503 Service Unavaliable Error Fix kaise kare
दोस्तों, आज इस पोस्ट मे बात कर रहे है एक बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक पर और वो है 503 Service Unavailable Error के बारे मे अगर आपका वेबसाइट वर्डप्रेस पर है और यदि ऐसा error आता रहता है तो इसके कई कारण हो सकते है
मै उन सभी कारण और उनके सलूशन के बारे मे नीचे बता रहा हूँ ताकि 503 service Error से मुक्ति मिले और आपके साइट पर ट्रैफिक बना रहे क्योंकि 503 error के कारण कई बार ऐसा होता है की विजिटर ऐसे वेबसाइट पर विजिट करना ही पसंद नहीं करते ऐसे मे साइट का वैल्यू बनाए रखने के लिए 503 error को हमेशा – हमेशा के लिए ख़त्म करना ही बेहतर होता है
503 Service Unavailable Error kab or kyon aata hai ?
503 Service Unavalible Error 3 कारण से आता है
- Plugin issue
- Coding Issue
- Hosting limitations
- Plugin issue : आपको मालूम होगा ही की वर्डप्रेस पर उपलब्ध ऐसे बहुत से प्लगइन है जिसमे जरूरत से ज्यादा Coding किया हुआ है जिसे Use करने पर सही से Php Code load नहीं ले पाता है और साइट मे 503 error आने लगते है
- Theme Coding issue : इंटरनेट पर ऐसे बहुत से वर्डप्रेस थीम उपलब्ध है जिनमे जरुरत से ज्यादा Coding किया हुआ रहता है होता ये है की न्यू ब्लॉगर को Coding की जानकारी नहीं होती और वो Coding को edit करने लगते है जिससे कुछ एक्स्ट्रा code add हो जाता है या फिर कुछ Code delete हो जाते है और फिर साइट पर 503 Error आने लगते है
- Hosting Issue : जी, हां मिनिमम न्यू ब्लॉगर ब्लॉग्गिंग के शुरुआत मे किसी भी कंपनी से होस्टिंग खरीदते है लेकिन उनका Plan एक ही होता है वो है Shared Hosting. सभी होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी के Plan कई तरह के होते है और उन सभी मे कुछ न – कुछ limitations होती ही है अगर बात की जाए Shared Hosting की तो ये starting plan होता है जिसमे सब कुछ limit तक ही रहता है
ये भी पढ़े.. 1. GDPR cookie Constent WordPress me kaise add kare without plugin 2. Social share button kaise add kare |
मान लीजिये आपने अभी अपना वेबसाइट वर्डप्रेस के shared plan पर चला रहे है लेकिन रोज ट्रैफिक 5 हज़ार से ज्यादा है तो यक़ीनन 503 error आएंगे ही तो 503 error Ram full हो जाने के कारण भी आते है
503 Service Unavailable Error Fix kaise kare
- Plugin : क्योंकि अधिकतर 503 issue प्लगइन के कारण ही आता है तो सबसे पहले आपको सभी प्लगइन अनइंस्टाल करने पड़ेंगे ( Note : आप एक – एक करके Plugin Deactivate करें और वेबसाइट open करके देखते रहे. मतलब एक प्लगइन deactivate करें और साइट को open करके देखे ) अगर प्लगइन Issue होगा तो Plugin Deactivate करते ही पता चल जाएगा जिससे आप उस प्लगइन को permenently अपने वर्डप्रेस directory से डिलीट कर दे
Plugin Deactivate kaise kare
क्योंकि वर्डप्रेस एडमिन बार तो open होगा नहीं ऐसे मे आपको Hosting CPanel का सहारा लेना पड़ेगा
- Cpanel मे लॉगिन करें
- उसके बाद File Manager को open करें
- Wp-content >> Plugins को ReName करें और Plugins Folder को Plugins.deactivate कर के सेव कर इस तरह से सभी प्लगइन एक साथ deactivate हो जायेंगे
- Theme : अगर प्लगइन Deactivate करने से भी प्रॉब्लम Solve नहीं हुआ तो आप फर्स्ट अपने theme का backup ले इसके लिए Wp-content/theme/folder मे जाए और वर्डप्रेस पर theme activate है उसे डाउनलोड कर ले
उसके बाद Wp-Content/theme/folder Activate theme को डिलीट कर के दे उसके बाद साइट को open करके देखे अगर 503 Issue fix हो गया तो वापस एडमिन बार मे जाकर theme का बैकअप उपलब्ध कर दे
- Connect Hosting provider : अगर Theme से भी प्रॉब्लम Solve नहीं हुआ तो आपके पास अभी – भी 2 रास्ते है 1. Connect Hosting provider
- Re-install WordPress इसके लिए Cpanal से वर्डप्रेस का पूरा बैकअप जरूर ले ले
मेरा suggestion यही है की सब तरीका अपनाने के बाद भी प्रॉब्लम Solve नहीं होता है तो अपने Hosting प्रोवाइडर से बात करें अगर होस्टिंग से कोई issue होगा तो वो fix कर देंगे
Recommended – 1. HEADING stylish kaise banaye 2. Top 10 Free WordPress template |
Suggestion – ऐसा प्लगइन use करें जो हमेशा अपडेट होता रहे अगर कोई ऐसा प्लगइन आप use कर रहे है जो कई सालो से अपडेट नहीं हुआ है तो इसे तुरंत deactivate करें इसके अलावा अगर आपको Coding की जानकारी नहीं है तो Coding करने से बचे या फिर कही दिया गया Code को theme मे add करने से पहले कही और try कर ले
Finally सब कुछ करने के बाद भी 503 issue Solve नहीं होता है या कुछ – टाइम ठीक होने के बाद फिर से आता है तो अपना Hosting Plan अपग्रेड कर ले क्योंकि Shared plan या कोई भी प्लान limitations ऑफर ही देते है
तो फ्रेंड्स आज का हमारा ये टॉपिक यही समाप्त होता है हम जल्द ही दूसरे टॉपिक पर अगला पोस्ट लिखेंगे तब तक आप HindivHelp पर विजिट करते रहिये
पोस्ट पसंद आये तो फीडबैक देना ना भूले साथ ही जरा – सा समय निकाल कर सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करें