स्पोर्ट्स कॉमेंटेटर मे अपना कर्रिएर कैसे बनाए
क्या आप भी Soprts मे commentator बनकर अपने कर्रिएर को संवारना चाहते है क्या आप एक सफल कॉमेंटेटर बनना चाहते है अगर इन सभी सवालों का जवाब हां मे है फिर तो आप ये पोस्ट जरूर पढ़े, क्योंकि हमने इस पोस्ट मे बताया है कॉमेंटेटर कैसे बने ? जिसे पढ़ने के बाद कॉमेंटेटर कैसे बने से रिलेटेड जितने भी सवाल होंगे उन सभी का जवाब आपको मिल जाएगा.
commentator क्या है ?
खेल के मैदान मे आँखों देखा हाल सुनाना commentator कहलाता है कॉमेंटेटर सिर्फ आँखों देखा हाल ही सुनाता बल्कि क्रिकेट मैदान मे होने वाले सभी गतिविधिओ को कमेंट के रूप मे वर्णन करता है
वह कमेंट्री इस तरह से करता है की दर्शक उनके कमेंट से रोमांचित हो उठते है कमेंट्री कॉमेंटेटर और दर्शक के बीच एक अद्भुत मेल स्थापित करता है जिसमे कॉमेंटेटर जो आँखों देखा हाल सुनाता है दर्शक को ऐसा लग रहा होता है की वो Live Match देख रहा है तो चलिए जानते है स्पोर्ट्स मे commentator कैसे और किस फील्ड मे बन सकते है उसकी चर्चा किया जाए…
Several areas of commentary ( कमेंट्री के क्षेत्र )
कमेंट्री के क्षेत्र है ज्यादातर कमेंट्री जब होता है तो लोगो के दिमाग मे सबसे पहला ऑप्शन होता है लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे की कमेंटेटर सिर्फ क्रिकेट मे नहीं बल्कि अन्य खेलो मे भी होते है जैसे की हॉकी, टेबल टेनिस, गोल्फ आदि कहने का मतलब ऐसे कई सारे खेल है जिसमे कमेंटेटर अपनी कमेंट्री से दर्शकों को लुभाते है खेल मे क्या होता है उससे दर्शकों को रूबरू कराते है जिससे दर्शक खेल देखते समय रोमांचित होते है
Recommended : Podcast episode blog me kaise embed kare |
commentator के प्रकार
कमेंटेटर मुख्य रूप से 2 प्रकार के होते है Tv कमेंटेटर, Radio कमेंटेटर, अगर आप स्पोर्ट्स के बारे मे अच्छी – खासी जानकारी रखते है और आपकी पकड़ अंग्रेजी, हिंदी और अन्य भाषा मे अच्छी है और साथ ही किसी भी घटना को लोगो के बीच रोचक ढंग से प्रस्तुत करने की क्षमता है तो फिर आप स्पोर्ट्स क्षेत्र मे कमेंटेटर बनकर अपना कर्रिएर संवार सकते है
Tv कमेंटेटर कैसे बने ?
Tv commentator बनने के लिए कई स्पोर्ट्स चैनल नियमित रूप से एक कॉन्टेस्ट का आयोजन करते है जो कर्रिएर की शुरुआत के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होता है इसके अलावा अगर आप प्रोफेशनल कमेंटेटर बनना चाहते है तो स्पोर्ट्स जनरल जर्नलिज्म मे कर्रिएर बना सकते है इसके लिए आप किसी इंस्टिट्यूट मे अपना नामांकन करवाये वहाँ से शार्ट टर्म कोर्स कर ले कॉलेज ब्रॉडकास्टिंग एनाउंसर का.
Radio मे कमेंटेटर कैसे बने ?
Radio commentator बनने के लिए आपको All india Radio Commentry की परीक्षा पास करना होता है इसके लिए आपको all india Radio मे अप्लाई करना होता है जहाँ सम्बंधित खेल के खिलाड़ियों का एक पैनल घरेलू मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए आपके परफॉरमेंस को जज करता है अगर आप यहाँ सफल हो जाते है तो आपको अगली प्रक्रिया यानि की ट्रेनिंग के लिए नियुक्त किया है शुरुआत मे आपको घरेलू मैच मे कमेंट्री का मौका दिया जाता है जिसमे सफल होने के बाद आप इंटरनेशनल मैचों मे कमेंट्री के योग्य हो जाते है
कमेंटेटर के Quality ( गुण )
एक commentator के भीतर भाषा का निरंतर प्रवाह, उतार – चढ़ाव किसी भी घटना को आँखों देखा हाल अद्भुत तरीके से प्रस्तुत करना स्पोर्ट्स का ज्ञान रिकॉर्ड को याद रखना, घटना को एक दूसरे से जोड़ने का कौशल आदि ये सभी एक कमेंटेटर के एक गुण है
उम्मीद है दोस्तों आपको हमारा ये पोस्ट कमेंटेटर कैसे बने पसंद आया होगा पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल, सुझाव हो तो आप हमें बता सकते है
पोस्ट पसंद आए तो सोशल साइट्स पर जरूर साझा करें