Podcast क्या है कैसे शुरू करें –

Podcast kya hai kaise kare kyo kare Complete Guide Hindi

अगर आप ब्लॉगर है तो आनेवाले वाले समय के लिए आपको पहले से ही तैयार रहना आवश्यक है क्योंकि आज के समय मे लोग पढ़ने से ज्यादा देखने और सुनने मे ज्यादा इंटरेस्ट रखते है इसलिए आपको भी लिखने के साथ – साथ उसका वीडियो और ऑडियो भी बनाना जरुरी है अगर आप पहले से ही तैयार रहेंगे तो आप आने वाले समय मे Proffessional ब्लॉगर बने रह सकते है

अगर आप blogging करते है तो पॉडकास्ट का नाम सुना ही होगा या फिर कही किसी न कही आपने पॉडकास्ट सुना ही होगा और आने वाले टाइम मे अगर आप blogging Continue करना चाहते है तो फिर आपको podcasting करनी ही पड़ेगी नहीं तो आने वाले समय मे आपको blogging छोड़नी पड़ सकती है इस आर्टिकल मे हम पॉडकास्ट से रिलेटेड सवाल के जवाब दे रहे है अगर आपको podcasting शुरू करनी है तो फिर आप ये आर्टिकल जरूर पढ़े

Podcast kya hai

पॉडकास्ट Online Radio Fm है ऐसा कहना गलत नहीं होगा रेडियो मे भी आप ऑडियो सुनते है यहाँ भी आप ऑडियो सुन सकते है फर्क सिर्फ इतना है की रेडियो हर जगह ले नहीं जा सकते है लेकिन पॉडकास्ट को ऑनलाइन कही भी सुन सकते है

आज लगभग सभी लोगो के पास स्मार्टफोन है और सभी लोग स्मार्टफोन इस्तेमाल भी करते है अगर उन्हें कोई भी जानकारी चाहिए होती है डायरेक्ट वो यूट्यूब open करते है इसके बाद वेबसाइट open करते है ठीक उसी तरह अगर उन्हें कोई जानकारी चाहिए तो वे पॉडकास्ट सुन कर भी ले सकते है अगर इंडियन लोगो की बात करें तो वे पढ़ने से ज्यादा सुनने और देखने मे ज्यादा दिलचस्पी रखते है ऐसे मे आने वाले समय मे ब्लॉगर को समय के साथ अपडेट होना पड़ेगा खास कर हिंदी ब्लॉगर को,

जैसा की मैंने बताया की पॉडकास्ट के कई फायदे हो सकते है अगर हम बात करें पॉडकास्ट के फ्यूचर की तो मुझे लगता है की इसकी भी future भी ब्राइट होने वाली है क्योंकि समय के साथ लोग बदलते है लोग बदलते है तो नए – नए टेक्नोलॉजी डेवलप होते है जिसे लोग अच्छी तरह से अपनाते भी है ठीक पॉडकास्ट के बारे मे भी कुछ ऐसा ही है अभी इंडिया मे इसका शुरूआती दौर है तो ब्लॉगर इसे use करना नहीं चाहते पर आने वाले समय मे इसका बोलवाला होगा

ye bhi padhe…
Blogging me fail hone ke most 15 reason
seo improve karke traffic kaise badhaye
quora se traffic divert kaise kare apne blog pr

Podcast sunane ke kya – kya fayda hai

पॉडकास्ट सुनने के एक नहीं कई फायदे हो सकते है मान लीजिये आप कही जा रहे है और आपको जानकारी भी उसी समय हासिल करनी है तो पॉडकास्ट उचित होगा ना की ब्लॉग पोस्ट और वीडियो. ऐसे बहुत से फायदे हो सकते है ये इस्तेमाल करने वाले पर डिपेंड करता है की वह कब, कैसे, इस्तेमाल करता है

Podcast kab Sune ?

