Reduce line spacing वर्डप्रेस पोस्ट में लाइन स्पेस कैसे कम करें?

वर्डप्रेस की पोस्ट में line स्पेस कैसे कम करें?

वर्डप्रेस पोस्ट मे लाइन स्पेस कम कैसे करें ये सवाल कई वर्डप्रेस यूजर जो नए है मुझसे पूछा फिर सोचा की ऐसे और भी बहुत से ब्लॉगर होंगे जिन्हे इसके बारे मे पता नहीं होगा इस लिए क्यों न एक पोस्ट ही लिख दिया जाये और आज ये पोस्ट लिख रहा हूँ उम्मीद है आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आएगा

वर्डप्रेस की पोस्ट में लाइन स्पेस क्यों कम करना चाहिए

किसी भी चीज काम मे वो तभी परफेक्ट रहता है ज़ब उस काम को लिमिट मे किया जाये पोस्ट मे भी यही होता है क्योंकि जब आप डिफ़ॉल्ट सेटिंग यूज़ करते है तो उसमे कुछ सेटिंग आपको पसंद आता है कुछ नहीं जो पसंद नहीं आता यूज़ खुद डिज़ाइन करते है उसका फॉण्ट Weight hight etc..

Read also; WordPress Header & Footer me Code kaise add kare

वर्डप्रेस कंटेंट का डिज़ाइन बढ़िया हो तो विजिटर भी पोस्ट को like करते है साथ ही आपसे जुड़े रहते है

चलिए जानते है वर्डप्रेस की पोस्ट में लाइन स्पेस कैसे कम करें?

मै यहाँ 2 तरीका बता रहा हूँ इनमे से एक तरीका शायद फ्री थीम मे आप इस्तेमाल नहीं कर सकते इसलिए आप दूसरा तरीका इस्तेमाल करें

Method – 1

Step.1 सबसे पहले वर्डप्रेस डैशबोर्ड मे लॉगिन करें उसके बाद Appearance >>> Customise पर क्लिक करें

Step.2 एक न्यू विंडो खुलेगा वहाँ Typography पर क्लिक करें

Step.3 फिर Body पर क्लिक करें और नीचे आप Line hight Setup कर सकते है यही से आप Content Font Size भी कम कर सकते है

Wordpress-post-me-line-space-kam-kare

देखा है ना कितना आसान वैसे ये तरीका फ्री थीम मे वर्क नहीं करता है ये तरीका आप प्रीमियम थीम यूज़ करते है तब कर सकते है

Method -2

अगर आप फ्री थीम यूज़ करते है और उसमे Line Space कम करना चाहते है तो ये तरीका अपनाये

Step.1 आप ये Css Code Copy कर ले

Code – 1
.entry-content p {
line-height: 1.2;
}
Code – 2
.post p { line-height: 1.5em; padding-bottom: 15px; }

Step.2 अब आप वर्डप्रेस डैशबोर्ड मे जाये वहाँ Appearance >> Customise पर क्लिक करें

Step.3 उसके बाद एक आप साइट के लेआउट सेक्शन मे पहुंच जायेंगे यहाँ सबसे नीचे Additional Css का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करें और नीचे बॉक्स मे Css Code peste करके पब्लिश कर दे

Wprdpress-post-line-space-kam-kaise-kare

Note : आप अपने अनुसार Line Space घटा – बढ़ा सकते है 1.2 को 1.5 या फिर आप जितना रखना चाहे रख सकते है

उम्मीद है हमारा ये WordPress post me line space kam kaise kare आपको उपयोगी लगा अगर वास्तव मे ये पोस्ट काम की है तो अपना कीमती फीडबैक जरूर दे साथ ही पोस्ट को सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करें

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.