Blogger Theme Se Credit Link Remove kaise kare 100% Working Method
इंडिया मे अधिकतर ब्लॉगर स्टूडेंट होते है जिनके पास निवेश करने के लिए पैसा नहीं होता है ऐसे मे वे Free Theme use करते है जिसमे Credit Link जरूर होता है ( जिस डेवलपर ने थीम बनाया होता है उनके साइट का यूआरएल ) ऐसे लिंक लगभग सारे मुफ्त थीम मे होते है ब्लॉगर को ये लिंक अच्छा नहीं लगता ऐसे मे उनके पास 2 ऑप्शन होते है एक थीम को ख़रीदा जाए और दूसरा Coding के जरिए लिंक रिमूव कर दिया जाए
कुछ लोग को Coding का नॉलेज होता है तो वो coding करके Credit Link Remove कर देते है हालांकि अधिकतर ब्लॉगर इस काम मे सफल नहीं हो पाते यदि वो लिंक हटाने की कोशिश करते है तो उनका ब्लॉग Theme devloper के साइट पर Redirect हो जाता है ऐसे मे जरुरी है की उन्हें सही गाइड मिले ताकि वो Free Theme से Credit link Remove कर सके बिना Redirect हुए
क्यों ? Credit Link Remove करना चाहिए
अधिकतर ब्लॉगर का मानना होता है की footer मे theme devloper के लिंक रहने से साइट डिज़ाइन मे थोड़ा ख़राब लगता है इसके अलावा विजिटर साइट को जल्दी leave कर जाते है जिससे साइट का स्पैम स्कोर बढ़ता है जो की Seo के लिए नुकसानदायक होता है थीम से Credit link Remove करने पर ब्लॉग का डिज़ाइन Proffessional लगता है
क्यों ? Free Template se Credit link Remove नहीं करना चाहिए
ब्लॉगर तो थीम से जुगाड़ लगाकर Credit link Remove कर देते है लेकिन इससे थीम डेवलपर को काफ़ी नुकसान होता है वो बहुत मेहनत करके एक थीम बनाते है वो ब्लॉगर के लिए इतना तक करते है की अपना मेहनत फ्री मे देते है उनके मेहनत के नाम पर एक Credit link जो थीम के footer ( bottom ) सेक्शन मे होता है लेकिन ब्लॉगर उसे भी रिमूव कर देते है आप ब्लॉगर है फ्री थीम यूज़ करते है तो आपसे निवेदन है की Credit link Remove ना करें यदि करें भी तो साइट मे कही भी एक लिंक जरूर डाल दे.
फिर भी यदि क्रेडिट लिंक रिमूव करना चाहते है तो यहाँ बताए गया तरीका को फॉलो करे एक बात याद रखे यदि आपको coding की जानकारी नहीं है तो थीम का पहले बैकअप ले ले फिर थीम एडिट करे यदि फिर भी आपसे ना हो तो आप इस कांटेक्ट फॉर्म के जरिए हमसे कांटेक्ट करें हम क्रेडिट लिंक रिमूव कर देंगे
किस थीम का Credit link Remove किया जा सकता है ?
