Blog किस टॉपिक पर बनाए 50+ Famous Ideas to Start a New Blog

Blog kis topic per Banaye, Which topic should start on the new blog

ब्लॉगिंग आज के टाइम मे कमाने का जरिया बन चूका है पहले भी था लेकिन पहले की तुलना मे आज कई गुना बढ़ चूका है सभी चाहते है की online paise kamaye और वो सभी सिर्फ एक चीज की ही शुरुआत करते है और वो है blogging

आज के समय मे रोज हज़ारो Blog banaye jate hai Blogging के फिल्ड मे नए लोगो का आना और Success pana ये बताता है की लोग कितने टैलेंटड है लेकिन कुछ लोग ब्लॉगिंग की शुरुआत तो करते है लेकिन वो बहुत जल्दी ब्लॉगिंग छोड़ देते है इस कारण है की उन्होंने अपने ब्लॉग के लिए उचित Topic, Niche नहीं चुना

90% Blogger का कहना है अधिकतर ब्लॉगर सही niche Choose ना कर पाने के कारण Blogging me fail ho jate hai और ब्लॉग्गिंग छोड़ देते है

50+ famous-ideas-start-to-ne-blog
ये भी पढ़े
quize website blogger per kaise banaye
blogger site me free me voice search box kaise lagaye
backlink kaise banaye

अगर ब्लॉगिंग की बात करें तो ये एक Discussion or Informational Provider Site होती है जहाँ पर आप अपनी नॉलेज लोगो के साथ शेयर करके उनकी मदद कर सकते है और Online paisa bhi kama Sakte hai अगर Blogging Se paisa kamane की बात किया जाए तो ऐसे लाखो ब्लॉगर है जो मंथली हमारी और आपकी सोच से कही ज्यादा पैसा blogging ke through कमाते है

इसके लिए वो डिफरेंट – डिफरेंट टॉपिक पर ब्लॉगिंग कर रहे है जिनमे से कुछ ब्लॉगर तो Most popular भी है

अगर आप इंटरनेट पर खुद को और अपने साइट को एक ब्रांड के रूप मे देखना चाहते है तो आपको Best Topic सलेक्ट करना पड़ेगा अधिकतर ब्लॉगर यही आकर गलती कर देते है मतलब की वो सही Topic choose nhi kar pate hai जिसके कारण उन्हें ब्लॉगिंग छोड़नी पड़ती है

इसलिए सही टॉपिक का चुनाव करना सबसे important thing hai Blogging me अगर आप सही Niche का चुनाव करने मे परेशानी का सामना कर रहे है तो फिर हमारा ये पोस्ट आपकी सभी परेशानी को दूर कर देगा

मतलब की इस पोस्ट मे हम बता रहे है Blogging kis topic pr shuru kare Blogging Most popular Top 30 ideas for new Blogger

यहाँ एक बात का ध्यान रखना बहुत जरुरी है और वो है की आप किस टॉपिक मे इंटरेस्ट रखते है अगर आपने ये सलेक्ट कर लिया तो आपको बाद मे ब्लॉग्गिंग छोड़ने की जरुरत ही नहीं पड़ेगा क्योंकि blogging me Success UnSucess यही से शुरू होता होता है

Blogging Kis Niche pr Start kare

1.Beginners guide

अधिकतर ब्लॉगर इसी टॉपिक पर ब्लॉगिंग कर रहे है जिसके कारण इस फील्ड मे जरुरत से कही ज्यादा कॉम्पीटिशन है मतलब की इस Niche पर ब्लॉगिंग शुरू करके आज के टाइम मे Success पाना बहुत मुश्किल है इस Topic पर high कॉम्पीटिशन है लेकिन ये एक Most Popular Niche है

Beginners guide कौन सा टॉपिक है अगर आपका सवाल ये है तो आप इस वेबसाइट को देख सकते है

2. How to ( कैसे करें )

इंटरनेट पर आप जब कुछ इस टाइप का कीवर्ड सर्च करते है ( How to Solve this error ) तो आपको अनेक ब्लॉग मिल जाते है ऐसे टॉपिक हमेशा ही ट्रेंडिंग मे रहते है क्योंकि हमेशा लोग ऐसे कीवर्ड वाले पोस्ट find करते रहते है

how to वाला कीवर्ड ज्यादातर Helping Content मे होता है तो आप भी इस टॉपिक पर साइट बना सकते है हालांकि इस टॉपिक पर भी High Compitation है लेकिन अगर आप अपने Compititor से बेहतर करो तो अवश्य ही सफलता पा सकते है

