ब्लॉग पोस्ट मे Keyword कहाँ यूज़ करें

ब्लॉग पोस्ट में “कीवर्ड” कहां लिखना चाहिए ?

ब्लॉग्गिंग मे सफलता प्राप्त करना है तो कीवर्ड के बारे मे जानना जरुरी है क्योंकि ब्लॉगिंग मे कीवर्ड सबसे महत्वपूर्ण है बिना कीवर्ड के ब्लॉग्गिंग मे सफल होना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है इसलिए कीवर्ड के बारे मे जाननाtl जरुरी है

Keyword क्या होता है ?

General लोगो की भाषा मे : जो आप / हम इंटरनेट पर सर्च करते है उसे कीवर्ड कहते है जैसे की – आपने सर्च किया : Online Shopping कैसे करें, या फिर online Shopping Sites in India, ये कीवर्ड है हमने कीवर्ड क्या है कितने प्रकार के होते है पहले ही बता दिया है आप उन्हें पढ़े, कीवर्ड रिसर्च के बारे मे पूरी डिटेल्स से बताया है

इस पोस्ट मे जानेंगे की Blog Post मे Keyword कहाँ – कहाँ डालना चाहिए

1.Post Tittle

2. Meta Description

3. First Paragraph

4. Heading & Subheading

5. Between paragraph

6. Ending Paragraph

7. ALT and TITLE attributes

8. Permalink/ Url

Post-me-keyword-kaha-dale
Source: Hindime.net

1.First paragraph – जब भी कोई पोस्ट लिखें Long / Short First Paragraph मे Keyword डालना चाहिए वैसे तो Long tail keyword डालना फायदेमंद होता है लेकिन पोस्ट के अनुसार matching कीवर्ड डाले जिससे रीडर्स पोस्ट पढ़ते समय Irritate ना बेवजह कीवर्ड ना डाले 10%

2. Heading & Subheading – पोस्ट बड़ा हो या छोटा उसमे हैडिंग तो जरूर इस्तेमाल करना चाहिए H2, h3, h4, इन सब हैडिंग मे कीवर्ड जरूर यूज़ करना चाहिए

मान लीजिये आपने Blog kaise Banaye पोस्ट लिखा उसमे ब्लॉग से जुड़े कुछ और जानकारी भी जरूर देंगे, जैसे की Blog kis Platform per banaye, Blog Banane ke fayde, आदि जैसे हैडिंग यूज़ करेंगे, इसमें Blog, Kaise, दोनों मोस्ट पॉपुलर कीवर्ड है Kaise हिंदी ब्लॉग का सबसे पॉपुलर कीवर्ड है तो बस आपको इसी तरह से Heading or Subheading मे Keyword Use करना है

3. Between Paragraph – पोस्ट मे कई Paragraph होते है या ये कहे की जितने बड़े पोस्ट होते है उतने ही ज्यादा पैराग्राफ यहाँ ये बिल्कुल भी जरुरी नहीं है की सभी पैराग्राफ मे कीवर्ड डाले, जहाँ आपको लगे, की इस पैराग्राफ, Word line मे कीवर्ड की Required है है वहां कीवर्ड डाले

4. Ending Paragraph – पोस्ट के लास्ट पैराग्राफ मे कीवर्ड डाला जाता है यदि Require हो तो

ये चार पॉइंट्स है कंटेंट मे कीवर्ड डालने डालने का यदि कंटेंट को Seo के अनुसार बनाना चाहते है तो इसको फॉलो करना जरुरी है इसके अलावा भी कई पॉइंट्स है जिसका उल्लेख नीचे है

5. Tittle Tag – जब भी इंटरनेट पर कुछ सर्च करते है तो उसका रिजल्ट लगभग 100 से भी ज्यादा वेबसाइट का आता है जैसे की Search किया Seo Tips इससे Related कई सारे वेबसाइट आ गए उनपर विजिट करके Seo Tips की जानकारी पढ़ सकते है, आपने Search क्या किया था, तो Keyword सर्च किया था गूगल उस कीवर्ड के अनुसार Seo Tips से रिलेटेड जितने वेबसाइट पर आर्टिकल थे उन सभी का लिस्ट दिखाया

मतलब की पोस्ट Tittle मे Keyword Use करना है

6. Meta Description – पोस्ट रैंकिंग के कई फैक्टर होते है उनमें से एक है पोस्ट मेटा डिस्क्रिप्शन, आप जब भी इंटरनेट पर किसी कीवर्ड को सर्च करते है और उससे रिलेटेड कीवर्ड आ जाते है साथ ही पोस्ट से रिलेटेड कुछ words भी दिखते है मेटा डिस्क्रिप्शन है मेटा डिस्क्रिप्शन मे कीवर्ड इस्तेमाल करना जरुरी है

7. Url / Permalink – ब्लॉग पोस्ट के Url मे भी कीवर्ड इस्तेमाल करना चाहिए ये भी Seo का एक महत्वपूर्ण रैंकिंग फैक्टर है

8. Image Alt, and File Name – जब भी पोस्ट लिखते है तो उसमे 2- 3 इमेज तो जरूर इस्तेमाल करते है क्या – कभी उस इमेज का नाम देखा है शायद नही ? Image Rename करके Proper नाम डाले, और Alt Tag मे Keyword use करें इससे Image Rank होता है जिससे ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ता है रैंकिंग इनक्रीस होती है बैकलिंक भी कभी – कभी मिल जाता है इसलिए Image Optimization बहुत जरुरी है

ये सभी Post मे कीवर्ड डालने का सबसे बेहतरीन जगह है क्योंकि Keyword Correct placement से ही पोस्ट रैंकिंग इनक्रीस होगा

उम्मीद है आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आया पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल हो तो कमेंट के जरिए बता सकते है आपको लगे की ये पोस्ट वास्तव मे उपयोगी है तो इसे सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करें |

Share on:

My Name is manish i am the founder of this successbranch blog. the main objective this blog is to promote hindi in the world . for this, i share all kinds of information here in hindi Learn More

1 thought on “ब्लॉग पोस्ट मे Keyword कहाँ यूज़ करें”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.