आप जब चाहे तब सुन सकते है जैसे आप गाना सुनते है वैसे आप पॉडकास्ट सुन सकते है मतलब गाना की जगह आप पॉडकास्ट सुने इससे नॉलेज बढेगा इसके अलावा अगर आप को कोई जानकारी चाहिए तो पॉडकास्ट सुन सकते है इससे आपको 2 फायदे मिलेंगे 1. समय की बचत 2. जल्दी मे आपको जो जानकारी चाहिए मिलेंगी मतलब की आप कही भी पॉडकास्ट सुन सकते है इसकी कोई समय सीमा नहीं है

Podcast Kaha Se Sune

इसके लिए बहुत से प्लेटफॉर्म है जहाँ आप पॉडकास्ट सुन सकते है जैसे की Google Podcast, Apple podcast, Spofity anchor.fm etc…इसके अलावा और भी कई प्लेटफॉर्म है जहाँ से आप पॉडकास्ट को सुन सकते है

Popular Podcast Platform list

Anchor
Spotify
Google Podcasts
Stitcher
Tuneln
Spreaker
Breaker
ipodder
Digital Podcast
Radiopublic
Hearthis

पॉडकास्ट के किसी भी एक प्लेटफार्म पर आप अपना podcasting शुरू कर दीजिये बाकि के podcasting साइट पर आपका पॉडकास्ट आटोमेटिक पब्लिश हो जाता है

क्योंकि अभी हिंदी ब्लॉगर 1% ही पॉडकास्ट use करते है ऐसे मे हिंदी पॉडकास्ट गूगल मे जल्दी इंडेक्स भी हो जाती है और आटोमेटिक जितने भी podcasting साइट है उसपर आपका पॉडकास्ट पब्लिश हो जाता है

मतलब अभी हिंदी मे पॉडकास्ट शुरू ही हुआ है इसलिए आपको सभी फीचर्स फ्री मे मिल रहे है लेकिन एक बार ये ट्रेंडिंग मे आ जाए और ज्यादा से ज्यादा ब्लॉगर पॉडकास्ट स्टार्ट कर दे, तो फिर देखिये इसमें आपको अभी से कई गुना ज्यादा मेहनत पॉडकास्ट पर करना पड़ेगा इसलिए अभी देर नहीं हुआ है अगर आपने पॉडकास्ट शुरू नहीं किया है तो अब कर दे वरना आज जैसे हिंदी ब्लॉगर की संख्या मे इजाफा हो रहा है और जो पॉपुलर ब्लॉगर है वही ब्लॉग्गिंग फील्ड मे टिके हुए है ठीक पॉडकास्ट के समय मे भी Podcasting उन्ही का ज्यादा चलेगा जो पुराना होंगे

तो आपको अब इतना तो मालूम हो चूका है की पॉडकास्ट क्या है कैसे सुने और वैसे भी खाली टाइम मे अगर मुफ्त मे ज्ञान मिले तो छोड़नी नहीं चाहिए

अगर आप भी पॉडकास्ट शुरू करना चाहते है तो आज ही स्टार्ट कर दे इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं है सिर्फ आपको 30 मिनट daily podcast के लिए देना है चलिए आगे के स्टेप मे जानते है Podcast Start process guide in hindi

ye bhi padhe..
Blog commenting kya hai kaise kare
10 amazing site list
guest post accepting submission site list

Podcast kaise Banaye in hindi

पॉडकास्ट एक तरह से उन लोगो के लिए सोने पे सुहागा साबित हो सकता है जिन्हे कैमरे के सामने आने से डर लगता हो और फिर भी वे चाहते हो की अपना आवाज़ वो लोगो तक पहुचाये क्योंकि यहाँ पर आपको खुद की वॉइस की रिकॉर्डिंग करनी है जिसे आप कही भी शांत जगह पर कर सकते है वो भी अकेले मे

Podcast बनाने के लिए कुछ चीजें की जरुरत पड़ती है

  1. Mic
  2. audio editor
  3. Podcasting platform
  • Podcast Record करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है MIC क्योंकि ज़ब आपका ऑडियो अच्छा होगा तभी आपका पॉडकास्ट कोई सुनेगा, लेकिन अगर हमारा ऑडियो ही ख़राब क्वालिटी मे होगा तो कोई नहीं सुनना चाहेगा

जैसा की मैंने बताया की पॉडकास्ट को शांत माहौल मे रिकॉर्डिंग करें इससे आपको ऑडियो अच्छी रिकॉर्ड होंगी अगर आप City मे रहते हो और दिन मे बहुत शोर – सरावा होता है तो आप रात मे Podcast Record kare

Podcast Record करने के लिए आप Mic ही use करें तो अच्छा रहेगा आप बिना Mic के भी Podcast Record कर सकते है लेकिन अगर आपको seriesly पॉडकास्ट करनी है तो Mic से ही करें बिना Mic के ऑडियो उतनी अच्छी नहीं होती जितनी की mic से होता है