3. Education

एजुकेशन इस फील्ड मे आप आप आसानी से एडजस्ट कर सकते है और ये एक most पॉपुलर टॉपिक भी है एजुकेशन के अंदर कई Niche है सब्जेक्ट – by – सब्जेक्ट Niche Choose कर सकते है

अगर कमाई की बात करें तो एजुकेशन Niche मे भरपूर मौका है अगर आप एजुकेशन जैसे most popular टॉपिक सलेक्ट करते है तो यकीन मानिये आपको पॉपुलैरिटी और पैसा दोनों मिलता है हालांकि ये Niche तभी सलेक्ट करें जब इसमें लिखने मे आप एक्सपर्ट हो क्योंकि ये ऐसा टॉपिक है जहाँ पर अगर आप थोड़ा भी गलती करोगे तो यूजर आपके साइट पर जाने से बचना चाहेगा

4. Health

स्वास्थ्य के बारे मे आप अच्छी जानकारी रखते है तो फिर आपके लिए एक बेहतरीन Niche साबित हो सकती हैलेकिन कॉम्पीटिशन की बात करें तो Health Topic पर High कॉम्पीटिशन है

5. Politics ( राजनीति )

ये एक ऐसा टॉपिक है जिसपर आप जितना लिखेंगे कम है हालांकि इस टॉपिक पर तभी लिखना आरंभ करें जब इसके बारे मे आप अच्छी तरह से जानते है पॉलिटिक्स की एक खास बात ये है की उसमे जितना आप लिखेंगे लोग पढ़ेंगे ही एक लाइन भी miss नहीं करते

हालांकि इस टॉपिक पर कॉम्पीटिशन medium है पॉलिटिक्स टॉपिक पर आप किसी Party, Leader या फिर किसी भी पॉइंट्स को टारगेट करके ब्लॉग लिख सकते है

6. Recipes

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए Recipesटिप्स एक बेस्ट तरीका है Recipes टॉपिक पर अधिकतर वेबसाइट Ladies चलाती है अगर आप woman है और Recipes के बारे मे अच्छी जानकारी रखती है तो फिर ये एक बेस्ट टॉपिक हो सकता है आपके लिए इसमें कमाई भी अच्छा हो जाता है

7. product Review

जब भी Amazon Flipkart Snapdeal या फिर किसी भी शॉपिंग साइट से कोई लोग कुछ प्रोडक्ट खरीदते है तो वो प्रोडक्ट कैसा है उसका Rating कितना है कितने लोगो ने उसे ख़रीदा है मार्केट मे प्रोडक्ट पॉपुलर है की नहीं ट्रेडिंग मे है की नहीं और भी बहुत से सवाल के जवाब जानने के लिए लोग उस प्रोडक्ट का रिव्यु देखते है

आपको जानकार हैरानी होगा की अधिकतर लोग सिर्फ रिव्यु देख कर प्रोडक्ट खरीदते है

मैंने कई सारे ऐसे ब्लॉग भी देखा है हाल ही मे मैंने एक ब्लॉग देखा उसपर सिर्फ Amazon प्रोडक्ट के रिव्यु थे और उस साइट का आर्टिकल भी फर्स्ट पेज मे रैंक था इसलिए Product Review भी एक बेस्ट Niche हो सकता है Product Review niche मे कॉम्पीटिशन भी medium है इस पर ब्लॉग बनाते है तो आपको सक्सेस पाने के लिए ज्यादा मस्क्कत नहीं करना पड़ेगा

8. Upcoming Event

ये भारत देश है भारत धर्म के लिए जाना जाता है यहाँ पर सभी धर्म के लोग निवास करते है जिस कारण से सभी लोगो को पर्व – त्यौहार ( Event ) हमेशा आता रहता है

अगर आप आने वाले Upcoming event के बारे मे आर्टिकल लिखते है तो बहुत जल्दी रैंक करेगा इसलिए Upcomin Event topic भी बेस्ट हो सकता है

9. Questions Answer

क्वेश्चन आंसर साइट की बात आती है तो आपको लगता है की Quora जैसा, वैसे जरुरी नहीं की Quora जैसा ही बनाये आप simple ब्लॉग बनाकर Question Answer Form बना कर उसपर सवाल जवाब पोस्ट करें

आज के टाइम मे इंटरनेट यूजर की बढ़ती लोकप्रियता के कारण लोग अपने हर परेशानी का हल इंटरनेट पर ही खोजते है और उन्हें अपने परेशानी का हल जल्दी चाहिए होता है ऐसे मे ये टॉपिक बेस्ट है इस टॉपिक पर कॉम्पीटिशन भी low है

