interview dene ka tarika in hindi
कुछ लोग जॉब तो करना चाहते है लेकिन interview देने से डरते है ये पोस्ट उन लोगो के लिए बहुत मददगार है इंटरव्यू देना इतना भी मुश्किल नहीं है जितना कुछ लोग सोचते है इस पोस्ट मे हम बता रहे है की इंटरव्यू देने का सही तरीका क्या है जिससे बिना किसी झिझक के इंटरव्यू दे सके
interview dene ka tarika hindi me
सबसे पहले तो ये बाते हमेशा याद रखिए की इंटरव्यू कोई मज़ाक नहीं है जब तक interview नहीं देंगे आपके पसंद लायक जॉब नहीं मिलेगा interview के भी कुछ रूल्स होते है जिन्हे ज़ब तक फॉलो नहीं करेंगे इंटरव्यू मे पास नहीं हो पायेंगे इंटरव्यू का सबसे पहला रूल्स है आपकी ड्रेसिंग सेंस आप ज़ब भी इंटरव्यू देने जाए तो फॉर्मल कपड़े पहन कर जाए ( पैंट, शर्ट, टाई ) इंटरव्यू देने जा रहे है तो घड़ी जरूर पहने और जहाँ तक हो सके formal कपड़े ही पहन कर जाए इससे कंपनी मे आपका अच्छा इम्प्रैशन बनेगा जो इंटरव्यू मे पास होने का एक अच्छा तरीका है
Good Resume एक अच्छा resume आपको इंटरव्यू clear करने मे बहुत ज्यादा मदद करती है Resume एक ऐसी चीज है जिसमे आपकी सारी क्वालिफिकेशन आपके बारे मे आपकी स्किल्स आपकी hobies और भी बहुत कुछ है जो एक resume मे होता है Resume interview का सबसे इम्पोर्टेन्ट चीज होती है बिना resume के आपको इंटरव्यू कभी भी क्वालीफाई नहीं करने दिया जाएगाए क और बात याद रखें
अपने resume मे कभी भी गलत जानकारी नहीं डाले वरना बाद मे आप बुरी तरह से फस सकते है और शायद इंटरव्यू भी पास ना कर पाए क्योंकि इंटरव्यूअर resume देखकर ही सवाल पूछते है एक अच्छा resume आपको जॉब दिलाने मे काफ़ी helpful साबित होती है
इंटरव्यूअर के सामने खुद को प्रेजेंट करने का सही तरीका
interview के लिए एक formal ड्रेस सलेक्ट करें ड्रेस के साथ Shoes Watch भी चाहिए उसके बाद Resume को पूरी तरह क्लियर जानकारी डाले अपना सर्टिफिकेट etc..Resume को तैयार कर ले अब इंटरव्यू मे जाने के लिए तैयार है लेकिन कई लोग इंटरव्यू जैसी स्थिति मे घबरा जाते है ऐसे मे आप इंटरव्यू के टाइम बिल्कुल भी नहीं घबराए क्योंकि घबराहट मे लोग कुछ बोल नहीं पाते है उस टाइम इंटरव्यूअर आपसे क्या सवाल पूछता है ये भी आप सही से नहीं सुन पाते है
इसलिए इंटरव्यू देते टाइम बिल्कुल भी घबराए नहीं क्योंकि वो भी इंसान ही होते है ना की जानवर वो आपसे जो क्वेश्चन पूछे आप जवाब देते जाए अगर कुछ क्वेश्चन का जवाब नहीं दे पाएंगे तो क्या होगा वो रिजेक्ट कर देंगे लेकिन आपको इस रिजेक्शन से आपमें क्या कमी है ये तो मालूम हो जाएगा जिससे अगली बार आप पूरी तैयारी के साथ इंटरव्यू देने जायेंगे और interview मे पास भी होंगे
इंटरव्यू के समय आत्मविश्वास होना जरुरी है
जो व्यक्ति इंटरव्यू देने जा रहे है उनमे Confidence होना सबसे जरुरी है और इंटरव्यू मे पास होने का एक सीक्रेट मंत्र भी कई लोग इंटरव्यूअर का सवाल सुनकर ही घबरा जाते है और अपना कॉन्फिडेंस खो देते है जिससे उन्हें इंटरव्यू मे फेल होना पड़ता है
आप घबराए नहीं इंटरव्यू लेने वाले लोग आपके resume देख कर ही सवाल पूछते है इसलिए वो जो भी सवाल पूछे बिना घबराए उनके आँखो मे आँखे डालकर सवाल का जवाब दे अगर आप में कॉन्फिडेंस है की आज इंटरव्यू क्वालीफाई कर लेना है तो i am Sure की आप 100% इंटरव्यू क्वालीफाई कर पायेंगे की क्योंकि किसी भी इंसान की सबसे बड़ी ताकत है तो वो है कॉन्फिडेंस ( आत्मविश्वास )
इंटरव्यू मे पूछे गए सवाल का सही जवाब देने का तरीका
इंटरव्यू मे जो सवाल पूछे जाते है तो कंपनी और Resume से रिलेटेड ही पूछे जाते है हां कई इंटरव्यूअर ऐसे भी होते है तो easily सवाल को घुमा – घुमा कर पूछते है आप घबराए कॉन्फिडेंस के साथ उनके सवालों के जवाब देते जाए अगर सवाल का जवाब नहीं पता तो आप गलत आंसर ही सही पर दे जरुर ऐसा नहीं करें की आपको जिस सवाल का जवाब ना पता हो सीधे इंटरव्यूअर को बोल दे की मुझे इस सवाल का जवाब नहीं पता ये गलत तरीका है इस तरीके को कभी भी यूज़ नहीं करें
उम्मीद करता हूं इंटरव्यू देने का सही तरीका क्या है आपको मालूम हो गया होगा इंटरव्यू से रिलेटेड किसी भी प्रकार के सवाल जवाब हो तो आप हमें कमेंट के जरिए बता सकते है और हां पोस्ट पसंद आए तो सोशल साइट्स पर शेयर करना ना भूले