यदि आप भी Covid-19 Vaccine दोनों dose लगवा चुके है और उसका सर्टिफिकेट भी डाउनलोड कर लिया है लेकिन सर्टिफिकेट बड़ा होने की वजह से कही ले जाने मे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, या फिर आप कार्ड कलेक्शन करने के शौकीन है तो फिर इस पोस्ट मे मै आपको एक ऐसा तरीका बता रहा हूँ जिससे आप vaccine certificate को बिल्कुल aadhar card, or Pan card साइज मे और वो भी PVc card मे प्रिंट कर सकते है
Without Using Photoshop, Create Pvc Vaccine Certificate!
वैसे तो Vaccine certificate card बनाना बहुत आसान है लेकिन उन लोगो के लिए जिन्हे photoshop आती है लेकिन जिन्हे नहीं आता वो क्या करेंगे, वैसे लोगो के लिए हमारा ये पोस्ट काफ़ी काम की साबित हो सकती है
मै जो तरीका बता रहा हूँ उसमे आप कुछ Vaccine card Free बना सकते है
अब आप सोच रहे होंगे की मै क्यों कह रहा हूँ की कुछ कार्ड ही फ्री बना सकते है
क्योंकि मै जो तरीका बता रहा हूँ वह वेबसाइट है और वेबसाइट पेड सर्विस प्रोवाइड करता है लेकिन घबराने की बात नहीं आपको जितनी जरुरत है उतनी कार्ड फ्री मे बना सकते है
Vaccine certificate Pvc card कैसे बनाए
- Go to Website – सबसे पहले तो आपको नीचे दिए गए वेबसाइट पर जाना है क्योंकि हम जो तरीका बता रहे है vaccine certificate aadhar जैसा बनाने का, वो online tool द्वारा ही बनता है
- Get Started – साइट पर जाने के बाद get Started पर क्लिक करना है
- Signup using Google Account – उसके बाद एक popup खुलेगा वहां Google account पर क्लिक करें और Google account से लॉगिन करें
- Enter Mobile Number – लॉगिन हो जाने के बाद मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन आता है तो मोबाइल नंबर डाल दे, वैसे आप इस ऑप्शन को कैंसिल भी कर सकते है
- Click on Card – Left side मे Card पर क्लिक करें यहाँ Vaccine option पर क्लिक करें, आपको पांच फ़ाइल एक बार मे अपलोड करने का विकल्प मिलेगा, लेकिन आपको सिर्फ first वाले मे Covid-19 vaccine pdf certificate Upload करना है जो Cowin वेबसाइट से डाउनलोड किया है
- Upload Pdf – उसके बाद Upload button पर क्लिक करे कुछ सेकंड मे अपलोड हो जाएगा उसके बाद इसका डेमो आपको नीचे दिख जाएगा
- Download – सबसे नीचे A4 का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करके pdf download कर लेना है, इसे open करके देख सकते है बिल्कुल pan or aadhar card के shape मे दिखेगा,
- Print – चुकी यहाँ पर आपने सिर्फ Vaccine certificate का PVC Shape बनाया है इसे प्रिंट करने के लिए नजदीकी प्रिंटिंग शॉप पर जाकर pvc Card मे प्रिंट करवा ले
इस तरह आप Vaccine certificate को Aadhar or pan card format मे बनाकर उसका pvc card बनवा सकते है और उसके बाद कही भी इसे ले कर जा सकते है |
Note ; यह याद रखे की ये सिर्फ vaccination certificate है इसलिए इसे किसी सरकारी दस्तावेज ना माने यह इस स्थिति मे वैलिड नहीं होगा, हां जहाँ पर vaccination certificate दिखाना हो वहां यह card दिखा सकते है
frequently Asked Question
क्या यह साइट फ्री मे यह सेवा प्रदान करती है ?
जी हां, यह वेबसाइट शुरुआत मे आपको मुफ्त कार्ड बनाने के लिए 10 पॉइंट्स देता है, प्रत्येक कार्ड बनाने पर 2 पॉइंट्स चार्ज लगता है
फ्री मे कितना कार्ड बना सकते है ?
फ्री मे आप 5 कार्ड बना सकते है उसके बाद इसमें पैसा ऐड करना पड़ेगा, तभी आप ज्यादा कार्ड बना सकते है |
क्या इसमें रिचार्ज भी करना पड़ता है ?
जी हां, इसका फ्री सर्विस खत्म होने के बाद इसमें पैसा ऐड करना पड़ता है |
इसका रिचार्ज कॉस्ट कितना है ?
ये अच्छी बात है इसका रिचार्ज कॉस्ट बहुत बहुत कम है आप इसमें 10 रूपये से लेकर 500 रूपये तक ऐड कर सकते है
इसमें पैसा कैसे ऐड करे ?
ये प्रक्रिया आसान है साइट की डैशबोर्ड मे कार्ड के नीचे wallet का ऑप्शन है उसपर क्लिक करे उसके बाद जितना का रिचार्ज करना है वो अमाउंट सेलेक्ट करे, न्यू पेज पर रिडायरेक्ट होगा जहाँ से Paytm, phonepe, Upi, Debit/Credit card से पेमेंट कर सकते है |
इस साइट से और कौन – कौन से कार्ड बना सकते है ?
इस वेबसाइट के माध्यम से आप 5 तरह के कार्ड बना सकते है जिनका नाम है, Vaccine, E-shram, Aayushman Card, aadhar card etc..
यह साइट इस्तेमाल करने का कोई नुकसान भी है ?
जी, बिलकुल भी नहीं, आप निश्चिंत होकर इस साइट का इस्तेमाल कर सकते है
Conclusion ;
यह एक अच्छी वेबसाइट है और काम की है इसलिए इसके बारे मे मैने आप लोगो को बताया, मुझसे इसके बारे मे बहुत से लोग पूछ भी रहे थे, तो सोचा सभी को एक – एक करके बताने से अच्छा है एक पोस्ट ही इसपर लिख दिया जाये, so ये पोस्ट लिखा, पोस्ट से जुड़ी कोई जानकारी या फिर किसी प्रकार की परेशानी हो तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते है
उम्मीद है आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आया, आपको लगे की ये पोस्ट उपयोगी है तो इसे सोशल साइट्स पर शेयर जरूर करे |