10. Interview

अगर आप नए – नए लोगो के बारे मे जानने की इच्छा रखते है तो ये टॉपिक आपके लिए परफेक्ट साबित हो सकता है मतलब की आप पॉपुलर लोगो का इंटरव्यू अपने साइट पर पब्लिश कर सकते है

इसका उदहारण है digitalguruji.com यहाँ पर आप सिर्फ और सिर्फ इंटरव्यू ही पढ़ सकते है साथ ही इसमें आप अनलिमिटेड पैसा भी कमा सकते है

ये भी पढ़े
Backlink kitne parkar se bana sakte hai
classified site se backlink kaise banaye – top 10 classified sites
35 tarika backlink kaise banaye
10+ dofollow backlink website list high da pa

11. Technology

साइंस कितना आगे बढ़ चूका है और रोज नए – नए सॉफ्टवेयर हार्डवेयर many more टेक्नोलॉजी डेवलप किया जा रहा है

लेकिन अफ़सोस इस बारे मे सभी लोगो के पास जानकारी नहीं पहुँचती ऐसे मे आप टेक्नोलॉजी टॉपिक पर ब्लॉग शुरू करके लोगो को नए टेक्नोलॉजी से जुडी जानकारी बता सकते है इसमें भी अनलिमिटेड पैसा आप कमा सकते है हालांकि इस Niche पर High कॉम्पीटिशन का सामना करना पड़ेगा.

12. Travel

लोग किसी भी नए जगह पर जाने से पहले इंटरनेट पर सर्च करते है जगह के बारे मे जानकारी जुटाते है उसके बाद ही लोग उस place पर जाते है

अगर आप भी ट्रैवलिंग का शौक रकते है साथ ही इसके साथ पैसा भी कमाना चाहते है तो ये Niche आपके कर्रिएर के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हो सकता है

इसमें आप नए जगह वहाँ के रीती- रिवाज नए लोगो से मिलेंगे मतलब की इस टॉपिक पर ब्लॉग बनाना बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है

13. Sports

आज के टाइम मे स्पोर्ट्स का हर कोई दिवाना है चाहे वह Hocky, Tenis, या फिर Cricket, Cricket के दिवाने तो आपको हर जगह मिल जायेंगे वो भी बहुत बड़ी संख्या मे

अगर आप सिर्फ स्पोर्ट्स के बारे मे कंटेंट लिखते है तो आप बहुत जल्दी इसमें सफलता पा सकते है ये ऐसा टॉपिक जो हमेशा ट्रेंडिंग पर रहता है अगर आप स्पोर्ट्स के बारे मे अच्छी जानकारी रखते है तो फिर ये Niche आपके लिए परफेक्ट साबित हो सकता है

14. Goverment Job

ये तो फिलहाल उम्मीद से कही ज्यादा ट्रेंडिंग मे चल रहा है जिसे देखिये जॉब वेबसाइट क्रिएट करके पैसा कमा रहा है

अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाने को टार्गेट करके ब्लॉग स्टार्ट कर रहे है तो Goverment job Topic Correct है है हालांकि High कॉम्पीटिशन भी है क्योंकि पहले से ज्यादा वेबसाइट आज Goverment job niche पर Create किया जा चूका है और अभी भी क्रिएट किया जा रहा है अगर आप इसमें एक्सपर्ट है तो जरूर इस टॉपिक पर बना सकते है

15. Fashion

इसका तो हर कोई दिवाना है बदलते समय के साथ इंसान का रहन – सहन पहनावा सभी धीरे – धीरे बदल रहा है

व्यक्ति हमेशा कुछ नया की ख्वाहिश रखने लगा है अगर आप फैशन से जुड़ि जानकारी रखते है तो इस फील्ड मे आप खुद का नाम और पैसा दोनों कमा सकते है

16. Agriculture

हमारा भारत देश क़ृषि प्रधान देश है अगर आप खेती – बारी यानि की क़ृषि के बारे मे अच्छी जानकारी रखते है इस पर भी आप blog शुरू कर सकते है और खेती करने वाले की मदद कर सकते है

17. Astrology

वैसे तो 21वी सदी है लेकिन फिर भी लोग ज्योतिष पर बहुत ज्यादा विश्वास करते है

अगर आप इस विषय पर जानकारी रखते है तो फिर आप इस niche पर खुद का blog बना सकते है इस niche पर कॉम्पीटिशन भी Medium है

