Blog ko Secure Karne ke liye Https Enable kaise kare

How To Convert HTTP To HTTPS Security

 

Hello Friends आज के पोस्ट में हम बताने जा रहे है blogger me https Kyu  kaise or kisliye Enable करें

Blog की डिजाइन और traffic पर Blogger बहुत ध्यान देते है but, क्या आपने कभी blog की Security पर ध्यान दिया है आपका जवाब होगा नही दिया । आज हम ब्लॉग Security Protocol Https का बारे में बात करेंगें हम ब्लॉग की Security पर तब तक ध्यान नही देते जब तक की कोई iassue नही आ जाए example ; के लिए किसी दिन आपका ब्लॉग हैक हो जाता है और आपकी सारी मेहनत बेकार हो जाती है तब अचानक आप सोचते है की हमने अपने ब्लॉग को Security लगा कर रखा होता तो आज ब्लॉग हैक नही होता और आप ब्लॉग को Secure करने का तरीका ढ़ुढते है की Blog को कैसे Secure किया जाता है लेकिन अगर हम पहले से ही ब्लॉग की Security को Enable कर ले तो आगे चलकर कोई परेशानी नही होगी ।

इसलिए आज हम blogspot blog में Subdomin or Custom domin दोनो को Secure करने की technique Https के बारे में बात करेंगें । https को Enable करके हम अपने ब्लॉग को Hackers से बचा सकते है जिससे हमारे ब्लॉग और ब्लॉग के सभी data Purn रुप से सुरक्षित हो .

Http keya hai ?

 

क्या आप जानते है की जब readers आपके ब्लॉग url पर Click करता है तो Data उस तक कैसै पहुँचता है ये सब http ( hyper text transfer ) के जरिय होता है data को browser से Server तक पहुँचाने के लिए जिस Communication Channel का Use किया जाता है उसको http कहते है Http का data transfer System बहुत कमजोर होता है क्योकि इसमें Data transfer plain text में होता है जिससे Http protocol पर transfer होने वाले data को आसानी से Hack किया जा सकता है इसलिए अगर हम Https protocol Use करते है तो हमारा Blog website Safe रहता है

Https Security Keya hai ?

 

ये Http का update version है जिसे Http में ‘ S ‘ लगाकर लिखा जाता है S का मतलब Secure होता है https Protocol में जब data transfer होता है तब वो Encrypted text में होता है जिससे Hackers  पढ़ नही पाते है और यही वजह है की इसको Enable करने के बाद हमारा website Hackers से Secure हो जाता है Example के लिए … आप जब भी Ecommerce जैसे Amazon snapdeal या फिर banking Site को visit करते है तो आपने Notice किया होगा की Url में green lock का con होता है जिससे हमे पता चल जाता है यै Site Fund transfer करने के लिए या फिर online transcation के लिए Secure किया जाता है वो सभी Website जो अपने User का personal या Banking data Server तक transfer करती है तो Http का Secure Connection जिसे Https कहा जाता है इसका फायदा ये है कि https protocol में हमारा personal data hack नही होता है और ब्लॉग भी सेफ रहता है

अब आप जान गए होगें की blog में Https Enable करना कितना जरुरी होता है इसलिए अब हम वो तरीका जानेंगें जिससे हम Free में अपने blogspot blog को Https Enable करके Secure कर सकते है वैसै मै आपको इसका एक बड़ा फायदा और बताना चाहता हुँ और वो ये है की Google भी Search Ranking में वो ब्लॉग पहले Show करता है जिसमें  Https Enable होता है इसलिए अगर हम https protocol को Enable करते है तो हमारा traffic भी बढ़ता है

Blogspot Blog Me Https Enable kaise kare

 

Step. 1 Blogger के dashboard में लॉगिन करें

Step. 2 dashboard open हो जाने के बाद Setting पर Click करें

Step. 3 Setting पर Click करने के बाद Basic पर Click करें

Step. 4 Basic पर Click करने के बाद आपको Https का Option  दिखाई देगा उस पर Ok करके Https Enable कर दे

ये process करने के बाद आपके Blogspot.com domin ब्लॉग पर Security Enable हो जाएगी जिससे आपका data भी Safe हो जाएगा और Search Ranking भी increase होगी

Custom domin me Https kaise enable kare

अब मैे आपको बताता हुँ की Custom Domin यानी की अपना domin purchase करके add किया है तो फिर Security कैसे Enable करते है इसकी Process भी Same है बस एक Difference है जो मैे आपको बता रहा हु;

Step.1 draf.blogger.com पर लॉगिन
करें Dashboard open होने के बाद Setting > Basic Setting पर Click करें

Step. 2 Https का option दिखाई देगा उसके सामने Yes पर Click करें

Step. 3 अब 2 मिनट wait करने के बाद ब्लॉग को Refresh करें और फिर Redirect के आगे Yes Slecet करें इसके बाद आपका ब्लॉग Https पेज पर Redirect हो जाएगा

Finally अब सारी Setting हो चुकी है और आपके Blog website में Https Enable हो चुका है

तो friends अगर बताए गए trickमें कोई परेशानी हो तो हमें कमेंट मे बताए और हॉ जरा सा Time निकालकर इस पोस्ट को Social Sites पर जरुर Share कर दें 

 

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.