इंटरव्यू मे पूछे गए सवाल का जवाब कैसे दे ( इंटरव्यू सवाल जवाब ) How to answer the question asked in the interview (Interview question answers)
interview me puche gaye sawal ke jawab in hindi
आप सभी लोगो का hindivhelp.co.in पर स्वागत है उम्मीद है की आप लोगो की ज़िन्दगी अच्छा से बीत रहा है और मै रब से भी यही दुआ करता हूं की आप सभी की ज़िन्दगी ऐसे ही ख़ुशहाल बना रहे
आज के टाइम मे बहुत बड़ी बड़ी कंपनी खुल रही है जिसमे जॉब की अपार सम्भावना होती है लेकिन इसके लिए उस कंपनी को योग सेल्समेन की जरुरत होती है जो आगे चल कर कंपनी को एक नई पहचान दिला सके हम आप कही भी किसी भी कंपनी मे डायरेक्ट जॉब करना चाहे नहीं कर सकते क्यों? क्योंकि आप उस वर्क के लायक है भी या फिर नहीं आप कंपनी के वर्क को सही से करेंगे या नहीं ऐसे बहुत से सवाल जवाब है जिसके कारण कंपनी मे वर्क करने के लिए इंटरव्यू देना पड़ता है जहाँ पर कंपनी के अधिकारी आपसे कुछ सवाल जवाब करते है
बहुत से लोग सोचते है की interview मे बहुत ही हार्ड सवाल पूछा जाता है लेकिन ऐसा नहीं है कंपनी अधिकारी जो सवाल पूछते है वो कंपनी से रिलेटेड होती है जो की बहुत ही आसान होती है कुछ लोग सवाल पूछने से पहले ही इतना घबरा जाते है की वो सवाल की सही से सुने बिना ही जवाब देने लगते है जिसके कारण उनका जवाब गलत हो जाता है जिससे वो interview पास नहीं हो पाते कुछ क्वेश्चन का सही ढंग से आंसर दे i am sure की आप interview मे पास हो जायेंगे
1. Cv / Resume अच्छा से बनाए : interview मे पहला चीज interviewer देखता है तो वो है आपका CV/ Resume उसे देखने के बाद ही वो तय करते है की आपसे कैसा किस प्रकार का सवाल पूछा जाए इसलिए आपने Resume मे जो लिखा है उसे स्पष्टलि पढ़ ले ताकि इंटरव्यूअर कोई भी सवाल पूछे आप उसके सवाल का आसानी से जवाब दे सके
आज के टाइम मे Resume बनाना बहुत ही आसान है Resume बनाने वाली कई साइट एवं App उपलब्ध है जिससे आसानी से आप Resume बना सकते है
2. Dressing Sense : दूसरी चीज जो इंटरव्यूअर देखता है वो है आपकी ड्रेसिंग सेंस अगर आप interview देने जा रहे है तो फॉर्मल ड्रेस मे जाए फॉर्मल ड्रेस मतलब शर्ट – पैंट इंटरव्यू मे ज्यादा कलरफुल ड्रेस पहन कर नहीं जाए जैसे की Red, Yellow, black etc. इंटरव्यू देने जा रहे है तो ब्लैक पैंट और white शर्ट सबसे अच्छा ड्रेस है अच्छे कपड़े पहनने से आपकी पर्सनालिटी अच्छी होती है जो एक कंपनी के वर्कर मे होना जरुरी है
ये तो इंटरव्यू देने वालो के लिए कुछ टिप्स अब कुछ बेसिक सवाल जो इंटरव्यू मे पूछे जाते है जानते है
Interview मे पास होने के लिए सवाल का जवाब कैसे दे?