हमेशा ही कभी Birthday to कभी marrige, वेलेंटाइन डे तो कभी कुछ ऐसे अनेक event होते रहते है

18. Gift ideas

अगर आप दुसरो की भावनाओ को परखने मे एक्सपर्ट है तो फिर ये टॉपिक आपके लिए बेस्ट हो सकता है किस Event के लिए कौन सा gift जैसे टॉपिक पर पोस्ट लिख सकते है

19. Marketing

पहले मार्केटिंग के लिए ज़्यदातर newspaper और TV का सहारा लिया जाता था आज भी लिया जाता है लेकिन आज के टाइम मे ऑनलाइन बिज़नेस का मार्केटिंग किया जाता है
.
अगर आप मार्केटिंग से जुड़ी जानकारी रखते है तो इस फील्ड मे बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते है

20. LifeStyle

लोग हमेशा ही खुद Smart hansome Beautiful देखना पसंद करते है इसलिए वे हमेशा ही अपने लाइफस्टाइल से अपडेट रहना चाहते है

अगर आप इस टॉपिक के बारे मे जानकारी रखते है तो फिर ये Niche भी आपके लिए परफेक्ट साबित हो सकता है

ये भी पढ़े
kisi bhi photo ka background kais change kare
blogger site ko domin se kaise jode
Heading stylish kaise banaye
lazy load image script for blogger

21. Personality Devlopment

अगर आप इस टॉपिक पर अच्छी जानकारी रखते है तो ये टॉपिक हमेशा ही ट्रेंडिंग मे रहता है और Personality devlopment खुद ही एक मोस्ट पॉपुलर कीवर्ड है जिसे गूगल पर हमेशा ही सर्च किया जाता है

Personality devlopment का मतलब है की एक व्यक्ति मे क्या गुण है उसे स्वयं से परिचित कराना हालांकि इस टॉपिक पर आधा अधूरा ज्ञान से आप सक्सेस नहीं पा सकते.

22. Source News

सोर्स न्यूज़ एक परफेक्ट टॉपिक हो सकता है कहने का मतलब है की इस niche पर आपको पॉपुलर वेबसाइट सर्च इंजन के बारे मे पोस्ट लिख सकते है

खास बात ये है की ऐसे कंटेंट लोग बहुत ज्यादा पसंद करते है जिसके कारण अनलिमिटेड ट्रैफिक ड्राइव कर सकते है अपने साइट पर.

23. Interent

इंटरनेट एक ऐसा दुनिया है जिसके बारे मे जितना जानिए कम है ये कभी ना ख़त्म होने वाला Niche है यहाँ पर करोड़ो – अरबो वेबसाइट है और भी ना जाने क्या – क्या अगर आप इंटरनेट टॉपिक पर ब्लॉग स्टार्ट करते है तो ये आपको हमेशा इंटरनेट की दुनिया से अपडेट तो रखेगा ही आपकी जानकारी पहले से कई गुना बढेगा भी

अगर आप ब्लॉग बनाने के लिए बेस्ट टॉपिक की शुरुआत करना चाह रहे है तो ये Niche आपके के परफेक्ट साबित हो सकता है अगर आप इस टॉपिक पर आधा – अधूरा जानकारी भी रखते है तो भी इस टॉपिक पर blog बनाया जा सकता है

24. Internet Stars

इंटरनेट के कारण लाखो लोगो की जिंदगी बदल चुकी है कहने का मतलब की इंटरनेट का इस्तेमाल करके लोग पॉपुलर बन चुके है

Example के लिए Harsh Agrwal, Amit agrwal, Nail patel Jumedeen khan Rohit mewada ये सब आज के टाइम मे most पॉपुलर है और भी बहुत से है

लोग पॉपुलर लोगो के बारे मे हमेशा जानना चाहते है ऐसे मे आप internet Stars biography लिख सकते है इससे आपके ब्लॉग पर कई गुणा ट्रैफिक प्राप्त कर सकते है

ये Best Niche है

25. Shayari

अभी कुछ समय से शायरी वेबसाइट की संख्या मे काफ़ी इजाफा हुआ है और हो भी रहा है

अगर आप शायरी बहुत ज्यादा लिखते है तो फिर इस लेखन को आप ऐसे जगह इस्तेमाल कर सकते है जहाँ आपका passion भी होगा और पैसा भी

कहने का मतलब इस टॉपिक पर आप ब्लॉग. शुरू कर सकते है लोग ज्यादातर Event वाली शायरी ज्यादा पसंद करते है अगर आप शायरी लिखने मे माहिर है तो फिर आप हर event पर शायरी बना सकते है ऐसे शायरी हमेशा ही लोगो द्वारा पसंद किया जाता है

