Share market kya hai ( what is Share market? ) Share Market Share kab kharide Stock market Ke Share kaise kharide
दुनिया मे सभी पैसा कमाना चाहता है पैसा से ही अपने सपने ख्वाब को पूरा किया जा सकता है इसके लिए कोई जॉब करता है तो कोई खुद का बिज़नेस और कई लोग ऐसे भी है जो paise को दाव पर लगा कर पैसा कमाते है पैसे की क्या अहमियत है ये सभी को पता है पैसा है तो धन, दौलत, घर, परिवार, रिस्तेदार सभी है पैसा नहीं तो कोई नहीं आज के टाइम मे इंसान से ज्यादा इम्पोर्टेन्ट पैसा हो गया है ऐसे मे सभी चाहते है की वो जल्दी मे बहुत सारा पैसा कमा कर धनी ( rich) हो जाए
पैसा कमाने के बहुत Se तरीका है उनमे Se एक तरीका है Share मार्केट आज का हमारा ये आर्टिकल इसी के बारे मे है आज हम इस आर्टिकल मे बता रहे है Share Market kya hai ( what is Share Market ) शेयर मार्केट के बारे मे आपने सुना तो जरूर होगा लेकिन उसके बारे मे ज्यादा जानकारी नहीं होंगी मै इसके आगे भी शेयर मार्केट Se Related आर्टिकल Share करता रहूँगा उम्मीद करता हूं आपको Share मार्केट क्या है जानकारी पसंद आयेगा
What Is Share Market? Share market kya hai?
Share market or Stock Market एक ऐसा मार्केट है जहाँ से बहुत से Companies के Shares ख़रीदे और बेचे जाते है Share market ऐसी जगह है जहाँ पर कोई Money invest करके अपना कर्रिएर तक बना लेते है तो वही किसी को loss हो जाता है Share market मे invest करने का मतलब है कंपनी पर अपना पैसा दाँव पर लगाना जैसा की मैंने कहाँ Share Market एक ऐसा market है जहाँ पर बहुत से कंपनी के शेयर्स ख़रीदे और बेचे जाते है
किसी कंपनी के share खरीदने का मतलब है
उस कंपनी मे हिस्सेदार बन जाना ! आप जितने पैसे लगाएंगे उसी के हिसाब से कुछ प्रतिशत के मालिक आप उस कंपनी के हो जाते है जिसका मतलब ये है अगर उस कंपनी को भविष्य मे मुनाफा होता है तो आपके लगाए हुए पैसे से दुगुना पैसा आपको मिलेगा और अगर उस कंपनी को loss हुआ तो आपको एक पैसा भी नहीं मिलेगा मतलब की आपने जितना पैसा invest किया है वो डूब गया जिस तरह शेयर मार्केट मे पैसा कमाना आसान है उसी तरह और उतना ही आसान है पैसा गवाना क्योंकि शेयर मार्केट मे उतार चढाव होते रहते हैथोड़ा सा ज्ञान तो आपका जरूर बढ़ गया होगा i mean Share Market क्या है इसके बारे मे तो पता हो गया
उस कंपनी मे हिस्सेदार बन जाना ! आप जितने पैसे लगाएंगे उसी के हिसाब से कुछ प्रतिशत के मालिक आप उस कंपनी के हो जाते है जिसका मतलब ये है अगर उस कंपनी को भविष्य मे मुनाफा होता है तो आपके लगाए हुए पैसे से दुगुना पैसा आपको मिलेगा और अगर उस कंपनी को loss हुआ तो आपको एक पैसा भी नहीं मिलेगा मतलब की आपने जितना पैसा invest किया है वो डूब गया जिस तरह शेयर मार्केट मे पैसा कमाना आसान है उसी तरह और उतना ही आसान है पैसा गवाना क्योंकि शेयर मार्केट मे उतार चढाव होते रहते हैथोड़ा सा ज्ञान तो आपका जरूर बढ़ गया होगा i mean Share Market क्या है इसके बारे मे तो पता हो गया
Share Market Ke Share Kab kharide ( buy ) kare
आधी – अधूरी जानकारी पा कर इन्वेस्ट करना मूर्खता भरा काम है इसलिए शेयर मार्केट मे Share खरीदने से पहले Share Market का एक्सपीरियंस जान ले की यहाँ और कब इन्वेस्ट करना चाहिए और कैसी कंपनी मे आप अपना पैसा लगाएंगे जिससे आपका मुनाफा हो इन सब चीजों को पहले जान ले फिर Share market मे इन्वेस्ट kare शेयर मार्केट मे कौन – सी कंपनी का Share बढ़ा है और गिरा है इसका पता लगाने के लिए आप economic Times news paper पढ़ सकते है and NDTV Busines News Channel देख सकते है जहाँ से आपको Share market की पूरी इनफार्मेशन मिल जाएगी
