वर्डप्रेस की पोस्ट में line स्पेस कैसे कम करें?
वर्डप्रेस पोस्ट मे लाइन स्पेस कम कैसे करें ये सवाल कई वर्डप्रेस यूजर जो नए है मुझसे पूछा फिर सोचा की ऐसे और भी बहुत से ब्लॉगर होंगे जिन्हे इसके बारे मे पता नहीं होगा इस लिए क्यों न एक पोस्ट ही लिख दिया जाये और आज ये पोस्ट लिख रहा हूँ उम्मीद है आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आएगा
वर्डप्रेस की पोस्ट में लाइन स्पेस क्यों कम करना चाहिए
किसी भी चीज काम मे वो तभी परफेक्ट रहता है ज़ब उस काम को लिमिट मे किया जाये पोस्ट मे भी यही होता है क्योंकि जब आप डिफ़ॉल्ट सेटिंग यूज़ करते है तो उसमे कुछ सेटिंग आपको पसंद आता है कुछ नहीं जो पसंद नहीं आता यूज़ खुद डिज़ाइन करते है उसका फॉण्ट Weight hight etc..
Read also; WordPress Header & Footer me Code kaise add kare
वर्डप्रेस कंटेंट का डिज़ाइन बढ़िया हो तो विजिटर भी पोस्ट को like करते है साथ ही आपसे जुड़े रहते है
चलिए जानते है वर्डप्रेस की पोस्ट में लाइन स्पेस कैसे कम करें?
मै यहाँ 2 तरीका बता रहा हूँ इनमे से एक तरीका शायद फ्री थीम मे आप इस्तेमाल नहीं कर सकते इसलिए आप दूसरा तरीका इस्तेमाल करें
Method – 1
Step.1 सबसे पहले वर्डप्रेस डैशबोर्ड मे लॉगिन करें उसके बाद Appearance >>> Customise पर क्लिक करें
Step.2 एक न्यू विंडो खुलेगा वहाँ Typography पर क्लिक करें
Step.3 फिर Body पर क्लिक करें और नीचे आप Line hight Setup कर सकते है यही से आप Content Font Size भी कम कर सकते है
देखा है ना कितना आसान वैसे ये तरीका फ्री थीम मे वर्क नहीं करता है ये तरीका आप प्रीमियम थीम यूज़ करते है तब कर सकते है
Method -2
अगर आप फ्री थीम यूज़ करते है और उसमे Line Space कम करना चाहते है तो ये तरीका अपनाये
Step.1 आप ये Css Code Copy कर ले
Code – 1 |
---|
.entry-content p { line-height: 1.2; } |
Code – 2 |
.post p { line-height: 1.5em; padding-bottom: 15px; } |
Step.2 अब आप वर्डप्रेस डैशबोर्ड मे जाये वहाँ Appearance >> Customise पर क्लिक करें
Step.3 उसके बाद एक आप साइट के लेआउट सेक्शन मे पहुंच जायेंगे यहाँ सबसे नीचे Additional Css का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करें और नीचे बॉक्स मे Css Code peste करके पब्लिश कर दे
Note : आप अपने अनुसार Line Space घटा – बढ़ा सकते है 1.2 को 1.5 या फिर आप जितना रखना चाहे रख सकते है
उम्मीद है हमारा ये WordPress post me line space kam kaise kare आपको उपयोगी लगा अगर वास्तव मे ये पोस्ट काम की है तो अपना कीमती फीडबैक जरूर दे साथ ही पोस्ट को सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करें