domain ko blog se kaise jode

Blogspot Blog Me Subdomin ko hatakar Manpasand Custom domin kaise add kare Blogger me Domin kaise add kare

आप सभी जानते है की Blogger.com मुफ्त प्लेटफॉर्म है जहाँ पर नए ब्लॉग मुफ्त मे बना सकते है जब Blogger.com पर ब्लॉग बनाते है तो उसमे Subdomin add होता है ( Blogspot.com) लेकिन अगर आपको Seriesly ब्लॉग्गिंग करनी है तो खुद की एक डोमिन होना जरुरी है Subdomin के रैंकिंग की बात करे तो ये कस्टम डोमिन के मुकाबले 10% ही रैंक करती है

अगर आप subdomin पर ब्लॉग्गिंग करते है तो कुछ ही दिन मे ब्लॉग्गिंग से आप बोर हो जाते है और ब्लॉग्गिंग छोड़ देते है क्योंकि blogger का subdomin बहुत कम रैंक करता है कस्टम डोमिन के मुकाबले.

इसलिए खुद का एक डोमिन लेना पड़ता है खुद का डोमिन लेने के लिए आपको minimum 99 – से लेकर 500 तक इन्वेस्ट करना पड़ता है

डोमिन कहाँ से ख़रीदे

domin खरीदने के लिए सबसे best है Godaddy Domin के मामले मे godaddy no. 1 है Second number पर है bigrock domin के मामले मे अगर आप डोमिन खरीदना चाहते है तो मै आपको 4 वेबसाइट बताना चाहूंगा

Recommended – न्यू डोमिन रजिस्टर करने से पहले ये 10 बाते जरूर जान लेनी चाहिए
  1. godaddy
  2. bigrock
  3. Bluehost
  4. Namecheap

डोमिन के मामले मे ये चारो परफेक्ट है इसके अलावा भी बहुत है

डोमिन खरीदने के बाद उस डोमिन को ब्लॉगर साइट से connect करना पड़ता है चलिए आगे के step मे जानते है Domin को कैसे connect kare blogger site से इसके बारे मे

Blogger me Custom domin kaise add kare

  • सबसे पहले आप आप अपने लैपटॉप, डेस्कटॉप, स्मार्टफोन मे जो ब्राउज़र इस्तेमाल करते है उसे oepn करें
  • उसमे एक Window मे ब्लॉगर डैशबोर्ड open करें और दूसरे मे godaddy या आपने जिस साइट से डोमिन लिया है उस साइट को open करें
  • अगर godaddy से लिया है तो वेबसाइट open करने के बाद लॉगिन करें
Godaddy-login-
  • लॉगिन हो जाने के बाद Left side मे Toogle पर क्लिक करें उसके बाद My Product पर क्लिक करें
  • आपने जो डोमिन ख़रीदा था वह यहाँ होगा ठीक उसके सामने DNS, और Manage का ऑप्शन होगा
  • आपको नीचे Dns पर क्लिक करना है
Manage-dns
  • अब आप इस window को ऐसे ही छोड़ दे और ब्लॉगर वाला window open करें
  • ब्लॉगर मे जाने के बाद Setting पर क्लिक करें उसके बाद Set up a third – party url for your blog पर क्लिक करें
Blogger-domin-settinh-kaise-kare
  1. उसके बाद कुछ ऐसा आएगा
  • Third party domin Setting

इसके नीचे एक बॉक्स होगा बॉक्स से पहले http:// लगा रहेगा आपने जो डोमिन ख़रीदा है उसे यहाँ डालना है www.yourdomin.com कुछ इस तरह से domin www के साथ ही डाले

उसके बाद नीचे Save पर क्लिक करें

Domin-setup-for-blogger
  • Save पर Click करने के बाद नीचे उसके बाद आपको कुछ इस तरह का मिलेगा
How-to-connect-domin
Name label, or hostDestination, Target, or Points To field
1. www2. ghs.google.com
3. 646vo3ugywdg4. gv-asel6xcgfwszm2.dv.googlehosted.

ये आपको Godaddy के Dns मे add करना है चलिए अब जानते है की कैसे Dns Add करते है

  • ब्लॉगर विंडो को ऐसे ही रहने दे godaddy window मे जाए
  • add पर क्लिक करें
  • Type me CNAME सलेक्ट करें
  • Host मे www डाले
  • points to मे ब्लॉगर मे www के सामने ghs.google.com जैसा होगा उसे Copy करके डाले इमेज की सहायता ले सकते है
  • TTL को ऐसे ही रहने दे

और Save कर दे

TypeCNAME
Hostwww
Points toghs.google.com
TTL1 Hours
Domin-kaise-jode-blogger-site-se

फिर से Add पर क्लिक करें

  • Type मे CNAME सलेक्ट करें
  • Host मे Blogger का www के नीचे का text copy करके डाले कुछ इस तरह का होगा
  • points to मे ghs.google.com के नीचे का text Copy करके डाले
  • TTL को डिफ़ॉल्ट ही रहने दे

SAVE कर दे

TypeCNAME
Host646vghuflwdg
Points tov-asel6xcgxlszm2.dv.googlehosted.com
TTL1 hours

अब आप इस window को ऐसे ही रहने दे और Blogger मे जाए वहां Save पर क्लिक करें आपने अपने ब्लॉग मे Domin add कर लिया है

अब आपको A के 4 Records Add करने है ये भी बहुत ही आसान है यही को Record मे add करना है

216.239.32.21
216.239.34.21
216.239.36.21
216.239.38.21

  • फिर से add पर Click करें
  • Type मे A सलेक्ट करें
  • Host मे @ डाले
  • points to मे Ip address डालना है ऊपर से पहला Ip Address copy करके Points to मे डाल दे
  • TTL को डिफ़ॉल्ट ही रहने दे

और Save कर दे

TypeA
Host@
Points to216.239.32.21
TTL1 Hours
Blogger-me-custom-domin-kaise-add-kare

ठीक इसी प्रकार से आपको 3 और Record add करने है

  • Type मे A
  • Host मे @ डाले
  • points to मे second ip address डाले
  • TTL डिफ़ॉल्ट ही रहने दे

ऐसे करके आप सभी record add कर ले उसके बाद कुछ इस प्रकार का दिखेगा जैसा की आप इमेज मे देख सकते है

Domin-kaise-connect-kare

24 घंटा तक इंतजार करें Dns Update होने मे थोड़ा समय लगता है उसके बाद आपका ब्लॉग न्यू डोमिन के साथ open होने लगेगा

अगर आपको डोमिन ब्लॉग से जोड़ने मे कोई परेशानी हो तो आप हमें बताए हम आपके ब्लॉग को डोमिन से कनेक्ट कर देंगे

पोस्ट पसंद आए तो सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करें

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.