नमस्कार ,दोस्तों आज के इस पोस्ट मे हम बता रहे है ,आज के समय मे Bloggings करना चाहिए या नहीं ? खैर ये तो सोचना आपका काम है मै आपको सिर्फ Bloggings से जुड़ी कुछ जानकारी दे रहा हूँ
हर – एक व्यक्ति घर बैठे ही पैसा कमाना चाहता है और वो सभी.यूट्यूब पर ब्लॉग्गिंग से जुड़ी वीडियो देखते है जिसमे बताया गया की घर बैठे bloggings से महीने के लाखो रूपये कैसे कमाए लेकिन Youtubers अपने वीडियो मे ये नहीं बताते की ब्लॉग से महीने मे लाख रूपये कमाने के लिए क्या – क्या कैसे – कैसे पापड़ बेलने पड़ते है तब भी महीने के लाखो नहीं कमा पाते
इसी टॉपिक पर आधारित है हमारा ये पोस्ट जिसमे बता रहा हूँ ब्लॉग्गिंग की वास्तविक सच्चाई ,
Bloggings troublesome
आज के समय मे यूट्यूब और ब्लॉग पर ब्लॉगिंग से रिलेटेड या फिर ब्लॉगिंग के ऊपर पोस्ट और वीडियो की बात करें , कई लाख हो सकते है कहने का मतलब ब्लॉगिंग से रिलेटेड जानकारी यूट्यूब और ब्लॉग पर पूरी तरह से उपलब्ध है इसमें सबसे ज्यादा जानकारी है Free Me Website Banakar Paisa kaise Kamye mahine ke lakho ,इसी को लेकर आज के समय मे नए ब्लॉगर ब्लॉग की शुरुआत कर रहे है
Positive Thinking
नए ब्लॉगर यूट्यूब पर लगभग ब्लॉगर की सकारात्मक वीडियो देख – देख कर सोचते है की इंटरनेट पर वेबसाइट बना कर महीने के लाखो कमाया जा सकता है और वो वेबसाइट बना लेते है लेकिन उन्हें इसके बीच आने वाली परेशानी के बारे मे नहीं मालूम नहीं होता ,क्योंकि ऐसे कोई ब्लॉगर नहीं जो रीडर्स को ये बता सके की bloggings मे परेशानी भी होती है ,क्या – क्या परेशानी होती है रीडर्स भी वीडियो के वसीभुत होकर नया ब्लॉग शुरू कर देते है लेकिन कहते है ना सच्चाई कुछ देर तक दबाया जा सकता है परन्तु हमेशा के लिए नहीं
वही ब्लॉग्गिंग मे भी होता है धीरे – धीरे नए ब्लॉगर जैसे – जैसे ब्लॉगिंग मे कदम बढ़ाते है उन्हें उतने ही परेशानी का सामना करना पड़ता है, ऐसे मे कुछ ब्लॉगर होते है जो कुछ महीने तक bloggings किया फिर ब्लॉग बंद कर देते है क्योंकि उन्हें bloggings मे आने वाली वास्तविक सच्चाई का सामना करना पड़ता है
लेकिन यदि यही बाते उन्हें पहले मालूम होता तो वे bloggings को आसान समझ कर नहीं बनाते बल्कि पूरी तैयारी से ब्लॉग बनाते और उससे वास्तव मे पैसा कमाते लेकिन यहाँ तो हर कोई बस खुद की कमाई का जरिया ढूंढता है बाकि भाड़ मे जाएं , यूट्यूब ,हो या ब्लॉगर सभी यही करते है
यदि नहीं करते है तो आप मेरे कुछ सवालों का जवाब दे सकते है यदि हां तो कमेंट बॉक्स मे जरूर दे
- क्या आज तक किसी ब्लॉगर या Youtuber ने ये कहा की Bloggings कठिन है
- क्या किसी ब्लॉगर या youtuber ने ये बताया की Blogging मे किन – किन परेशानी का सामना करना पड़ता है
नहीं ! किसी ने नहीं कहा क्यों नहीं कहा उसका जवाब नीचे है
- यदि ब्लॉगर ये कहने लगे की Bloggings मे बहुत ज्यादा कॉम्पीटिशन है इसमें आने वाली बहुत से परेशानी है तो उनका खुद का इनकम बंद हो जायेगा क्योंकि लोगो को मालूम हो जायेगा की blogging Se Paisa kamaya तो जा सकता है परन्तु जितना आसान बताया जाता है उतना आसान नहीं ,इससे उनके ब्लॉग पर लोग विजिट करना बंद कर देंगे
- क्या किसी यूट्यूबर ने ये बताया की की फ्री वेबसाइट बनाकर पैसे कमाने से पहले bloggings मे किन – किन समस्या का सामना करना पड़ता है . नहीं बताया क्योंकि यदि वो ये बताने लगे तो उनके लिंक से होस्टिंग ,थीम ,प्लगइन कोई कैसे खरीदेगा ,उनका वीडियो कोई क्यों देखना चाहेगा ,
यूट्यूबर ब्लॉगर से पूछें सवाल ?
