Wordpres Website Me Dark Mode Enable kaise kare
फेसबुक, व्हाट्सप्प जैसी पॉपुलर सोशल यूजर के स्वास्थ्य को लेकर Dark Mode Feature ऐड कर चूका है स्मार्टफोन का जो White Display होता है वो आँखों पर ज्यादा प्रभाव डालता है जिसके कारण लगभग स्मार्टफोन कंपनी अपने मोबाइल मे डार्क मोड फीचर उपलब्ध करा चूका है
अगर आप ब्लॉगर है और आप खुद का वेबसाइट चलाते है तो आपको भी अपने विजिटर के स्वास्थ्य का ख्याल रखना चाहिए कहने का तात्पर्य है की आप भी अपने वेबसाइट मे डार्क मोड इनेबल फीचर ऐड करें जिससे विजिटर जब भी आपके साइट के कंटेंट पढ़े तो वो डार्क मोड फीचर इनेबल कर के पढ़ सके
चलिए जानते है की WordPress Me dark mode Feature add kaise kare
Step.1 WordPress Dashboard Me Login kare
Step.2 Plugin >> Add New पर क्लिक करें
Step.3 plugin Section Open हो जायेगा यहाँ सर्च बॉक्स मे Wp टाइप करके सर्च करें Plugin मिल जाने के बाद इनस्टॉल कर ले Plugin install Upload Activate kaise kare
Step. 4 अब जहाँ आपको Dark Mode Icon Add करना है वहाँ ये Short Code Add करें जैसे की Single Post, Homepage, Top, bottom etc..
Step.5 अब Appearance >> Customise पर क्लिक करें
Step. 6 यहाँ आपको Night Mode पर क्लिक करना है
Step. 7 यहाँ आपको Customise करना है
dark Mode Feature me Kaisa Color रखना है Text Color, Link Color, Hover Color etc.. सभी सेटअप करके पब्लिश कर देना है
Finally आपने अपने WordPress me Dark Mode Feature add कर लिया है अब आप चेक कर सकते है dark Mode feature Work कर रहा है या नहीं, उम्मीद है आपको हमारा ये पोस्ट WordPress me Dark Mode Feature add kaise kare पसंद आया पोस्ट पसंद आए तो अपना कीमती फीडबैक देना ना भूले
अगर आपको लगे की पोस्ट helpful है तो सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करें
Apne acha post likha hai
धन्यवाद, सक्सेस्सब्रांच से जुड़े रहे