शेयर मार्केट और Stock Market Risk से भरी हुई है इसलिए यहाँ सोच समझकर Share Buy करें मतलब शेयर मार्केट मे तभी invest करें ज़ब आपकी आर्थिक स्थिति ठीक हो ताकि जब घाटा हो तो उससे आपको ज्यादा फर्क ना पड़े या फिर शुरुआत मे आप थोड़ा पैसा invest करें ताकि आगे आपको झटका ना लगे ऐसे करेंगे तो इस field मे आपका एक्सपीरियंस भी बढेगा और Share market के बारे मे आप अधिक से अधिक जान पायेंगे फिर धीरे – धीरे मोटी रकम invest करें
मै फिर से कहता हूं की Share Market मे पहले अधिक – अधिक जान ले फिर Invest करें ताकि आपको धोखा का शिकार ना होना पड़े कई बार ऐसा भी होता है की आपने जिस कंपनी का Share ख़रीदा है वो फ़्रॉड होती है और वो आपके पैसे लेकर 9 – 2- 11 हो जाते है आपके invest किए हुए पैसे डूब जाते है और ऐसे मे आप पछताने के अलावा कुछ नहीं कर सकते इसलिए आप जिस कंपनी का Share खरीदने जा रहे है उसका background deatils उस कंपनी मे पहले से कितने investers है etc.. का पता जरूर लगा ले
Share Buy kaise kare Share Market Me किसी कंपनी का Share कैसे ख़रीदे
Share Market Me Share खरीदने के लिए demat account जरुरी है read This Demat Account kya hai Demat Account आपको बनवाना पड़ता है इसे बनवाने के 2 तरीका है पहला आप किसी borker ( दलाल ) के पास जाकर demat Account Open करवा सकते है and दूसरा तरीका है आप किसी भी bank me जाकर demat Account open करवा सकते है demat Account मे हमारे Share के पैसे रखें जाते है जिस तरह हम किसी bank के खाते मे हम पैसा रखते है ठीक उसी तरह अगर आप share market मे invest करने जा रहे है तो Demat account होना बहुत ही जरुरी है क्योंकि ज़ब कंपनी को मुनाफा होगा तब आपको मिलने वाला पैसा demat खाता मे ही जाएगा ना की bank account मे Demat account के पैसा Bank के सेविंग account मे ट्रांसफर किया जा सकता है इसके लिए demat account को bank के सेविंग Account से link करना पड़ता है फिर आप जब चाहे demat Account की धनराशि Bank के Saving account मे ट्रांसफर कर सकते है
Demat account खोलवाने के लिए किसी भी bank मे आपका खाता होना जरुरी है साथ ही other proof, Pan Card की copy Addres proof लेकिन अगर आप किसी ब्रोकर के पास जाकर demat Account खोलवाते है तो आपको काफ़ी फायदा होगा क्योंकि demat account open करने के चार्ज भी लगते है ब्रोकर आपसे कम चार्ज लेंगे साथ ही आपको अच्छा Support भी मिलेगा और तो और वो main Stock के broker होते है वो आपके ये भी बतायेंगे की आप कौन सी कंपनी का Share ख़रीदे जिससे आपको मुनाफा होगा क्योंकि वो जिस Stock के Brocker होते है वहाँ रिसर्च होती रहती है की कौन सी कंपनी की Share बढ़ने वाली है और कौन सी कंपनी की share घटने वाली Broker आपके निवेश के अनुसार ही आपको कंपनी Suggest करते है
India मे 2 main Share Stock Exchange है Bombay stock exchange (BSE) और National stock exchange (NSE) यहाँ से ही share ख़रीदे व बेचे जाते है मै already ऊपर बता चूका हूं की ये जो ब्रोकर्स होते है वो Stock market के सदस्य होते है हम सिर्फ उनके जरिए ही Share market मे ट्रेडिंग कर सकते है हम direct Stock market मे जाकर Share खरीद और बीच नहीं सकते है
Share market मे निवेश करके अगर आप बहुत पैसा कमाना चाहते है तो Share market के बारे मे पूरी बाते जान ले फिर Share Market मे invest kare बिना सोचे – समझें Share market मे invset करना बेवकूफी वाला काम है इसलिए Share market मे सोच समझ कर Invest करें
Share Market Kya है कैसा लगा ये आर्टिकल हमें कमेंट मे जरूर बताए आर्टिकल पसंद आए तो Social Sites पर Share जरूर करें Share market से realted आर्टिकल आगे भी पब्लिश किया जाएगा तब तक hindivhelp को विजिट करते रहे
Very good article shared, thanks for this.
Thanks for your valuable feedback,Stay connected with us.
Very interesting article. Thanks for share such type of precious article.