लेकिन क्या आपने ( new blogger ) ये पूछना उचित नहीं समझते की यूट्यूबर से की जब ब्लॉग बना कर महीने के लाखो कमाया जा सकता है तो फिर आप ब्लॉग्गिंग क्यों नहीं करते ,और यदि करते है तो इसमें आने वाली परेशानी से अवगत कराए , यदि आप न्यू ब्लॉगर है और ब्लॉग बनाने की सोच रहे है तो उसमे आने वाली समस्या को भी जानना जरुरी है ताकी उसे आप Face कर सके . ये भी पढ़े Blogging Quotes Hindi & English
Compitation
हालांकि आज के समय मे कॉम्पीटिशन हर फील्ड मे है लेकिन ऑनलाइन कमाई के मामले मे खासकर Bloggings मे कई गुना ज्यादा है और तो – और ब्लॉग्गिंग करके कोई जल्दी सफलता हासिल नहीं कर सकता है इसमें कई महीने या फिर 1/2 साल भी लग जाते है तब कही इससे पैसा कमाया जा सकता है
इस पोस्ट मे मै ब्लॉग्गिंग मे होने वाली परेशानी से आप सभी नए ब्लॉगर को अवगत करा रहा हूँ
Blogging me Kya – kya Paresani Hoti hai
- High Compitation
- Writing Skills for new bloggers
- Traffic Issue
- Adsense Jaldi Approvel na hona
- Approve ho jaye to income nhi hona
- Income Hone lage to kab band ho jaye Pata nhi
- Salary Not Fixed
- Adsense kab Account Disable kar de
1.High Compitation : ब्लॉग्गिंग मे Current Time मे बहुत ज्यादा कॉम्पीटिशन है वैसे तो कॉम्पीटिशन हर – फील्ड मे है चाहे वो ऑनलाइन हो या ऑफलाइन लेकिन ऑनलाइन मे सबसे ज्यादा कॉम्पीटिशन ब्लॉगिंग मे ही है लेकिन ये बात कोई भी ब्लॉगर ,या यूट्यूबर किसी newbie ब्लॉगर को नहीं बताते ,लेकिन उन्हें ये बात बताना जरुरी है ताकि वो Blogging मे कदम रखने से पहले इसकी पूरी तैयारी कर सके और ,वास्तव मे blogging से पैसा कमा सके
2. Writing Skills : Newbie ब्लॉगर का ये सबसे बड़ी समस्या है और ये बात कोई भी ब्लॉगर ,यूट्यूबर नहीं बताते ,जिससे New ब्लॉगर ब्लॉग बनाने के बाद Copy – paste शुरू कर देते है जिससे उन्हें कोई फायदा नहीं ,हां इसका उल्टा होता है और कुछ समय बाद blogging छोड़ देते है
3. Traffic : ये ब्लॉगर के लिए सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि उनका पूरा blogging ड्रीम इसी पर निर्भर होता है आज के newibe ब्लॉगर एक और गलती करते है और वो है पहले से जिस टॉपिक पर हज़ारो हिन्दी ब्लॉग है उसी टॉपिक पर ब्लॉग शुरू कर देते है जिससे वो हमेशा ट्रैफिक रोना रोते रहते है उनके ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आता ! अरे भाई ट्रैफिक तो तब आएगा ना जब आप Blogging मे टिके रहेंगे
क्योंकि ब्लॉग शुरू किया और ट्रैफिक आना स्टार्ट हो जाये ऐसा blogging मे न्यू ब्लॉगर के लिए बहुत कठिन है या फिर ये कहुँ की पॉसिबल ही नहीं है लेकिन newbie को क्या मालूम उन्हें तो बस ब्लॉग बना कर लाखो कमाना है इसके लिए उलूल – जुलूल ,कॉपी – पेस्ट शुरू कर देते है और कुछ महीने बाद blogging छोड़ देते है
