Google adsense me Bank account कैसे ऐड करें

यदि आप ब्लॉगर / यूट्यूबर है और आप गूगल एडसेंस से कमाई करते है और गूगल एडसेंस मे $100 कम्पलीट कर लिया है या फिर इससे थोड़ा कम भी है तो भी Google adsense मे Bank account details ऐड करना जरुरी है ताकि आपकी कमाई आपको मिल सके

Google adsense मे बैंक एकाउंट कब ऐड करना पड़ता है ?

पहली बार जब एडसेंस मे $90-$100 हो जाता है तो उसमे अपना bank details ऐड करना पड़ता है क्योंकि Google adsnese Check or wire transfer के जरिए Indian publisher को पेमेंट करता है जिसमे Check की सुविधा भारतीय publisher के लिए नहीं है भारतीय publisher के लिए सिर्फ Wire transfer ही एक विकल्प है एडसेंस से पेमेंट लेने के लिए, इस मेथड से पैसा थोड़ा जल्दी मिलता है और बिना किसी कटौती के कोई चार्जेज नहीं लगता, इसलिए ये पेमेंट मेथड बेहतर है और इसी का उपयोग किया जाता है अपनी कमाई का पैसा पाने के लिए,

Read also ; गूगल एडसेंस पेमेंट ट्रैक कैसे करें

Google adsense मे बैंक account ऐड करने के लिए जरुरी चीजे

Google adsense मे बैंक एकाउंट ऐड करने के लिए खुद का बैंक एकाउंट होना जरुरी है जिसमे सबसे ज्यादा जरुरी Swift code होता है उसके बाद बाकि के बैंक डिटेल्स तो है ही यदि आपको नहीं मालूम की swift code कैसे पता करें तो इस Swift code finder वेबसाइट पर जाए वहां Bank name, District, Branch आदि सेलेक्ट करें आपके area का Swift code मिल जाएगा

इससे यदि ना मिले तो direct google मे जाए औरटाइप करें [ Swift code district name ] district name की जगह अपने district का नाम डाले और सर्च करें Swift code मिल जाएगा

इसके अलावा यदि आपके बैंक का swift code ना मिले तो किसी भी बैंक का Swift code use कर सकते है जो आपके district मे अवेलेबल हो

Google adsense मे पेमेंट डिटेल्स कैसे डाले

Step. 1 Google adsense मे लॉगिन करें डैशबोर्ड मे जाए वहां Menu पर क्लिक करें Payment पर क्लिक करें अब आप Payment section मे पहुंच चुके है यहाँ आपको बैंक डिटेल्स डालना है

Step. 2 यहाँ How you get paid के नीचे Blue color के Text Add payment method होगा उसपर क्लिक करें जैसा इमेज मे दिखाया गया है

Google-adsense-payment-details-kaise-add-kare

Step. 3 अब एक फॉर्म खुलेगा जहाँ बैंक का विवरण डालना है क्या डालना है कैसे डालना है इसके बारे मे point – by – point बताया गया है नीचे देख सकते है

#1. Beneficiary Name – इसमें कुछ नहीं डाले

#2. Name on Bank account – जो नाम बैंक एकाउंट मे है वही नाम यहाँ डाले

#3. Bank Name – बैंक का नाम डाले [ जिस बैंक मे आपका खाता हो उसका नाम ]

#4. IFSC Code – बैंक द्वारा दिया जाता है जो Passbook पर अंकित होता है उसे यहाँ डाले

#5. Swift BIC – Swift code मैंने ऊपर बताया है वैसे खोज कर यहाँ डाले

#6. Account number – बैंक एकाउंट नंबर डाले सही से डाले

#7. Re- type account number – दुबारा बैंक एकाउंट नंबर डाले

#8. बाकि के Setting को डिफाल्ट रहने दे

#9. Set as primary payment method – ये Required है इसे जरूर ✔️️️ टिक करें

#10. Save पर क्लिक करें

लीजिए बैंक एकाउंट ऐड हो गया गूगल एडसेंस मे यहाँ प्राइमरी बैंक एकाउंट वाले बॉक्स को टिक जरूर करें तभी बैंक एकाउंट मे एडसेंस का पैसा आयेंगा

Google-adsense-me-bank-account-kaise-add-kare

Note; यदि बैंक डिटेल्स डालते समय primary peyment method सेलेक्ट करने का ऑप्शन ना मिले तो नीचे Step 4, 5 को फॉलो करें

Step. 4 अब एक बार page refresh करें और फिर से एडसेंस डैशबोर्ड मे menu >> Payment section मे जाए Choose Payment method पर क्लिक करें

Step. 5 यहाँ पर वो अकाउंट show होगा जिसे आपने डाला था पेमेंट लेने के लिए, ठीक उसके नीचे None लिखा होगा उसपर क्लिक करें और Primary Select करें

और एडसेंस को refresh करके देख सकते है की आपने सफलता पूर्वक एडसेंस मे बैंक एकाउंट ऐड कर लिया है यदि आपने $100 कम्पलीट कर लिए है तो महीने के 21, 22 तारीख को Payment आपके बैंक अकाउंट मे ट्रांसफर कर दिया जायेगा, याद रखे की यदि आपका पहला पेमेंट है तो हो सकता है की पेमेंट लेट आए तो घबराये नहीं, और इंतज़ार करें

उम्मीद है आपको हमारा ये पोस्ट एडसेंस मे बैंक एकाउंट कैसे ऐड करें पसंद आया एडसेंस से जुडा कोई सवाल हो तो हमसे पूछ सकते है आपको लगे की हमारा ये पोस्ट आपके लिए उपयोगी सिद्ध हुआ है तो जरा – सा समय निकाल कर इसे सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करें |

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.