8 Tips Page url Optimization kaise kare – Seo Ranking Factor

पेज पोस्ट Url Seo Friendly कैसे बनाये ?

ब्लॉग्गिंग मे सफलता पाने के लिए जरुरी है कंटेंट लेकिन कंटेंट के साथ जरुरी है उसके पेज Url को Optimization करना ,ताकी आसानी से सर्च इंजन मे इंडेक्स हो कर फर्स्ट पेज पर रैंक कर सके

Page Url Optimization Ranking Factor

Url-optimization
image : giphy

Url Optimization Ranking का एक इम्पोर्टेन्ट Seo फैक्टर है जिसे यदि सही तरीके से optimised किया जाए तो आपका पेज रैंकिंग 99.99% इनक्रीस कर सकता है हालांकि नए ब्लॉगर कभी भी पूरी तरह से Url Optimization नहीं करते है और हमेशा साइट indexing ,ranking ,ट्रैफिक का रोना – रोते रहते है

इसलिए जरुरी है की पोस्ट के Url को सही तरीका से Optimise करना यदि आपको नहीं मालूम की Url optimization कैसे किया जाता है तो ये पोस्ट जरूर पढ़े क्योंकि यहाँ आपको इसी टॉपिक यानि Url optimization के बारे मे बता रहा हूँ ताकी आप Post Page का Url सही तरह से optimise कर सकते है

Read also ; Rankmath Seo Content score 100 kaise kare
हिन्दी ब्लॉग कैसे लिखें – Seo Friendly Post Kaise likhe
कीवर्ड रिसर्च क्या है ? 

Page Url Optimization

  1. Url मे कीवर्ड यूज़ करें – जब आप पोस्ट लिखते है तो कीवर्ड रिसर्च के साथ लिखते है और उसमे एक main फोकस कीवर्ड टारगेट करते है उसी फोकस कीवर्ड को Url मे यूज़ करना चाहिए
  2. Url से रिलेटेड कीवर्ड Url मे यूज़ करें – जैसा की मैंने फर्स्ट पॉइंट मे बताया की एक फोकस कीवर्ड टार्गेट करते है तो Url मे भी पोस्ट से रिलेटेड कीवर्ड यूज़ करना चाहिए ऐसा नहीं की पोस्ट कुछ और Tittle कुछ ऐसा करने से रैंकिंग इनक्रीस होने के बजाये Decrease हो सकता है
  3. आसान शब्द यूज़ करें – Url मे ऐसा word यूज़ करें जो लोग एक बार देख ले तो उसे मालूम हो जाए की पोस्ट किस टॉपिक पर है Search Engine Easily खोजे जाने वाले को पहली प्राथमिकता देता है इसलिए हमेशा Easy Words का उपयोग करे
  4. Url मे कैपिटल लेटर का यूज़ ना करें – Post – page Url मे जो words लिखते है उसमे कैपिटल लेटर्स का यूज़ नहीं करें क्योंकि गूगल या फिर कही भी कुछ भी कैपिटल लेटर्स मे नहीं खोजा जाता है इसलिए हमेशा Url मे Small letters का उपयोग करें
  5. Url Short रखे – मान लीजिये आपके पोस्ट के Tittle मे Long tail keyword का यूज़ किया गया है तो आप Url मे भी Long tail keyword यूज़ ना करें बल्कि Url मे उसी कीवर्ड से रिलेटेड शार्ट कीवर्ड यूज़ करें
  6. Url मे नंबर नहीं यूज़ करना चाहिए – पोस्ट Tittle मे नम्बर यूज़ करना Seo के अनुसार फायदेमंद है लेकिन इसे Url मे इस्तेमाल नही करना चाहिए Url मे सिर्फ वर्ड्स का इस्तेमाल करना चाहिए
क्या करें : https://Successbranch.com/Search-engine-optimization
क्या ना करें : https://Successbranch.com/10- tips- Search-engine-optimization

7. शब्द के बाद हाईफन यूज़ करें : आपने हमेशा यही देखा होगा की Url Blogger का हो या वर्डप्रेस का दोनों मे एक समानता है जिसे बदला नहीं जा सकता यदि आप बदलते है तो आपके साइट रैंकिंग मे काफ़ी परेशानी हो सकती है इसलिए Url मे Words हाईफन वर्ड हाईफन यूज़ करना चाहिए कुछ इस तरह ..

क्या करें : https://Successbranch.com/Search-engine-optimization
क्या ना करें : https://Successbranch.com/Searchengineoptimization

8. Nested sub directories का यूज़ नहीं करें ( page3/page4/ ) इस तरह का : यदि आप पेज पोस्ट मे Nested Sub Direcetories यूज़ करते है तो आपके Url Seo Optimised नहीं होता है और एरर आने लगता है इसलिए Url मे Nested Sub directories यूज़ नहीं करना चाहिए

क्या करें : https://Successbranch.com/Search-engine-optimization
क्या ना करें : https://Successbranch.com/Search/engine/optimization

ये 8 टिप्स है जिसे अपना कर आप अपने ब्लॉग पेज Url को 99.99% optimised कर सकते है और साइट की रैंकिंग इनक्रीस कर सकते है अपने पोस्ट को फर्स्ट पेज पर रैंक करा सकते है

उम्मीद है आपको हमारा ये पोस्ट Url Optimization kaise करें पसंद आया पोस्ट पसंद आए तो अपना कीमती समय देकर फीडबैक जरूर दे .आपको लगे की पोस्ट वास्तव मे उपयोगी है तो इसे अन्य लोगो के साथ सोशल साइट्स पर शेयर जरूर करें

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.