One Nation One Ration card हो जाने से वैसे लोगो को बहुत फायदा हुआ है जो कभी – इस राज्य तो कभी दूसरे राज्य मे आते – जाते रहते है उनके लिए भारत सरकार द्वारा एक ऐप लंच किया गया है जिसकी मदद से वो लोग किसी भी राज्य मे राशन ले सकते है राशन लेने के लिए उन्हें डीलर से संपर्क करना पड़ता है वही इस ऐप के जरिए राशन कहाँ वितरण होता है उसका पता भी बड़ी ही आसानी से लगा सकते है
इसके अलावा इस ऐप के जरिए ये भी पता लगाया जा सकता है की Ration Card मे आधार लिंक है या नहीं, और और भी कई सारे फीचर्स है इस ऐप मे आम नागरिको के लिए ये ऐप बहुत ही अच्छा विकल्प है इसके सभी फीचर्स के बारे मे नीचे बताया गया है
Mera Ration App
जी हां हाल ही मे लंच किया गया ये एप्लीकेशन का नाम Mera Ration है जो google playstore पर उपलब्ध है और इसे easily इनस्टॉल किया जा सकता है
Read also ; मतदाता सूची मे नाम है या नहीं कैसे चेक करें
Mera Ration Features
#1. Registration
जो व्यक्ति प्रवासी है वो अपने राशन कार्ड को यहाँ से One Nation One Ration card के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकता है ताकि पूरी भारत मे वही कही से भी राशन सामग्री उठा सके इसके लिए आधार कार्ड डाल कर जो फैमिली प्रवासी है उनका चयन करना होगा फिर उसे माइग्रेट करना होगा !
#2. Know Your Entitlement
यहाँ से आप राशन की सामग्री का रेट मालूम कर सकते है आपको किस रेट पर सामान मिलता है ! लाभ की जानकारी प्राप्त करने के लिए Ration Card Number या फिर Ration card se linked Family के किसी भी मेंबर का आधार कार्ड नंबर से मिलने वाले अनाज का दाम मालूम कर सकते है
Read also ; मतदाता सूची मे नाम जोड़ने के लिए खुद से आवेदन कैसे करें
#3. Nearby Ration Shop
Nearby Ration shop पर क्लिक करके नजदीकी राशन वितरक का पता लगा सकते है इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन का लोकेशन फीचर्स ऑन करना होता है
#4. ONORC State
one nation one Ration card भारत के कुछ राज्य के लिए लागु नहीं है मतलब की कुछ ऐसे राज्य है जहाँ पर प्रवासी अपना राशन नहीं ले सकते ONORC के जरिये वैसे राज्य का पता लगा सकते है
#5. My Transaction
इसके जरिये आप आपको मिले हर महीने राशन का विवरण देख सकते है 6 महीने तक का विवरण उपलब्ध होता है |
#6. Eligibility
आप one nation one ration card लेने के पात्र है या नहीं यहाँ से चेक किया जा सकता है चेक करने के लिए राशन कार्ड या फिर फॅमिली मेंबर्स का आधार कार्ड इस्तेमाल कर सकते है
#7. aadhar Seeding
अभी Pos Machine के जरिए सबको राशन मिलता है ऐसे मे ये जरुरी है की राशन कार्ड से आधार कार्ड लिंक हो aadhar sedding के जरिए ये चेक किया जा सकता है इसके लिए आधार नम्बर या फिर राशन कार्ड नंबर का इस्तेमाल कर सकते है
#8. Feedback
आप राशन कार्डधारी है तो अपना फीडबैक भी भेज सकते है इसके लिए फीडबैक का इस्तेमाल कर सकते है
#9. Login
यदि आप सामग्री वितरक दाता है तो इस ऐप के जरिए लॉगिन करके देख अपना डाटा देख सकते है
#10. Fps Feedback
इन सबके अलावा Fps के खिलाफ शिकायत भी कर सकते है या फिर अपनी प्रतिक्रिया भी दे सकते है !
कुल मिलाकर कहे तो ये ऐप प्रवासी लोगो के लिए महत्वपूर्ण है और उन्हें ये अपने स्मार्टफोन मे इनस्टॉल करना चाहिए इसके अलावा यदि किसी को Ration Card नंबर नहीं मालूम तो वे सिर्फ आधार कार्ड नम्बर के जरिए अपने राशन कार्ड की पूरी डिटेल्स देख सकते है
ये ऐप भारत के सभी राज्यों के लिए है इसे प्लेस्टोर से आसानी से इनस्टॉल किया जा सकता है ऐप इनस्टॉल करने के लिए Playtsore मे Mera ration type करके सर्च करना है फिर उसे इनस्टॉल कर लेना है
Without Registration
Read also ; Pvc aadhar card क्या है कैसे बनवाए
सबसे अच्छी बात ये है की इसका इस्तेमाल करने के लिए किसी भी प्रकार के रजिस्ट्रेशन की जरुरत नहीं without registration के इसका इस्तेमाल किया जा सकता है मोबाइल नंबर, otp etc… की कोई जरुरत नहीं
इस्तेमाल कैसे करें
वैसे तो सभी प्रक्रिया मैंने ऊपर बता ही दिया है इसलिए किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी फिर भी इसका इस्तेमाल करने का Simple process है App install करें > उसे open करें > Phone location on करें > Aadhar number / Ration card number का इस्तेमाल करें बाकि फीचर्स के लिए
बस इसका इस्तेमाल करने का proccess यही है
आपके पास mera Ration से Related किसी भी प्रकार के सवाल हो तो हमसे पूछ सकते है ऐसी ही उपयोगी जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग की सदस्य्ता ग्रहण करें
उम्मीद है आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आया आपको लगे की ये पोस्ट आपके लिए उपयोगी है तो इसे सोशल साइट्स पर जरूर साझा करें
Really Impressive Information.
Thank You,Stay Connected with us.
बहुत अच्छी जानकारी दिए है भाई आपने धन्यवाद
@Gulshan kumar आप Successbranch से जुड़े रहे और अपना कीमती फीडबैक देते रहे !