यहाँ जो तरीका बताया गया है उससे लगभग सभी थीम का Footer link hide किया जा सकता है जैसे की Way2themes, Soratemplates, Msdesign, Templatesyard, आदि इसके अलावा भी कई सारे ब्लॉगर थीम डेवलपर है उनका लिंक hide किया जा सकता है बशर्ते थीम एडिटिंग का थोड़ा बहुत बेसिक नॉलेज होना जरुरी है
Credit Link Hide/Remove kaise kare
यहाँ कई प्रकार के तरीका बताया गया है उनमें से पहला तरीका अधिकतर थीम मे वर्क करता है क्योंकि सभी थीम डिफरेंट – डिफरेंट डेवलपर द्वारा डेवलप किया गया होता है तो थोड़ा बहुत सभी की Coding अलग – अलग किया गया होता है
Note : यहाँ बताया गया तरीका को यूज़ करने से पहले अपने ब्लॉगर टेम्पलेट का कम्पलीट बैकअप जरूर ले – ले |
Method – 1
Step. 1 ब्लॉगर डैशबोर्ड मे लॉगिन करें वहां Menu पर क्लिक करें फिर थीम ऑप्शन पर क्लिक करें थीम सेक्शन open हो जाएगा वहां 3 dot पर क्लिक करें और Edit HTML सेलेक्ट करें
Step. 2 थीम की पूरी coding open हो जायेगी थीम मे Designed by, Crafted, Created by, Template by, ya phir 169 सर्च करें इससे थीम मे क्रेडिट लिंक वाला पूरा सेक्शन आपके सामने आ जाएगा
Step. 3 अब आप से पहले नीचे दिए गए कोड को peste करें
<style>.removelink{text-indent:-99999px;}</style>
<div class="removelink">
और हां कोड के end मे </div>
लिखना ना भूले जैसा आप इस कोड मे देख सकते है
<style>.removelink{text-indent:-99999px;}</style>
<div class="removelink">
<div class='copyright'>
Designed by <a href='https://successbranch.com/' id='mycontent' title ='Blogger Tempelates'>My Site</a></div></div>
Step. 4 Code add करने के बाद थीम Save कर दे फिर आप ब्लॉग को open करके देखे यदि ये तरीका 99% theme मे काम करता है मैंने खुद इसे कई थीम मे try किया है और वर्किंग भी है मैं Demo यहाँ देख सकते है
Method – 2
वैसे तो पहला दूसरा ( यानी ये मेथड ) यूज़ करने की जरुरत नहीं क्योंकि पहले वाला ही से ही Credit link हट जाएगा यदि किसी थीम मे ये Work ना करें तो आप ये वाला मेथड try करें वैसे ये भी तरीका किसी थीम मे वर्क करता है किसी मे नहीं तो घबराने की जरुरत नहीं आप कोई और तरीका इस्तेमाल करे
Step. 1 1, 2 ऊपर बताया गया है वो फॉलो करें
Step. 3 नीचे दिए गए कोड कॉपी कर ले
style='visibility:hidden'
Step. 4 थीम मे फुटर सेक्शन की कोडिंग खोजने के लिए Created by, Crafted by, designed by, कोई भी टेक्स्ट टाइप करके सर्च करें फुटर सेक्शन की कोडिंग मिल जाएगा वहां Footer के स्टार्टिंग कोड मे कोड को peste करें जैसा आप नीचे code मे देख सकते है
<a href='http://soratemplates.com/' id=' mycontent'style='visibility:hidden' rel='dofollow' title='Blogger Templates'>SoraTemplates</a>
थीम को Save कर दे ये तरीका Templatesyard ,msdesign आदि के पुराने थीम मे वर्क करता है नया थीम के लिए first मेथड try करें
Method 3
वैसे तो आपका काम ( Credit link Remove ) तो ऊपर बताए गए मेथड से ही हो जाएगा लेकिन हो सके की किसी थीम मे वो दोनों वर्क ना करें ऐसी स्थिति मे आप नीचे बताए गए तरीके को फ़ॉलो करें
Step. 1 पहले तो आप नीचे दिए गए कोड कॉपी कर ले
.jugas_footer_copyright {
display:none;
}
#mycontent {
display: none;
}
Step. 2. ब्लॉगर मे लॉगिन करें मेनू पर क्लिक करें थीम पर क्लिक करें फिर 3 dot पर क्लिक करें Edit Html पर क्लिक करें
Step. 3 थीम मे Ctrl +f की मदद से ]]></b:skin>
खोजे फिर उससे पहले ( ऊपर ) ऊपर कॉपी किये हुए कोड को peste कर दे और थीम Save कर दे
Finally ; blogger templates का Credit link Remove हो चूका है यहाँ बताया गया सभी मेथड 100% Working है यदि आपके थीम मे एक मेथड वर्क ना करें तो दूसरा try करे दूसरा ना वर्क करे तो तीसरा try करें क्रेडिट लिंक hide हो जाएगा
उम्मीद है आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आया आपको लगे की वास्तव मे ये पोस्ट उपयोगी है तो इसे सोशल साइट्स पर जरुर शेयर करें