इसकी कमी नहीं है आप अपनी जरुरत और इन्वेस्टमेंट के अनुसार Mic सलेक्ट करके purchase कर सकते है अगर आप कम पैसे मे Mic लेना चाहते है तो Boya by M1 Mic purchase कर सकते है ये मै खुद भी इस्तेमाल करता हूँ तो उसका अनुभव काफ़ी अच्छा रहा है अभी तक अगर आप ज्यादा इन्वेस्टमेंट की क्षमता रखते है तो इससे भी बेहतरीन mic Purchase कर सकते है इसके लिए Amazon, Flipkarty, या फिर ऑफलाइन मे पर विजिट करें

  • Audio Editor

Podcast Record करते समय अगर कही कोई गलती ( Mistake ) हो जाए या फिर पॉडकास्ट बैकग्राउंड मे कोई Noise हो तो उसे हटाने के लिए Audacity Software Use कर सकते है जो की बिल्कुल फ्री है इसके अलावा भी कई Software है लेकिन ये सबसे पॉपुलर है बाकि आप खुद Choice करें तो और भी अच्छा रहेगा.

  • Podcast platform

पॉडकास्ट को रिकॉर्ड करके एडिटिंग वगैरा करके उसे किसी एक प्लेटफार्म पर अपलोड करना होता है जिसके लिए आपको किसी एक बढ़िया प्लेटफार्म की जरुरत पड़ती है

वैसे तो Podcasting के लिए बहुत से ऑनलाइन प्लेटफार्म है जिसका लिस्ट मै ऊपर बता भी चूका हूँ लेकिन सभी के फीचर्स कुछ डिफरेंट है और प्रीमियम भी लेकिन हिंदी ब्लॉगर स्टार्टिंग मे तो कभी भी इन्वेस्ट नहीं करना चाहते और करें भी क्यों, जबकि उन्हें सारी चीजें लिमिट ही सही फ्री तो मिलती है

ऐसे मे पॉडकास्ट के लिए Anchor.fm वेबसाइट परफेक्ट है और फ्री भी मै भी Anchor.fm प्लेटफार्म ही इस्तेमाल करता हूँ सबसे खास बात यह है की यह पॉपुलर भी है और इसका app भी है और आपको बताने की जरुरत नहीं की वेबसाइट से कही ज्यादा App use करना आसान होता है Anchor.fm App आप प्लेस्टोर से इनस्टॉल कर सकते है यहाँ से आप डायरेक्ट ऑडियो रिकॉर्ड कर सकते है बैकग्राउंड म्यूजिक लगा सकते है और अपना podcast live कर सकते है

ज़ब इतना चीज फ्री है तो Anchor.fm अवश्य ही इस्तेमाल करें

Podcast Kis topic per Suru kare

बहुत से लोगो के दिमाग़ मे ये सवाल है होना भी चाहिए क्योंकि अभी ये ज्यादा पॉपुलर नहीं है तो सभी को थोड़ा Confusion रहेगा ही, लेकिन मै यहाँ आपके डाउट को क्लियर कर देता हूँ आप कई सारे Topic पर Podcast Start कर सकते है

  1. Technology
  2. Love Story
  3. Poems
  4. News
  5. Life Hacks
  6. Personal
  7. Entertainmemt
  8. Motivational
  9. Review
  10. Health

और भी बहुत से टॉपिक से है जिसपर आप पॉडकास्ट बना सकते है एक बात का हमेशा ध्यान रखे की जिस टॉपिक मे ज्यादा इंटरेस्टेड हो जिसके बारे मे जानकारी हो उसी टॉपिक पर पॉडकास्ट शुरू करें इससे आप पॉडकास्ट को बेहतर – से – बेहतर बना सकते है

Podcast ke kya fayde hai

ऊपर दी हुई जानकारी पढ़ने के बाद आपको पता चल गया की Podcast kya hai ? Podcast kyo use karna Chahiye ? podCast ke kya fayde hai Podcast kaise banaye Podcast banane ke liye kya – kya Chahiye Podcast kis topic pr Shuru kare अगर आपको Podcast से रिलेटेड कोई भी सवाल या डाउट हो तो आप कमेंट के जरिये पूछ सकते है

Podcast Se paise kaise kamaye ye सवाल भी आपके दिमाग़ मे चल रहा होगा इसके बारे मे जल्द ही पोस्ट लिखने वाले है पूरी deatils के साथ तब – तक आप successbranch से जुड़े रहिए और हो सके तो हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब भी कर ले ताकि न्यू पोस्ट की जानकारी आपके पास आसानी से पहुंच सके

पोस्ट पसंद आए तो फीडबैक देना ना भूले आपके पास जरा – सा भी समय बचे तो इसे सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करें

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.