यदि आपका यूट्यूब चैनल है उसपर उपलब्ध वीडियो भी अच्छे है फिर भी व्यूज नहीं आ रहे है तो आप Youtube video मे सही Thumbnail ऐड करना जरुरी है अच्छे Thumbnail की जी हां आपने यूट्यूब पर देखा होगा जो यूट्यूबर प्रोफेसनल होते है उनकी वीडियो का Thumbanil, वो इतने अट्रैक्टिव होते है की व्यूजर देखते है उस वीडियो को देखना चालू कर देते है
लेकिन बहुत से नये यूट्यूबर को तो यही नहीं मालूम की Thumbnail Video मे लगाया कैसे जाता है जिन्हे नहीं मालूम की यूट्यूब वीडियो के शुरुआत मे फोटो कैसे लगाया जाता है उनके लिए ये पोस्ट काफ़ी helpful साबित होगा और उनके Youtube Channel के लिए भी क्योंकि जितना अट्रैक्टिव Youtube Video का thumbnail होगा उतने ही व्यूजर बढ़ेंगे और सब्सक्राइबर भी बढ़ेंगे
इसलिए लिए जरुरी है की Youtube Video मे आकर्षक फोटो लगाया जाए Youtube video मे फोटो लगाने के कई सारे फायदे भी है
- वीडियो अट्रैक्टिव दिखेगा
- वीडियो प्रोफेसनल लगेगा
- यदि वीडियो प्रोफेसनल लगे और उसका Thumbnail अट्रैक्टिव तो व्यूज तो बढ़ेंगे ही क्योंकि ज्यादा – से – ज्यादा लोग आपके वीडियो को देखेंगे
- सब्सक्राइबर भी बढ़ेंगे
- यदि आपका Youtube Channel नया है तो जल्दी से Watch time और Subscribers कम्पलीट होगा जिससे Monetization On हो जाएगा
आदि… ऐसे बहुत से फायदे है यूट्यूब वीडियो के शुरुआत मे फोटो लगाने का यानी की Thumbnail लगाने से तो चलिए जानते है की कैसे आप यूट्यूब वीडियो मे खुद से बनाए हुए या फिर डाउनलोड किया हुआ फोटो Youtube video मे ऐड करें / Upload करें
Youtube Video मे Thumbnail Kaise add kare
Note : यदि आप स्मार्टफोन से वीडियो मे Thumbnail लगाना चाहते है तो इसके लिए आपका मोबाइल नम्बर यूट्यूब से वेरीफाई होना चाहिए यदि नहीं है तो आप यहाँ बताए गए तरीका ही फॉलो करें इसमें किसी प्रकार की वेरिफिकेशन की प्रक्रिया की जरुरत नहीं |
सबसे पहले तो आप वीडियो बना ले जिसे आप यूट्यूब पर अपलोड करना चाहते है यदि बना हुआ है तो बढ़िया आप आगे की प्रोसेस फ़ॉलो करें
Step.1 वीडियो बन जाने के बाद आप एक बढ़िया Youtube Video से रिलेटेड फोटो बनाए जिसे वीडियो के शुरुआत मे डालना चाहते है फोटो बनाने के लिए आप Picsart, Canava, Pixlar photo editor app इस्तेमाल कर सकते है
Step. 2 फोटो बन जाने के बाद यूट्यूब Open करें जिस Channel पर वीडियो अपलोड करना है उसे सेलेक्ट करे
Step. 3 यहाँ Video Upload वाले आइकॉन पर tap करें Video Upload करें वीडियो अपलोड हो जाने के बाद नीचे Thumbnail पर क्लिक करें
Setp. 4 यहाँ आप उस फोटो को सेलेक्ट करें जिसे आपने यूट्यूब वीडियो मे ऐड करने के लिए बनाया था सेलेक्ट करते ही फोटो अपलोड हो जाएगा
बस, Thumbnail ऐड करने के लिए इतना ही करना है Thumbnail ऐड करने के बाद आप आगे की प्रोसेस को कर सकते है जैसे की Video Tittle, Video Tag, आदि और फिर सब कम्पलीट हो जाने के बाद वीडियो को पब्लिश कर दे
आप देख सकते है आपके यूट्यूब वीडियो के शुरुआत मे आपने जो फोटो लगाया था वही Show हो रहा होगा
इस तरह से आप सभी वीडियो के शुरुआत मे अट्रैक्टिव Thumbnail लगा सकते है और अपने चैनल पर अनलिमिटेड व्यूज daily के प्राप्त कर सकते है
इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल हो तो आप हमें बताये ताकि उसे हम हल करने की कोशिश करें
पोस्ट पसंद आए तो इसे बाकि लोगो के साथ भी साझा करें जिससे उनकी भी इस तरह की खोज पूरी ही sake