गूगल एडसेंस विज्ञापन मेरे ब्लॉग मे डिस्प्ले नहीं हो रहा है क्या करू?

Adsense approved है फिर भी ads क्यों show नहीं हो रहा है मेरे वेबसाइट ब्लॉग पर एडसेंस का ads Show nhi ho raha hai mai kya karu.

आपका एडसेंस एप्रूव्ड है लेकिन फिर ads show नहीं हो रहा है आज कल ये प्रॉब्लम न्यू ब्लॉग मे काफ़ी ज्यादा हो रही है बहुत सारे लोगो का एडसेंस एप्रूव्ड तो हो जाता है एडसेंस का कोड भी ब्लॉग मे ऐड कर देते है काफ़ी टाइम waste करने के बाद भी ऐड Display नहीं होता आज इस आर्टिकल मे हम इसी के बारे मे बता रहे है जिससे जल्दी एडसेंस ऐड display हो सके
एडसेंस एप्रूव्ड होने के बाद भी ads क्यों नहीं मेरे ब्लॉग मे Show हो रहा है इसके कई कारण हो सकते है
1.Browser problem
2. Low Traffif
3. Duplicate Content
4. Theme problem
5. AdSense has already been disabled on that website
6. Blogspot.Com to customdomin.Com
7. Ads code Correct placement
8. Adsense Fully Not approved
 
1. Browser Problem : कई बार हमारे ब्राउज़र मे कुछ ऐसे सॉफ्टवेयर इनस्टॉल हो जाते है जो ads को ब्लॉक कर देते है Uc Browser मे ads नहीं दिखता है क्योंकि uc browser ads ब्लॉक करता है इसलिए अपने वेबसाइट ब्लॉग को दूसरे pc, लैपटॉप मे open करके देखे इससे Success fully पता लग जाएगा की आपके ब्लॉग पर ads Show हो रहे है या नहीं
2. Low traffic : कई सारे ब्लॉग पर अचानक गूगल अपडेट की वजह से ट्रैफिक बहुत कम हो जाती है ये भी एक  कारण है एडसेंस ads display नहीं होने का लेकिन अगर आपके ब्लॉग वेबसाइट न्यू है और उसपे ट्रैफिक बहुत कम है तो ट्रैफिक increase करें क्योंकि गूगल एडसेंस ज़ब आपके ब्लॉग का रिव्यु करता है तो उस टाइम वो ज्यादा ट्रैफिक ही देखता है
3. Duplicate Content : कई सारे ब्लॉगर ज़ब नया blogging शुरू करते है उस टाइम वो दूसरे ब्लॉग के पोस्ट को कॉपी करके अपने ब्लॉग मे पब्लिश करते है जो की कॉपीराइट है हाल ही मे मेरे फेसबुक पेज पे एक ऐसे ही फ्रेंड का मैसेज मुझे मिला जिनका ब्लॉग का हर एक पोस्ट Copy pest था और वो उसी पर एडसेंस एप्रूव्ड करवाना चाहते है उन्होंने ने एडसेंस के लिए कई बार अप्लाई किया और हर बार उन्हें असफलता ही मिली क्योंकि गूगल एडसेंस पुरे वर्ल्ड मे अपना विज्ञापन दिखाता है तो वो इतना मुर्ख तो नहीं है की कॉपीराइट पोस्ट पर एडसेंस एप्रूव्ड कर दे एडसेंस इतना इंटेलिजेंट है की अगर आपने उसके पॉलिसी का गलती से भी उलंघन किया तो तुरंत आपका एडसेंस एकाउंट disable कर देगा अगर आपके ब्लॉग पर भी copyrighted कंटेंट है तो तुरंत उसे हटा दे क्योंकि एडसेंस ads display नहीं होने का ये भी एक बड़ा कारण हो सकता है Check Copyright कंटेंट
4. Theme problem : ब्लॉगर और वर्डप्रेस मे कई theme ऐसे भी होते है जो एडसेंस Friendly नहीं होते जिनमे unwanted javascript और css Coding होती है इसलिए theme Change कर ले फिर एडसेंस के लिए अप्लाई करें
5. AdSense has already been disabled on that website : अगर आपके वेबसाइट ब्लॉग पर पहले ही एडसेंस ban हो चूका है तो उस साइट पर एडसेंस ads show नहीं होंगे ये भी एक बड़ा reason है ज़ब एडसेंस एक वेबसाइट पर ban हो जाता है तो फिर से उसपर ad Show नहीं होतेआपके साइट पर एडसेंस ban हुआ है या नहीं चेक करने के लिए इस वेबसाइट की मदद ले सकते है
6. Blogspot.Com to Customdomin.Com : मतलब की आपका ब्लॉग पहले customdomin.Blogspot.Com था और उसपे ads display हो रहे the लेकिन जब आपने न्यू Domin Customdomin.Com ऐड किया तो ads Show नहीं हो रहा है इसके लिए सबसे पहले एडसेंस डैशबोर्ड मे आपको अपना न्यू domin ऐड करना होगा ताकि एडसेंस न्यू domin को verify कर सके New Url ( Link ) Adsense me kaise jode  kare verify होने के बाद भी ads show नहीं हो तो एडसेंस मे न्यू वेबसाइट url ऐड करने के बाद जो code मिलता है उस code को <head> के ऊपर peste करे और पुराने code को remove करे
 
7. Ads Code Correct placement : कुछ लोगो को जिन्हे html की बिलकुल भी जानकारी नहीं होती वो एडसेंस का Code सही जगह पर इन्सर्ट नहीं कर पाते और एडसेंस code को <head> के ऊपर रखा जाता है Check कीजिये की आपने Code को सही जगह पर Embed किया है या नहीं अगर आपको Check करने नहीं आता तो अपने फ्रेंड्स की हेल्प ले
 
8. Adsense fully not approved : कई सारे लोगो का एडसेंस एप्रूव्ड हुआ ही नहीं होता है और वो बोलने लगते है की मेरे वेबसाइट ब्लॉग पर एडसेंस का ads Show ही नहीं हो रहा है तो कई लोग यह भी कहते है की मैं एडसेंस के लिए अप्लाई किया था आज 5 दिन हो गए 10 दिन हो गए ऐसे लोगो से मै कहना चाहूंगा की फ्रेंड्स आप इंतजार करें एडसेंस एप्रूव्ड होने मे 3 दिन या फिर 1 महीना भी लग सकता है
फ्रेंड्स ये कुछ reason है जिनके कारण आपके वेबसाइट ब्लॉग me ads Show नहीं होता है आप यहाँ बताए गए टिप्स को फॉलो करें  अगर फिर भी एडसेंस ads show ना हो तीन नीचे कमेंट box me अपना प्रॉब्लम लिखें and पोस्ट पसंद आए तो सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करें

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.