26. Jokes

लोगो को हसाना बहुत मुश्किल है अगर आप इसमें कामयाब हो जाते है फिर तो समझिये आप पॉपुलर हो ही गए

कहने का मतलब हैँ भले ही लोग आज के टाइम मे जोक्स पढ़ना पसंद नहीं करते लेकिन जोक्स वाले वीडियो देखना जरूर पसंद करते हैँ और वीडियो वाले तो खुद से जोक्स बनाते नहीं वो तो बने बनाये जोक्स पर वीडियो बनाते हैँ इसलिए इस niche पर काम करना आपके लिए जरुरत से ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता हैँ

27. Advice Consult

इस टॉपिक के बारे मे बात किया जाए तो इसमें सक्सेस के बहुत ज्यादा चांस हैँ Busy Shedule के कारण लोग छोटी – से – छोटी बात को लेकर टेंशन मे रहने लगते हैँ जो की स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं हैँ

आप वैसे लोगो को अपने कंटेंट के जरिये प्रोत्साहित कर सकते हैँ

इस टॉपिक पर कॉम्पीटिशन की बात किया जाए तो meduim हैँ फायदे की बात किया जाए तो आप नए – नए लोगो के बारे मे जानेंगे और भी बहुत कुछ हैँ

28. Funny Stories

शार्ट funny स्टोरीज भी ट्रेंडिंग मे चल रहा हैँ और ऐसे टॉपिक रीडर्स को बहुत ज्यादा पसंद भी आता हैँ जिस कारण से Funny Stories वाले साइट जल्दी पॉपुलर हो जाते हैँ

आप Funny Stories topic पर भी blog बनाकर एक ब्लॉगर के रूप मे प्रसिद्धी पा सकते हैँ

29. Motivational Story and Wishes

दूसरे को प्रेरित करना इस टॉपिक पर भी blog शुरू करके अच्छा – खासा नाम और पैसा दोनों कमाया जा सकता हैँ

मुझे इस टॉपिक से रिलेटेड कई सवाल यूजर द्वारा आया उनमे से सबसे अधिक बार पूछा गया सवाल हैँ ” खुद को motivate करने के लिए कौन से साइट हैँ या फिर वीडियो

अगर आप Motivational topic पर साइट बनाते हैँ तो परफेक्ट साबित हो सकता हैँ आपके लिए अगर आप इसमें जानकारी रखते हैँ तो.

30. Virtual Reality

बढ़ते फ़्रॉड के बारे मे लोगो को जागरूक करना लगभग सभी काम आज के टाइम मे डिजिटल हो रहे हैँ डिजिटल काम के साथ डिजिटल धोखा – धरी भी हो रहा हैँ

ऐसे मे आप Virtual Reality Topic पर blog बनाकर लोगो को ऑनलाइन शॉपिंग पेमेंट Work के बारे मे जागरूक कर सकते हैं

और भी बहुत से टॉपिक हैं जिसपर आप नया blog शुरू कर सकते हैं

  1. Relationship
  2. Love Succes tips
  3. Productivity tips
  4. Troubleshooting Guide
  5. Myth Debunking

मतलब टॉपिक की कमी नहीं हैं कमी हैं तो उसे पता करने की New ब्लॉगर Blogging ke bare Me Research nhi karte hai और ब्लॉग बना कर बस ब्लॉगिंग से रिलेटेड पोस्ट लिखने लगते है जिस टॉपिक पर पहले से हज़ारो ब्लॉगर ने आर्टिकल लिखा है और फर्स्ट पेज पर रैंक भी है

और ज़ब वे सक्सेस नहीं होते तो वो ब्लॉग्गिंग को बुरा भला कहने लगते है की ये अच्छा नहीं है इसमें कभी सक्सेस नहीं होंगे etc..

उम्मीद करता हूँ की आज का हमारा ये आर्टिकल Blog kis Topic per Banaye in hindi आपको पसंद आया पोस्ट से रिलेटेड कोई डाउट या रिक्वेस्ट हो तो आप हमें कमेंट के जरिये बता सकते है आप ये भी पोस्ट पढ़े ब्लॉग्गिंग में लोग फ़ैल क्यों होते है इसके मोस्ट पॉपुलर रीज़न ये है

पोस्ट पसंद आए तो फीडबैक जरूर दे और जरा सा भी समय आपके पास हो तो इस पोस्ट को सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करें ताकि और न्यू ब्लॉगर इन सभी टॉपिक के बारे मे जान सके.

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More