए टिप्स को पढ़िए

2. Seo : Domin add करने के बाद ब्लॉग को search Console मे मे जरूर add करें, google search Console, Bing, etc..

* उसके बाद Sitemap Create करके search console me add करें

Blogger blog keliye sitemap kaisebanaye

Search console me sitemap add kaise kare

WordPresskeliye sitemap kaisebanaye

Google search console me blog kaise add kare

WordPress html file upload verification

3. Temeplate /theme : एडसेंस का अप्रूवल पाने के लिए अच्छी theme का होना भी जरुरी है मैंने कई न्यू ब्लॉग देखा जिसमे Theme को अपलोड करके छोड़ दिया गया था और उसका डिज़ाइन भी अच्छा नहीं था अगर आपने भी ऐसा किया है तो एडसेंस का अप्रूवल पाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है आपके लिए
* पहले आप एक अच्छी सी Clean,  Seo friendly, ads ready, Theme Choose करें आप Averie minimal theme अगर आपका ब्लॉग blogger पर है तो अपने ब्लॉग पर use करें
* फिर उसे अपलोड कर दे
* Its very very important : Navigation bar Setup करें

* अब उसमे से एक्स्ट्रा widget को Remove करके कुछ improtant widget लगाए
, popular post, Latest Post, Auther box, Email Subscribe box, etc..

Blogger theme download karne keliye most popular 10 website

WordPress most popular theme for free – 10 themes fast loading seo friendly

4. Page : अब important pages जैसे की, about me, Contact me, Disclaimer, Privacy policy pages Create करके ब्लॉग मे add करें अगर आपको मालूम नहीं page कैसे बनाए जाते है तो ये पोस्ट पढ़े

About us page kaisebanaye

Contact us page kaisebanaye

Disclaimer page kaisebanaye

Privacy policy page kaisebanaye

5. Content : अगर आपको blogging मे अपना नाम बनाना है तो Content जरा हटके लिखना होगा अभी के न्यू blogger की खासियत यह है की वे पहले से लिखें हुए टॉपिक ही सलेक्ट करते है जिसपर पहले से हज़ारो पोस्ट avalible है जिसमे कितने ही पोस्ट first page पर ranked है. अगर आपको blogging मे सफलता पाना है तो जाहिर सी बात है की आपको कुछ अलग रीडर्स के लिए उपलब्ध करवाना पड़ेगा

6. Content words : कुछ न्यू ब्लॉगर 200- 300 word का article लिखते है ये भी एक बहुत बड़ा कारण है एडसेंस एप्रूव्ड ना होने का अगर आप आर्टिकल लिख ही रहे है तो कम से कम 1000 words का लिखें नए पोस्ट मे पुराने पोस्ट का भी लिंक add करें

7. Post kitnahonaChahiye : मतलब की न्यू ब्लॉगर 4 – 5 पोस्ट लिखते है और एडसेंस के लिए apply कर देते है मै ये नहीं कहता की 5 पोस्ट पे एडसेंस approve नहीं होता है लेकिन blogging के field मे आप न्यू है तो  पहले  कम – से कम 20 पोस्ट लिखें पोस्ट unique होना चाहिए 

8. Traffic : कुछ ब्लॉगर का कहना है की tarffic 50+ भी daily हो तो एडसेंस approve हो जाता है लेकिन उन्होंने ये नहीं बताया की इतनी traffic पे एडसेंस का अप्रूवल लेकर करेंगे क्या income तो होगा नहीं इसलिए पहले ब्लॉग की traffic increase करें इसके लिए अपने ब्लॉग post को facebook group, facebook timeline, Whatsapp group, Quora, Redit, पर share करें

9. Auther wiritting Skills : ज़ब आप एडसेंस के लिए अप्लाई करते है तो एडसेंस आपके ब्लॉग का Review करता है यानी की आपके ब्लॉग को पूरी तरह स्कैन करता है उसमे एडसेंस आपके लिखने का तरीका भी देखता है अगर आपके पोस्ट लिखने का तरीका भी एडसेंस को पसंद ना आए तो एडसेंस अप्रूवल पास नहीं करता है  

10. एडसेंस से first टाइम जो code मिलता है उसे सही जगह पर theme मे सही से add करें code सही जगह पर embeed nhi होने से भी एडसेंस disapprove हो जाता है Code कहाँ peste करना है आप इमेज मे देख सकते है

1. Blogger Header


adsense-not-approving-my-blog

2. WordPress header

adsense-approval-trick-for-blogger

11. Remove other network ad : अगर आप पहले से कोई ad या affiliate use कर रहे है तो उसे एडसेंस approvel होने तक remove कर दे,

12. एडसेंस अप्लाई करने की बाद ब्लॉग मे template change नहीं करें

13. एडसेंस अप्लाई करने के बाद ब्लॉग पर daily पोस्ट करते रहे read More : daily post karne ke kya fayda hai

अगर आप यहाँ बताए गए method को follow करते हो तो 100% एडसेंस एप्रूव्ड होगा बिना किसी परेशानी के मैंने यहाँ सिर्फ वो ही things बताया है जो mostly new bloggers Ignore करते है और सोचते है की ऐसे ही मेरे ब्लॉग पर एडसेंस का अप्रूवल मिल जाएगा मेहनत करेंगे तो उसका फल जरूर मिलेगा

Friends, उम्मीद करता हूँ आप इस पोस्ट को पढ़ कर अपना एडसेंस अप्रूवल लेने मे कामयाब हो इस पोस्ट को पढ़कर अगर आपने अपने ब्लॉग पर एडसेंस अप्रूवल ले लिया तो हमें कमेंट बॉक्स के जरिये फीडबैक जरूर दे आपको थोड़ भी लगे की ये पोस्ट helpful है तो Social sites पर share जरूर करें

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

4 thoughts on “Google adsense का अप्रूवल जल्दी कैसे ले 2023”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.