ये सवाल पूछ कर सिर्फ इंटरव्यूअर ये देखता है की आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स कैसी है आप सवाल के जवाब कैसे देते है जवाब देने का सही तरीका ये है
मेरा नाम Xxxxx है, मैंने xxxxx पढ़ाई की है, इसमे मेरे ये सब्जेक्ट थे मैंने xxxx स्कूल / Collage से पढ़ाई की है इस कंपनी मे जॉब करने मे मेरी बहुत ज्यादा रूचि है
इतना काफ़ी है अपने बारे मे बताने के लिए कोशिश करें की कम ही बताए ज्यादा बताने का कोई मतलब नहीं है ज़ब तक वो आपसे कुछ और ना पूछे
इस सवाल को पूछ कर कंपनी ये जानना चाहती है की आप उस कंपनी मे ज्यादा टाइम तक टिकते है या नहीं आप बोले की मै इसी कंपनी मे अपने आप को किसी बड़े पोजीशन पर देखता हूं
स्ट्रेंथ यानी खूबी आप बोले मै मेहनती हूं मै कोई भी वर्क को बहुत जल्दी सीख सकता हूं टार्गेट मिला तो Achive कर सकता है और भी खूबी जो आप मे है बता सकते है
ये सवाल पूछे जाने पर आपको सच नहीं बताना की आपकी कमजोरी ( weakness ) क्या है आपको ये बताना है की आप काम को लेकर बहुत सीरियस हो यही आपकी weakness है आप काम को हमेशा priority देते है Workoholic है ये सब बताने से आपका इम्प्रैशन बढ़ता जाता है
ये बहुत कॉमन सवाल है जो कंपनी आपसे पूछेगी आपको बताना है की आप इस पोजीशन के लिए परफेक्ट कैंडिडेट है आपके पास नॉलेज है आप मेहनती है काम को बहुत जल्दी सीख जाते है आप हमेशा काम मे ध्यान देते है और काम को सही से एवं जल्दी ख़त्म करने की कोशिश करते है
sawal puche jane pr आपको इसका आंसर मे बोलना है की आपको इस कंपनी मे आपका feature दिखता है कंपनी अच्छी है और अगर आप मन लगा कर काम करेंगे तो आपके growth के chance भी बहुत ज्यादा है ये पूछे जाने पर कंपनी की अच्छाई के बारे मे बताना है
इसके लिए आप कंपनी के बारे मे पढ़ कर जाए
1. जिस कंपनी मे interview देने जा रहे है वहाँ टाइम से पहले पहुँचे
2. Confident रखें खुद पर भरोसा रखे घबराए नहीं
3. इंटरव्यू देने जा रहे है तो हमेशा चेहरे पर smile रखें
4. जवाब देते वक्त इंटरव्यूअर से नजर मिलाकर जवाब दे नजर इधर – उधर नजर नहीं घुमाए
5. इंटरव्यू के समय फ़ोन को silent कर दे या फिर स्विच ऑफ कर दे
6. इंटरव्यू के समय एक pen और एक नोटबुक हमेशा साथ रखें ताकि कुछ note करना हो तो नोट कर सके
कुछ सवाल कंपनी वालो से आपको पूछना चाहिए
* week मे कितना दिन वर्क करना होगा
* ऑफिस की टाइम टेबल क्या है
* organisation का structure क्या है
* कंपनी का feature क्या है कंपनी का मिशन क्या हैं
* आपको Salary के अलावा क्या – क्या बेनिफिट मिलेगा
इन सबके अलावा सबसे लास्ट एंड फाइनल बात Salary अगर आपसे पूछते है की आपको कितना सैलरी चाहिए तो आप बोले की जॉब पोजीशन के अनुसार आपको सैलरी मिले या फिर प्यार से आप बोले की आपको इतना सैलरी मिले तो सही रहता आप अपनी पूरी लगन से कंपनी को आगे बढ़ने मे अपना 100% देंगे
उम्मीद करता हूं इंटरव्यू से रिलेटेड सवाल का जवाब मिल गया इंटरव्यू से रिलेटेड किसी भी प्रकार के सवाल जवाब हो तो कमेंट मे हमें बता सकते है पोस्ट पसंद आए तो इसे सोशल साइट्स पर जरुरी शेयर करें