4. Adsense approve na hona . यदि ट्रैफिक की कमी पूरा हो जाता है उसके बाद शुरू होता है एडसेंस का खेल because ,Newbie को ये मालूम नहीं होता की एडसेंस कैसे एप्रूव्ड कराया जाता है उन्हें तो सिर्फ इतनी जानकारी होती है की Blog Banaye ,Post likhe ,adsense se kamana Shuru kar दे लेकिन इसके बीच के एक भी परेशानी को बताया नहीं जाता ,Newbie पहले एडसेंस के लिए अप्लाई करते है 5-6 बार उन्हें रिजेक्शन का मैसेज मिलता है फिर वो सोशल मीडिया मे pro ब्लॉगर से इसका कारण पूछते है इसी मे कई ऐसे व्यक्ति बैठे है जो newbie को शिकार बनाते है अप्रूवल के चक्कर मे उन्हें पैसे भी गवांने पड़ते है ( Spammer ko deker )
इन सबके बाद उन्हें अप्रूवल शायद मिल भी जाता है अब कुछ दिन तक वो रेगुलर ब्लॉग पर काम करते है
5. Adsense Approved hone ke baad income na Hona : बाकि एडसेंस एप्रूव्ड हो भी गया तो अब कमाई के लाले पड़े है क्योंकि हिन्दी ब्लॉग की Cpc वैसे ही बहुत कम – है ऊपर से ऐसा कंटेंट जो पहले से हज़ारो व्यक्ति ने लिखा है ऐसे मे एडसेंस से बिल्कुल भी कमाई नहीं होती ,लेकिन ये बाते कोई भी ब्लॉगर ,यूट्यूबर Newibe को नहीं बताते.
6. income kab band ho jaye pata nhi : यदि उन सभी समस्या को झेल कर कमाई करना शुरू कर भी दिया तो ये कन्फर्म नहीं है की ये कमाई कब तक जारी रहेगा ,क्योंकि ये एडसेंस है बाबू भईया जो हिन्दी ब्लॉगर को तनिक भी वैल्यू नहीं देता ,बिना किसी warning⚠️के एडसेंस एकाउंट कब डिसेबल कर दे कुछ पता नहीं,ब्लॉगर यूट्यूबर ये भी नहीं बताते उनको लगता है की newibe इससे demotive हो जायेंगे लेकिन दोस्त जो blogging मे आते है उन्हें शुरुआत मे परेशानी का सामना करना पड़ता है
7. Salary fix nhi : सब कुछ सही रहा तो कमाई भी शुरू हो जाता है और सैलरी भी आने लगती है लेकिन ये फिक्स नहीं यदि आपके एकाउंट मे किसी महीने 100 डॉलर भी पुरे नहीं हुए तो उस महीने कोई सैलरी नहीं मिलने वाली ऐसे बहुत से ब्लॉगर है आज के समय मे जो अपने साइट पर एडसेंस यूज़ तो करते है लेकिन महीने की कमाई 50 डॉलर भी नहीं हो पाता.
8. Account Disable : गूगल एडसेंस हिन्दी ब्लॉगर को पिद्दी समझते है जब मर्ज़ी चाहे,बिना किसी कारण के भी एडसेंस एकाउंट डिसेबल कर देते है warning भी नहीं देते जिससे हिन्दी ब्लॉगर को सँभलने का मौका मिले.
Extra Tips मुझे लगता है की हर एक ब्लॉगर जो bloggings मे नए होते है उन्हें इस सच्चाई से भी रूबरू होना जरुरी है क्योंकि उन्हें अच्छा और बुरा दोनों का ज्ञान होना जरुरी है क्योंकि जब तक आप कोई गलती नहीं करते है कुछ नया नहीं सीख पाएंगे इसलिए आप सभी ब्लॉगर ,यूट्यूबर से निवेदन है की newbie blogger को Bloggings मे आने वाली परेशानी से भी रूबरू कराए
ताकी लोग वास्तव मे Bloggings को जान सके की आखिर bloggings है क्या ?
उम्मीद है दोस्तों आपको हमारा पोस्ट Blogging मे होने वाली परेशानी के बारे मे पसंद आया आप blogging मे होने वाली परेशानी से रूबरू हुए यदि आपको लगता है की यहाँ और भी ऐसे कई परेशानी है जिसे new blogger को जानना चाहिए तो अपना सुझाव जल्दी से कमेंट करें ताकी उसे इस पोस्ट मे ऐड किया जा सके
पोस्ट पसंद आए तो अपना कीमती फीडबैक जरूर दे आपको लगे की ये पोस्ट काम की है तो इसे सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करें