WordPress post page me Download button kaise add kare – without plugin with plugin

WordPress Me Download Button kaise add kare

आज हम बात कर रहे है WordPress Me Download button add करने के बारे..
Wordpress पोस्ट एडिटर मे पहले से बटन feature मौजूद नहीं रहता है इसलिए हमें ये feature अलग से add करना पड़ता है अगर आपका ब्लॉग wordpress पर है तो आप डाउनलोड बटन आसानी से प्लगइन के द्वारा ऐड कर सकते है लेकिन अगर आप Blogger.com का उपयोग करते है तो वहा आपको Html, और Css के जरिए डाउनलोड बटन ऐड करना होगा Blogger Blog Post me Download button kaise add kare अगर आपका ब्लॉग ब्लॉगर पर है तो आप इस पोस्ट को पढ़ सकते है लेकिन अगर आपका ब्लॉग wordpress पर है तो आप नीचे बताए गए तरीको से आसानी से पोस्ट और पेज मे डाउनलोड बटन ऐड कर सकते है और अपने पोस्ट को एक बेहतर look दे सकते है जिससे साइट ट्रैफिक increase होगा

Wordpress-download-button
Demo Download button Original image

हम यहाँ 2 तरीका बताने वाले है जिसमे से एक तरीका ब्लॉगर ब्लॉग पोस्ट मे डाउनलोड बटन ऐड किया जा सकता है ज्यादातर Newibe ब्लॉगर अधिक प्लगइन इस्तेमाल करते है जो की ब्लॉग के लिए हानिकारक है और इस पोस्ट मे भी आपको एक तरीका प्लगइन के बारे मे ही है जिससे आप आसानी से ब्लॉग पोस्ट मे डाउनलोड बटन ऐड कर सकते है

गूगल पर लगभग डाउनलोड बटन के बारे मे जो पोस्ट उपलब्ध है है वो plugin से ऐड करने के बारे मे ही है जानकारी के लिए बता दे की यहाँ हम जिस प्लगइन की बात कर रहे है उसका 10 month से कोई अपडेट नहीं हुआ है ऐसे मे इस प्लगइन को use करना आपके वेबसाइट के लिए खतरा साबित हो सकता है मेरा मतलब है virus attack,Hack website आदि परेशानी create हो सकती है इसलिए अगर आप ये प्लगइन इस्तेमाल करना चाह रहे है तो इस प्लगइन से किसी भी टाइप का Virus attack या फिर आपका ब्लॉग hack होगा तो आप खुद इसके जिम्मेदार होंगे

लेकिन फिलहाल बहुत से ब्लॉगर इस plugin का इस्तेमाल कर रहे है और उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं हुई है तो आप भी बिना किसी हिचकीचाहट के इस plugin का इस्तेमाल कर सकते है

WordPress Post page me Download button kaise add kare

पहले जान लेते है Plugin इस्तेमाल करके Post page me Download button kaise add kare क्योंकि Plugin से डाउनलोड बटन पोस्ट पेज मे add करना easy है चलिए पहले जान लेते है plugin से Download button add करने के बारे मे

Step. 1 पहले आपको WordPress Dashboard >> Plugin >> New Plugin >> Forget About Shortcode Buttons >> plugin Find करके install करें फिर उसे active करे

Step.2 Classic editor : अब पोस्ट एडिटर मे जाये अगर आप Classic editor use करते है इस टाइप का icon show होगा ? उसपर क्लिक करें और text मे download लिखें url मे जिस चीज का डाउनलोड link डालना है वो डाले फिर add पर क्लिक करें डाउनलोड बटन add हो गया

Gutenburg editor : अगर आप gutenburg editor use करते है तो कहा डाउनलोड बटन add करना है वो जगह को सलेक्ट करें उसके बाद + icon पर क्लिक करें search box मे button type करके सर्च करें उसमे अब same Classic editor me बताए गए तरीका को follow करना है मतलब डाउनलोड लिंक text etc..

इसके अलावा भी 3 plugin और है जिससे आप download button अपने ब्लॉग के पोस्ट और पेज मे ऐड कर सकते है उनके नाम और लिंक नीचे दिया गया है आप चाहे तो लिंक पर क्लिक करके भी Plugin डाउनलोड कर सकते है अगर मालूम नहीं है की plugin install, active kaise kare to aap हमारे ब्लॉग के इस पोस्ट को पढ़ सकते है WordPress me plugin upload, install, active kaise kare

Blogger blog me download button kaise add kare

Maxbuttons

Mango button

WordPress me Css, Html Code se download button kaise add kare

अगर आप पहले से ही ज्यादा plugin use कर रहे है और अब plugin use नहीं करना चाहते तो आप यहाँ बताए गए तरीका को follow कर सकते है ये blogger blog, और WordPress दोनों मे वर्क करता है

Step. 1 ये Css Code copy करें

.button-demo {    -webkit-border-radius: 5px;    -moz-border-radius: 5px;    border-radius: 5px;    color: #0059A0;    font-family: Open Sans;    font-size: 15px;    padding: 20px;    background-color: #3D94F6;    border: solid #0059A0 1px;    text-decoration: none;    cursor: pointer; } .button-demo:hover, .button-demo:active { background-color: #612AD0; }

Step. 2 अब WordPress dashbaord मे जाये वहा appearence >> Theme Editor >> Style.php के last me ye code pest कर दे और Update कर दे या फिर 

Appearence >> Customise >> additional Css >> box me कही भी Css code को peste कर दे फिर पब्लिश कर दे

Step. 3 अब WordPress पोस्ट editor मे html mode me Ye Code pest करें

<a class="button-demo" href-"#">Button</a>

और # की जगह download लिंक ( url ) डाले लीजिये पोस्ट me डाउनलोड बटन add हो गया aap button ka background text size font etc. Change kar sakte hai अगर आपको Coding की थोड़ी सी भी knowledge हो to

डाउनलोड बटन के जितने भी plugin है उनमे कुछ time से कोई अपडेट नहीं हुआ है जिसे use करना आपके ब्लॉग के लिए फायदेमंद हो भी सकता है और नहीं भी तो plugin सोच – समझकर ही use करें मेरा suggestion है की की mannually ही डाउनलोड बटन पोस्ट मे ऐड करें एक और बात डाउनलोड बटन ब्लॉग मे ज्यादा ad नहीं करें अगर आप एडसेंस publisher है क्योंकि ब्लॉग मे डाउनलोड बटन एडसेंस allow नहीं करता ये उसके पॉलिसी के खिलाफ है

ब्लॉग पोस्ट मे डाउनलोड बटन ऐड करने मे अगर किसी भी प्रकार के परेशानी हो तो आपको हमें कमेंट के जरिए बता सकते है उम्मीद करता हूँ पोस्ट आपको पसंद आया पसंद आए तो सोशल साइट्स पर शेयर जरूर कर दे

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

2 thoughts on “WordPress post page me Download button kaise add kare – without plugin with plugin”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.