यूट्यूब पर मूवी देखने के लिए 15 सबसे बढ़िया ऑफिसियल चैनल – 15 Youtube Channel for Movies watching Bollywood Hollywood South indian
अगर आप मूवी देखने के शौक़ीन है तो आज का ये पोस्ट आपके लिए ही है क्योंकि आज मै ऐसे 10 यूट्यूब चैनल के बारे मे बताने वाला हूँ जहाँ पर आप मुफ्त मे फ़िल्म देख सकते
इससे फायदा यह होगा की ना तो आप क़ानून का उलंघन कर रहे है और ना ही यहाँ आप पैसे दे रहे है आप बिल्कुल फ्री मे बिना किसी चिंता के मूवी देख सकते है
अगर आप इंटरनेट पर उपलब्ध थर्ड – पार्टी वेबसाइट या फिर torrent वेबसाइट से मूवी डाउनलोड करते है तो illigal होता है और इंडिया मे ऐसे वेबसाइट को गवर्नमेंट ban कर चुकी है लेकिन फिर भी कुछ लोग torrent और थर्ड – पार्टी वेबसाइट चलाते है हालांकि गवर्नमेंट उनको भी हमेशा ही ban करती आई है हां ये बात अलग है की मूवी वेबसाइट चलाने वाले की चालाकी के कारण इंटरनेट पर मूवी वेबसाइट उपलब्ध है
अगर आप इंटरनेट पर उपलब्ध वेबसाइट से मूवी डाउनलोड करते है तो illigal होता है इससे आप पर कानूनी करवाई भी हो सकती है
लेकिन मै जिस यूट्यूब चैनल के बारे मे बता रहा हूँ उसके बारे मे ऐसा कुछ नहीं है वो सभी ऑफिसियल चैनल है जिसपर कंपनी खुद अपनी मूवी अपलोड करती है
ये सभी पॉपुलर कंपनी के चैनल है जब उनकी मूवी रिलीज़ होती है उसके कुछ समय बाद खुद ही अपने मूवी को यूट्यूब पर डाल देते है डालने का कारण है Income जी हां यूट्यूब मूवी अपलोड होने के बाद उसपर Ad Show होते है जिससे कंपनी को कमाई होती है
10 Most Popular Movie Watching Youtube Channel Name With Link
1. | गोल्डमाइन मूवी |
2. | पेन मूवीज |
3. | अल्ट्रा मूवीज पार्लर |
4. | राजश्री |
5. | राजश्री प्रोडक्शन |
6. | शेमारू |
7. | शेमारू मूवीज |
8. | सारेगामा मूवीज |
9. | वीनस मूवीज |
10. | ढिशूम मूवीज |
11 | सिने करी |
12. | गोल्डमाइन टेलीफिल्म गोल्डमाइन टेलीफिल्म्स |
13. | A S C मिर्च मसाला |
14. | SD एंटरटेनमेंट मूवीज |
15. | बिस्कुट टॉकीज |
Total | 15 |
ये है 15 Youtube Online Free Movies Watching website जहाँ आप फ्री मे मूवी देख सकते है यहाँ पर जितने भी मूवी उपलब्ध है वे सभी लीगल है अगर इन यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध मूवी को आप ऑनलाइन नहीं देखना चाहते और ऑफलाइन यानि की इसे डाउनलोड करके देखना चाहते है तो इसके लिए 2 तरीका है
पहला. है यूट्यूब जहाँ आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके फ़िल्म को डाउनलोड कर सकते है लेकिन ये फ़िल्म आपके फ़ोन या फिर SD Card मे नहीं जायेंगे ये यूट्यूब के ऑफलाइन ऑप्शन मे 30 दिन तक रहेंगे उसके बाद आटोमेटिक Delete हो जायेगा
दूसरा. अगर आप यूट्यूब से मूवी Phone या फिर SD Card मे डाउनलोड करना चाहते है तो आप ये पोस्ट पढ़े youtube se Video Audio, movies को SD Card me Download kaise kare
मुझे उम्मीद है की ये पोस्ट आपको पसंद आए पोस्ट पसंद आए तो फीडबैक देना ना भूले अगर आपके पास जरा सा भी खाली समय हो तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें