हाल ही मे Paytm google विवाद के कारण गूगल ने paytm App को कुछ समय के लिए प्लेस्टोर से हटा दिया था ये कह कर की पेटीएम ने हमारे नीति का उलंघन किया हैँ ऐसा पहली बार नहीं हुआ हैँ इससे पहले भी गूगल ने Swigy or Zomato जैसे App को Playstore से हटा दिया था हालांकि अब सभी app Playstore पर अवेलेबल है
क्यों Paytm ने लंच किया Mini app store ?
gambling के आरोप मे गूगल ने पेटीऍम app को प्लेस्टोर से हटाया हैँ और कुछ समय बाद ही paytm ने अपना Mini playstore लंच कर दिया कह सकते हैँ की गूगल प्ले तो टक्कर देने के लिए ही लंच किया गया है इसके अलावा गूगल डेवलपर से काफ़ी ज्यादा टैक्स लेता हैँ वही पेटीएम इसका कुछ भी चार्ज नहीं लेगा इससे छोटे डेवलपर को फायदा होगा जिससे भारतीय App ज्यादा बनेंगे
कैसा है Mini app store
बहुत से लोग सोच रहे होंगे की Paytm playstore Google playstore की तरह ही होगा तो ऐसा बिल्कुल नहीं है पेटम app store का interface बिल्कुल किसी वेबसाइट की तरह ही है जहाँ छोटे डेवलपर पेमेंट के लिए पेटीएम wallet, debit card आदि से पेमेंट ले सकते हैँ एवं फ्री मे अपना एप्लीकेशन, कंटेंट Sell कर सकते है
Paytm App Store कहाँ है कैसे access करें
Paytm Mini app Store paytm App मे ही अवेलेबल है इससे यूजर को बहुत ज्यादा फायदा होगा क्योंकि उन्हें एक्स्ट्रा एप्लीकेशन इनस्टॉल नहीं पड़ेगा इससे मोबाइल की Space भी नहीं बढ़ेगी साथ ही ये काफ़ी सिक्योर भी होगा Mean जितना सिक्योर आपका पेटीएम होगा उतना ही सिक्योर आपका Mini playstore तो सिक्योरिटी की चिंता नहीं
Mini playstore को access करने के लिए आपको अपने पेटीएम app मे लॉगिन करना है उसके बाद Featured list मे नीचे Paytm mini app store देख सकते है एप्लीकेशन लिस्ट देखने के लिए app store पर टच करें फिर Category – by – Category app देख सकते है
पेटीएम मे अभी कितने एप्लीकेशन अवेलेबल है
पेटीएम app store मे अभी तक बहुत एप्लीकेशन उपलब्ध हो चुके है धीरे – धीरे और भी app यहाँ पर उपलब्ध होंगे
क्या paytm google playstore को टक्कर दे पायेगा ?
i, think नहीं क्योंकि ये mini app store google playstore का सिर्फ एक अल्टरनेटिव विकल्प है और क्योंकि इसे Access करने के लिए उन लोगो को परेशानी होगा जो पेटीएम use नहीं करते है India मे पेटीएम user की संख्या सिमित है तो इस स्टोर को वैसे व्यक्ति ही एक्सेस कर सकेंगे जो पेटीएम इस्तेमाल करते है इसके अलावा इसका interface भी थोड़ा hard है जिसे देखते ही लोग इसे Leave करना चाहेंगे
बाकि देखते है की आने वाले समय मे पेटीएम mini app store क्या – क्या Improvement करती है जिससे गूगल प्लेस्टोर को टक्कर दे सके !
ऐसे ही नए – नए जानकारी सीधे अपने मोबाइल पर पाने के लिए ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर करें पोस्ट पसंद आए तो सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करें